जब आप आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली जैसे अनवांटेड 72 या आइ-पिल लेते हैं, तो आपका मासिक धर्म या पीरियड्स जल्दी या देरी से हो सकते है। यह आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली का एक सामान्य दुष्प्रभाव है। ज्यादातर महिलाओं के लिए, पीरियड्स आमतौर पर उनके नियमित समय के आसपास शुरू हो जाने चाहिए। अगर आइपिल लेने के तीन सप्ताह बाद आपके पीरियड्स में देरी हो रही है, तो आपको घर पे एक प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए।
आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियां हर जगह आसानी से उपलब्ध होती हैं। यदि सही तरह से इस्तेमाल की जाए तो इनका प्रयोग बिल्कुल सुरक्षित है। इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इन गोलियों के अत्यधिक इस्तेमाल से आप अपने शरीर को जोखिम में डालेंगीI इन्हे लेने से पहले इन तथ्यों पर ज़रूर गौर कर लें जिससे आपको आगे कोई चलकर परेशानी ना हो-
- आपातकालीन गर्भनिरोधक का इस्तेमाल गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाना चाहिए, इसका खातमा करने के लिए नहींइन गोलियों से अंडो के निषेचन और गर्भाशय में उसके आरोपण में विलम्ब होता हैI यह गर्भपात की विधि नहीं हैI यह तभी मददगार सिद्ध होंगी जब इन्हे 72 घंटों के भीतर लिया जायेI
- यह गर्भनिरोधन के लिए योग्य तरीका नहीं हैइन गोलियों का इस्तेमाल केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही किया जाना चाहिएI बेहतर तो यही होगा कि आप हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करेंI आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली का इस्तेमाल तभी करें यदि आपका कंडोम सेक्स के दौरान टूट जाएI इसे नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करें क्यूंकि ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता हैI
- असुरक्षित सेक्स के 72 घंटों के भीतर इन्हें लेना चाहिएअगर आप चाहते हैं कि यह गोलियां गर्भावस्था की रोकथाम के लिए सुचारु रूप से अपना काम तो यह ज़रूरी है कि असुरक्षित यौन संबंध के 72 घंटों के भीतर आप इन्हें ले लेंI वैसे तो 120 घंटों तक भी इन्हें लिया जा सकता है लेकिन हम इसे तुरंत बाद लेने की सलाह देते हैं क्यूंकि जितनी जल्दी हो, उतना ही अच्छा होगा।
- यह यौन संचारित संक्रमण से बचाव के लिए नहीं हैजैसा कि पहले भी कहा गया है, यह गोलियां केवल अनियोजित गर्भधारण को रोकने में मदद करती हैंI यह यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) या एचआईवी से आपकी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं हैI अगर आपने असुरक्षित यौन संबंध कर लिया है तो आपको एसटीआई का खतरा भी हो सकता है इसलिए ज़रूरी है कि आप जल्द से जल्द इसकी जांच करवाएंI
- यह पहले से गर्भवती महिलाओं पर कारगर नहीं हैंयदि आप पहले से ही गर्भवती हैं और इसे समाप्त करने या गर्भावस्था से बचने के लिए गोली का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो इसका मतलब किसी ने आपको गलत सलाह दी हैI हालांकि, गर्भावस्था के दौरान इस गोली को लेने से आपके भ्रूण को कोई नुकसान नहीं पहुंचताI
- इनसे एक महिला के शरीर पर दुष्प्रभाव भी हो सकते हैंइन गोलियों को खाने के बाद सामान्य साइड इफेक्ट्स जैसे मतली, उल्टी, सिरदर्द, थकान, स्तन कोमलता और पेट में दर्द और ऐंठन हो सकती हैI इनका लगातार उपयोग आपके मासिक धर्म चक्र को परेशान और बाधित कर सकता है।
- यह आसानी से उपलब्ध हैंयह गोलियां जिन्हे ईसीपी भी कहा जाता है, आपकी नियमित दवा की दुकानों में काउंटर पर आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें नुस्खे के बिना भी खरीदा जा सकता हैI
- यह 100% प्रभावी नहीं होती हैंयदि आपको गोली लेने के तीन सप्ताह के बाद भी पीरियड्स नहीं आये हैं तो आपको अपनी गर्भावस्था की जांच करवा लेनी चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आप गर्भवती नहीं हैI ये गोलियां हमेशा सुरक्षित नहीं होती हैं और आप इन्हें लेने के बाद भी गर्भवती हो सकती हैं।
- अधिक वजनी महिलाओं में प्रभावहीनताअध्ययनों से पता चला है कि इन दवाओं की प्रभावशीलता अधिक वजन वाली महिलाओं में काफ़ी कम होती है जिससे सफलता दर पर फ़र्क़ पड़ता हैI हालांकि, इस दावे पर शोध जारी है और संभावना है कि खुराक में वृद्धि करने से यह बेहतर काम करेंगीI
- ईसीपी का इस्तेमाल वो माताएं भी कर सकती हैं जो अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं यदि आपको अभी-अभी संतान प्राप्ति हुई है और आप ईसीपी के उपयोग के बारे में चिंतित हैं, तो आपको बता दें कि ना तो इनसे स्तन के दूध की गुणवत्ता पर कोई खराब असर पड़ता है और ना ही यह नवजात शिशु पर कोई नकारात्मक प्रभाव डालती हैंIअंततः ईसीपी का उपयोग एक आपातकालीन उपाय है लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी अवांछित गर्भावस्था के बाद के बाद किसी भी प्रकार की जटिलता ना उत्पन्न हो तो एक बार डॉक्टर से परामर्श ज़रूर करेंI
तस्वीर में मौजूद व्यक्ति एक मॉडल है। यह लेख पहली बार 16 मई, 2017 को प्रकाशित हुआ था।
क्या आपके पास इनके बारे में कुछ और तथ्य हैं और मिथक हैं? नीचे टिप्पणी करें या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI यदि आपके पास कोई सवाल है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI