कॉन्डम रबर का बना एक खोल होता है जो पेनिस के ऊपर फिट हो जाता है और स्पर्म को वेजाइना में जाने से रोकता है। यह बहुत ही पतला, लचीला और ट्यूब के आकार का होता है जिसका एक सिरा बंद होता है जहाँ स्पर्म जमा हो जाता है।
कॉन्डम अलग अलग आकार और स्टाइल में उपलब्ध है।
यह लेटेक्स, पॉलयूरेथेन और लैंबस्किन से भी बनाया जाता है। यह लुब्रिकेटेड और अनलुब्रिकेटेड दोनों ही तरह का होता है। यह हर जगह मिलने वाला, नॉन हॉर्मोनल और सस्ता होता है तथा इससे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों और संक्रमणों से भी बचाव होता है (एसटीआई/एसटीडी)
पुरुष कॉन्डम कैसे पहने
- सावधानी से कॉन्डम के पैकेट को फाड़ें
- उसके अगले सिरे को दबाएं (जिससे निप्पल जैसे आकार वाले स्थान की हवा बाहर निकल जाए)
- कॉन्डम को लिंग मुंड पर रखकर पूरे लिंग पर पहन लें (जहाँ लिंग शरीर से मिलता है)
अधिक जानकारी के लिए पुरुष कॉन्डम पहनना भाग देखें।
सुरक्षा उपाय
- आम तौर पर कॉन्डम के पैकेट पर निर्देष लिखे होते हैं कि इन्हें कैसे पहना जाए। यदि आपको ठीक से पता नहीं है तो उन्हें ध्यान से पढ़ें।
- एक कॉन्डम का प्रयोग केवल एक ही बार करें।
- हर कॉन्डम के पैकेट पर उसके सुरक्षित प्रयोग की मियाद (एक्सपायरी डेट) लिखी होती है। निश्चित कर लें कि कॉन्डम के सुरक्षित प्रयोग की मियाद खत्म नहीं हुई है।
- महिला की योनि में अपने लिंग का स्पर्श करने से पहले कॉन्डम पहन लें। वीर्यपात से पहले आपके लिंग से निकलने वाला द्रव यौनसंचारित रोग फैला सकता है। और हो सकता है वीर्यपात से पहले भी लिंग जब उत्तेजना में हो, तो वीर्य की कुछ बूंदें बाहर आ सकती हैं, इसे अंग्रेजी में प्री-कम कहा जाता है जो आपकी साथी को गर्भवती कर सकते हैं।
- यदि कॉन्डम चिटक रहा हो या कड़ा हो गया हो तो उसे फेंक दें, दूसरे कॉन्डम का प्रयोग करें, क्योंकि चिटकने वाले या कड़े हो गए कॉन्डम के सेक्स के दौरान फटने या फिसलने की अधिक संभावना होती है।
- यदि आपको अतिरिक्त चिकनाई की ज़रूरत हो तो जल आधारित चिकनाई युक्त पदार्थ का प्रयोग करें। थूक भी अच्छा काम कर सकते हैं। तेल आधारित चिकनाईयुक्त पदार्थ का प्रयोग न करें, क्योंकि उनसे लेटेक्स से बने कॉन्डम को नुकसान पहुंच सकता है। कॉन्डम की देखभाल कैसे करें? शीर्षक के अंतर्गत कॉन्डम के लिए सुरक्षित और असुरक्षित चिकनाईयुक्त पदार्थ की सूची देखें।
कॉन्डम को उतारना
- अपनी आम स्थिति में आने से पहले लिंग को बाहर निकाल लें
- निकालते समय कॉन्डम को नीचे से पकड़ें रहें जिससे वीर्य बाहर न छलक सके
- कॉन्डम को टिशू में लपेटकर कूड़ेदान में डाल दें। यदि आप चाहें तो वीर्य को बाहर निकलने से बचाने के लिए उसके सिरे पर गांठ बांध दें। कॉन्डम को टॉयलेट में न डालें। कॉन्डम को सुरक्षित तरीके से डिस्पोस या फेंकने के बारे में यह आर्टिकल पड़ें ।
कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।