Love Matters India

मैं अकेली नहीं हूँ - क्या दोगे मेरा साथ?

Submitted by Love Matters India on मंगल, 09/18/2018 - 10:04 पूर्वान्ह
सेक्स और रिश्तों पर खुलकर बातें करने वाला भारत का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लव मैटर्स इंडिया भारत में गर्भपात से जुड़े कलंक को खत्म कर लोगों को सुरक्षित गर्भपात के लिए प्रेरित करने की ओर लक्षित हैI इसे सफल बनाने के लिए हमने एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम है #IAmNotAlone - क्या दोगे मेरा साथ?

भारत में आज भी गर्भपात एक कलंक माना जाता है और व्यक्तिगत, संस्थागत और संरचनात्मक जैसे विभिन्न स्तरों पर अक्सर लोग इसे शर्मिंदगी और बदनामी से जोड़ते हैं और इस पर चुप्पी साधे रहते हैं। इससे ज्यादातर महिलाएं सुरक्षित तरीके से गर्भपात नहीं करा पाती हैंI यही कारण है कि वे स्थानीय क्लिनिक और अनुभवहीन डॉक्टरों से अपनी जान को जोखिम में डालकर गर्भपात कराने के लिए मजबूर हो जाती हैंI

झिझक और शर्म के कारण वे महिलाएं भी इस मुद्दे पर बात नहीं कर पाती हैं जो गर्भपात करा चुकी हैं और गर्भपात से जुड़े उनके अनुभवों को बाकी महिलाएं सुनने से वंचित रह जाती हैंI बस यह चुप रहने और गर्भपात को कलंक समझने का चक्कर यूँही मज़बूत होता रहता है और घूमता रहता हैI

Love Matters India

लेकिन अब समय आ गया है कि इसके खिलाफ आवाज़ उठायी जायेI इस साल 28 सितंबर को सुरक्षित और वैध गर्भपात के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता दी गई है। इस अवसर पर लव मैटर्स इंडिया अपना अभियान  #IAmNotAlone -क्या दोगे मेरा साथ शुरू करने जा रहा है

इस अवसर पर हम ऐसी महिलाओं और उनके जीवन से जुड़े लोगों जैसे उनके पार्टनर, परिवार, दोस्त, सहकर्मी, और डॉक्टर को आमंत्रित करेंगे जो इस मंच पर अपने अनुभव साझा करेंगे और बताएंगे कि उन्होंने कैसे एक महिला को गर्भपात कराने और अपने शरीर, स्वास्थ्य और जीवन के बारे में निर्णय लेने के अधिकारों के बारे में और जागरूक बनाने में मदद की।

यह अभियान गर्भपात के मुद्दे पर सामूहिक रूप से समाज की चुप्पी को तोड़ने और महिलाओं को गर्भपात कराने में लोगों को सहयोग करने और इसे बदनामी से जोड़कर ना देखने के लिए शुरू किया गया है।

लव मैटर्स इंडिया द्वारा आयोजित इस अभियान में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों के बारे में और जानने के लिए हमसे जुड़ें।

  • सामाजिक नियमों के खिलाफ लव मैटर्स इंडिया की वीआर फिल्म की लांचिंग और स्क्रीनिंग- आई एम नॉट अलोन /मैं अकेली नहीं हूं’ –

 स्थान: एंटी सोशल - हौज ख़ास, 27 सितंबर,शाम पांच बजे।

  • फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले सुरक्षित और कानूनी गर्भपात विषय पर पैनल चर्चा।

आयोजन स्थल : एंटी सोशल - हौज खास,27 सितंबर, 2018

  • गर्भपात कराने वाली महिलाओं के समर्थन में विभिन्न दृष्टिकोणों से तीन लघु फिल्म दिखायी जाएंगी ।

तो क्या दोगे मेरा साथ? झिझक छोड़कर हमसे जुड़िए। अधिक जानकारी के लिए हमारा फेसबुक इवेंट पेज देखें

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आपके मन में इस मुद्दे से जुड़ा कोई सवाल है? नीचे टिप्पणी करके या हमारे फेसबुक पेज के ज़रिये लव मैटर्स से जुड़ सकते हैंI यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।