Abortion in the Philippines
Shutterstock/Lewis Tse Pui Lung

चार बजे के बाद कॉल करना, अभी मेरी सेक्रेटरी सुन रही है...

द्वारा Sarah अक्टूबर 1, 09:02 बजे
जब अमांडा गर्भपात के लिए डॉक्टर के पास गईं तो उसने साफ़ मना कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि फिलीपींस में गर्भपात पर प्रतिबंध है। लेकिन अमांडा को डॉक्टर ने जो पर्चा थमाया उस पर लिखा था- 4 बजे के बाद मुझे फोन करना। लव मैटर्स आज आपके लिए फिलीपींस की एक ऐसी कहानी लाया है जहां डॉक्टर अपनी जान को ज़ोखिम में डालकर महिलाओं का सुरक्षित गर्भपात करते हैं।

कड़वी सच्चाई

अमांडा एक अकेली मां हैं, जब उन्हें पता चला कि वो दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं तो उन्हें झटका लगा। एक मिनट के लिए उन्होंने सोचा कि उनके बेटे को एक बहन या भाई मिल जाएगा लेकिन वो सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकती थीं। अमांडा इतना पैसा नहीं कमा पाती थीं कि वो दो बच्चों की अच्छी परवरिश कर पाएं।

रैपलर वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने गर्भपात कराने का फ़ैसला तो कर लिया था लेकिन यह मेरे लिए कतई आसान नहीं थाI खैर जब मैंने निर्णय ले ही लिया था तो मुझे एक विश्वसनीय गर्भपात विशेषज्ञ भी ढूंढना थाI जी हां, गर्भपात करने वाला, क्योंकि फिलिपींस में डॉक्टर गर्भपात नहीं करते।

अमांडा विकल्पों की तलाश करने लगीं। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों, आसपास के क्लिनिकों और गूगल की मदद लीI

अंततः एक दोस्त के बताने पर वह एक डॉक्टर के पास पहुंची। उन्होंने अपने बेटे को स्कूल छोड़ा और काफी उत्साह के साथ डॉक्टर के पास मदद के लिए गयीं। जैसे ही वह क्लिनिक में पहुंची, वहां लंबी लाइन लगी थी। वो धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतज़ार करने लगीI

मेरी सेक्रेटरी सुन रही है

अप्वाइंटमेंट के दौरान डॉक्टर ने अमांडा को बताया कि वह उसकी कोई मदद नहीं कर सकती। फिलीपींस में गर्भपात करना अवैध था। लेकिन जैसे ही उसने अमांडा को नुक्सा पकड़ाया, तो अमांडा को एहसास हुआ कि उसके साथ कागज़ का एक टुकड़ा भी थाI उस पर लिखा था "इस नंबर पर 4 बजे के बाद मुझे कॉल करना, अभी मेरी सेक्रेटरी सुन रही है।"

अमांडा मन में उम्मीद की किरण लिए क्लिनिक से बाहर आ गयी।

घर आने के बाद वह चार बजने का बेसब्री से इंतज़ार करने लगीं। घड़ी के अलावा उनका किसी भी चीज़ पर ध्यान नहीं था। वो सोच रही थीं, क्या डॉक्टर गर्भपात करके उनकी मदद करने जा रही है।

चार बजते ही उन्होंने नंबर डायल किया। डॉक्टर ने उन्हें अंडरग्राउंड डॉक्टरों के गुप्त नेटवर्क के कुछ नंबर दिए जो देश भर में गर्भपात करते थेI

आधी रात की मदद

उस नंबर से अमांडा एक महिला से जुड़ी थी जो उस नेटवर्क की सेक्रेटरी थी। उसने अमांडा को एक ईमेल भेजा जिसमें उनकी मेडिकल हिस्ट्री सहित अन्य विवरण के बारे में विस्तार से पूछा गया था। अमांडा ने पहले पूरा विवरण देने में संकोच किया लेकिन उनके पास कोई और विकल्प नहीं था। मेल ने उनसे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सहित अन्य टेस्ट रिपोर्ट मांगी गयी थी।

जब उन्होंने अपने सभी विवरण भेज दिए तब गर्भपात के लिए एक तारीख तय की गई। उन्हें एक होटल (जो एक अस्पताल के पास था) में बुलाया गया और कहा गया कि डॉक्टर आधी रात के बाद नर्स के साथ उनसे मिलने आएंगे।

डॉक्टर ने सर्जिकल गर्भपात किया और गर्भपात के बाद अमांडा की उचित देखभाल की गई। वह तीन दिनों तक होटल में रही और डॉक्टर हर दिन उन्हें देखने आते थे। अमांडा से कहा गया कि गर्भपात के बाद जब तक पहला पीरियड ना आ जाए तब तक वह डॉक्टर से टेक्स्ट मैसेज द्वारा संपर्क में रहें।

डॉक्टरों का अंडरग्रुप समूह उन महिलाओं को गर्भपात की गोलियां और विस्तृत निर्देश भी भेजता है जो घर पर शुरूआती हफ्तों में गर्भपात कराना चाहती हैं। 

डॉक्टरों का यह नेटवर्क 2008 में देश में महिलाओं का सुरक्षित और पेशेवर तरीके से गर्भपात कराने के उद्देश्य से एकजुट हुआ था, जहां गर्भपात करने से बहुत गंभीर जोखिम पैदा हो सकता है। वे गर्भपात के लिए शुल्क लेते हैं लेकिन अपने जीवन को ज़ोखिम में डालकर वे गुप्त रुप से गर्भपात करते हैं। 

गर्भपात का गुप्त नेटवर्क

2012 में देश में 600,000 से अधिक अवैध और असुरक्षित गर्भपात होने का अनुमान है। द गार्जियन के एक लेख के अनुसार कई महिलाएं गर्भपात करने के लिए अपनी कोख में धारदार उपकरणों को घुसाने, पेट की तकलीफदेह मालिश और विभिन्न जड़ी-बूटियों के उपयोग जैसी खतरनाक विधियों का सहारा लेती हैं।

ये असुरक्षित और अप्रभावी तरीके ऐसे कई गुप्त एबॉर्शनिस्टों (गर्भपात विशेषज्ञ)  द्वारा अपनाए जाते हैं, जिनमें से कई एक गुप्त ऑनलाइन फोरम पर अपनी सेवाओं का विज्ञापन करते हैं। वे फिलिपीना महिलाएं जो गर्भपर करवाना चाहती हैं इन सेवाओं के लिए अक्सर इन फोरम पर जाती हैंI यहां मौजूद गर्भपात कराने वाले डॉक्टरों को उनकी मदद ले चुकी महिलाओं द्वारा रेटिंग भी जाती हैI 

एक महिला जो गर्भपात का फ़ैसला करती है - या कोई व्यक्ति जो किसी भी तरह से उसकी मदद करता है को छह साल तक जेल की सजा हो सकती है। हर साल, लगभग 100,000 फिलिपिनी महिलाएं गर्भपात से जुडी जटिलताओं के चलते अस्पताल में भर्ती होती हैंI चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 1000 से ज़्यादा महिलाएं भगवान् को प्यारी हो जाती हैंI

लेकिन फोरम में सबसे लोकप्रिय चर्चा का विषय है उन डॉक्टरों का नेटवर्क जो मानते हैं कि महिलाओं को अपने स्वयं के स्वास्थ्य के बारे में निर्णय लेने का अधिकार है, और ऐसा करके वे सिर्फ उनकी सहायता कर रहे हैं। 

नाम बदल दिए गए हैं और तस्वीर में मौजूद व्यक्ति एक मॉडल है।

लव मैटर्स महिलाओं को अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने एवं अधिकारों को चुनने का समर्थन करता है। गर्भपात और गर्भनिरोध विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी लव मैटर्स पर पढ़ें। कहानी की प्रस्तावना में थोड़े से बदलाव किये हैं लेकिन कहानी की मुख्य बातें पूरी तरह सच और तथ्यों पर आधारित हैं।

क्या आप गर्भपात से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं ? कृपया हमारे चर्चा मंच पर लव मैटर्स (एलएम) विशेषज्ञों से पूछें। हमारे फेसबुक पेज को देखना ना भूलें।

Do you have a motivational story in hindi? Share with Love Matters (LM) on our Facebook page. If you have a specific question, please ask LM experts on our discussion forum.


 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>