Shutterstock/F8 studio

जनंनाग पर बाल: रखें या ना रखें?

Submitted by Akshita Nagpal on शनि, 05/11/2019 - 09:31 पूर्वान्ह
क्या आपको जननांग के बाल रखने चाहिए या हटा देने चाहिए? लव मैटर्स लेकर आया है वो जानकारी जो करेगा आपकी उलझन दूरI

प्यूबिक हेयर तभी गंदा होता है जब आप उसे गंदा रखते हैं

प्यूबिक हेयर या जननांगो के बाल ख़ुद गंदे नहीं होते हैं। लेकिन यदि आप इसकी स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते और इसे धोते एवं पोछते नहीं तो शरीर के अन्य अंगों की तरह यहां भी बैक्टीरिया पनप सकते हैं। चूंकि शरीर का यह भाग ज़्यादातर समय कपड़े से ढंका होता है और किसी तरह से हवा नहीं जा पाती है इसलिए यहां बैक्टीरिया के पनपने की संभावना अधिक होती है। इसलिए सफ़ाई में थोड़ी भी लापरवाही से खुजली और संक्रमण की समस्या हो सकती है। 

सेक्स के मज़े को कम करता है - कौन बोला?
 
प्यूबिक हेयर रखना या ना रखना आपके ऊपर निर्भर करता है, ठीक वैसे ही जैसे अलग अलग लोग भोजन में अलग अलग मात्रा में नमक खाना पसंद करते हैं। इसलिए इसे रखने या ना रखने की इच्छा ही यह निर्धारित करती है कि हमें सेक्स के दौरान मजा आता है या नहीं। बेशक, हम अपने जीवन में जो कुछ भी सुनते और देखते हैं उससे हमारी पसंद भी प्रभावित होती है।

क्या आप जानते हैं कि जननांगो के आस पास इन बालों का क्या काम है? दरअसल संभोग या शारीरिक संबंध बनाते समय जब शरीर रगड़ खाता है तब प्यूबिक हेयर गद्दे का काम करता है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ ज़्यादा रगड़ पसंद करते हैं तो आप प्यूबिक हेयर को हटा सकते हैं। लेकिन यदि रगड़ या घर्षण इतनी ज़्यादा हो कि सहन करना मुश्किल हो तो उस समय ये बाल आपके काम आते हैं और घर्षण को कम करते हैं।

सावधानी से देखभाल करें
 

वास्तव में जननांगो के आस पास का हिस्सा बहुत ही संवेदनशील होता है जिसकी अधिक देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हम चाहते हैं कि आपको इस क्षेत्र के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए और धैर्य रखना चाहिए। अगर आप प्यूबिक हेयर नहीं रखना चाहते हैं तो आप इसे शेविंग, वैक्सिंग या फिर हेयर रिमूवल क्रीम लगाकर साफ़ कर सकते हैं। आज कल इन बालों को साफ़ करने के लिए एक ख़ास किस्म की कैंची भी मिलने लगी है।

सफ़ाई ना होने से हो सकते हैं यौन रोग 

ज्यादातर एसटीआई और एसटीडी त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने से ही फैलता है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि प्यूबिक हेयर संक्रमण फैलने से बचाता है। अगर आप प्यूबिक हेयर की स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते हैं तो यहां बहुत सारे बैक्टीरिया और वायरस पनप सकते हैं और आपके ज़रिये यह आपके पार्टनर को भी संक्रमित कर सकते हैं।  ऐसी स्थिति में यौन संचारित रोगों से बच पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए सबसे ज़रूरी बात यह है कि इन बालों को साफ़ सुथरा रखें। आपके सिर के बालों की तरह ही इसे भी बड़ा या छोटा रखना आपकी मर्ज़ी है। 

जीवन भर का साथ ? 
 

जिस तरह से उम्र बढ़ने पर आपके शरीर के अन्य हिस्सों के बाल कम होने लगते हैं, उसी तरह जननांगो के बाल भी कम हो जाते हैं। वास्तव में उम्र बढ़ने के साथ प्यूबिक हेयर पतले होते जाते हैं। इसके साथ ही यह ज़रूरी नहीं कि जननांगो के बालों का रंग आपके सिर के बालों के रंग से मिले।

*चित्र में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
 

क्या आप प्यूबिक हेयर रखते हैं या उन्हें नियमित शेव करते हैं ? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।