Menstrual Cup
Shutterstock / David Pereiras

मेन्स्ट्रूअल कप: 10 मुख्य तथ्य

28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस था और इस दिन मेंस्टुअल कप को लेकर सोशल मीडिया में बहुत चर्चा थी - यह महिलाओं के लिए अपेक्षाकृत एक नया और स्वच्छ उत्पाद है। लेकिन यह है क्या और क्या आपको इसे इस्तेमाल करना चाहिए? जानिये इस बारे में और...

मासिक धर्म कप एक बेहद सुरक्षित, स्वच्छ और पुन: इस्तेमाल किये जा सकने वाला उत्पाद है जो विभिन्न प्रकार के आकारों और रूपों में उपलब्ध हैI लेकिन और चीज़ों की तरह ही इसे भी इस्तेमाल के लिए चुनने से पहले आप का यह जानना महत्त्वपूर्ण है कि, क्या इसका इस्तेमाल आपके शरीर के लिए सहज होगा? आपको निर्णय लेने में आसानी हो, इसके लिए हम लेकर आये हैं कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -

  1. मासिक धर्म घंटी के आकार वाला सिलिकॉन या रबड़ से बना एक लचीला कप होता है जिसे मासिक धर्म के दौरान आप योनि में डाल सकते हैंI
     
  2. मासिक धर्म कप टैम्पोन या पैड की तरह माहवारी के प्रवाह को सोखने के बजाय उसे एकत्र कर लेते हैं।
     
  3. पैड और टेम्पोन के विपरीत, मासिक धर्म कप को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता हैI हालांकि इसके कुछ प्रकार डिस्पोजेबल (इस्तेमाल करके फेंकने लायक) भी होते हैंI
     
  4. नियमित प्रवाह वाली महिलाएं एक मासिक धर्म कप को खाली करने से पहले 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकती हैंI
     
  5. चूंकि मासिक धर्म कप में मासिक धर्म प्रवाह को अवशोषित करने के बजाय इकट्ठा किया जाता है, इसलिए इससे ना सिर्फ़ संक्रमण की संभावना कम होती हैं बल्कि विषाक्त शॉक सिंड्रोम (टीएसएस) भी आमतौर पर कम होता है।
     
  6. टैम्पोन रक्त के साथ-साथ योनि द्रवों को भी अवशोषित करता है और इस प्रकार आपकी योनि में नाजुक पीएच और बैक्टीरिया का संतुलन बिगाड़ सकता हैI जबकि इसके विपरीत मासिक धर्म कप  केवल मासिक धर्म के द्रव को इकट्ठा करता है और अन्य योनि द्रवों की सामान्य स्थिति बरकरार रखता हैI
     
  7. चूंकि मासिक धर्म के कप को बार-बार बदलने/ खाली करने की ज़रूरत नहीं होती इसलिए इसको लगाकर सोया भी जा सकता हैI
     
  8. चूंकि इन्हे पुन: इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए यह पर्यावरण के लिए तो अच्छे होते ही हैं, आर्थिक दृष्टी से भी यह बेहतर हैंI खासकर तब जब इनका इस्तेमाल लम्बे समय तक किया जाएI
     
  9. मासिक धर्म की देखरेख बेहद आसान है और उबलते हुए गर्म पानी का उपयोग कर इनका कीटाणुशोधन किया जा सकता है, जिसके बाद आप इन्हे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैंI
     
  10. अगर उचित देखभाल और सफाई की जाए तो एक मासिक धर्म 10 साल तक भी चल सकता है।

क्या आपने कभी मासिक धर्म कप का इस्तेमाल करने की कोशिश की है? कैसा रहा आपका अनुभव? हमारे फेसबुक पेज पर टिपण्णी कर हमें बताएंI अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अभी हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>