महिला शरीर

All stories

मेरे पीरियड के खून में यह गंध कैसी?

हमारा शरीर
"अरे ये क्या गंध/स्मेल है?" अगर आप भी पीरियड्स के दौरान अचानक यह सोचकर ठिठक गई हैं, तो आप अकेली नहीं हैं। बहुत सी लड़कियों को पीरियड्स के दौरान एक अजीब सी मेटल या लोहे जैसी गंध महसूस होती है और फिर दिमाग में तुरंत सवाल आता है, “क्या ये नॉर्मल है?” या “कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं?”

क्या ओरल सेक्स से कैंसर होता है?

सेक्स करने के तरीके
ओरल सेक्स पार्टनर्स के बीच की जाने वाली सेक्स एक्टिविटी है, जिसे लेकर कई भ्रम भी हैं कि ओरल सेक्स करने से कैंसर होने का खतरा होता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आइए इस लेख में ओरल सेक्स के बारे में जानते हैं।

यह मेरी योनि से कैसे आवाज़ आयी?

हमारा शरीर
सेक्स करते समय जब आप और आपके पार्टनर एकदम ऑर्गेज्म पर हो, सब तभी योनि से कुछ गैस जैसे आवाज़ निकल जाये! जी हां, ऐसा होता है और ये एकदम नॉर्मल प्रक्रिया है सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है। आइए इस आर्टिकल में योनि की गैस के बारे में थोड़ा जान लें!

अगर मेंस्ट्रुअल कप से मेरी वर्जिनिटी टूट गई तो क्या होगा आंटी जी?

महिला शरीर
नमस्ते आंटी जी, मैंने सैनिटरी नैपकिन से होने वाले साइड इफैक्ट्स के बारे में पढ़ा है और इसलिए मैं मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करना चाहती हूं लेकिन मुझे डर लगता है। कहीं मेरी वर्जिनिटी ना खत्म हो जाए। कोमल, 20 साल, जयपुर

जब मेरे प्राइवेट पार्ट में चोट लगी

हमारा शरीर
साइकिल चलाते समय प्रिया के प्राइवेट पार्ट में चोट लग गई। यह उसके लिए बहुत ही दर्दनाक अनुभव था लेकिन शर्मिंदगी के कारण उसने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। यदि आपकी योनि (वजाइना) या लिंग (पेनिस) में चोट लग जाए तो आपको क्या करना चाहिए? आइए प्रिया की कहानी सुनते हैं और जानते हैं, ऐसे में क्या करना चाहिए।

क्यों लड़कों को केवल पतली लड़कियां पसंद आती हैं?

महिला शरीर
25 साल की प्रिया ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा है कि कैसे थॉयराइड होने बाद उन्हें बॉडी शेम का सामना करना पड़ा। उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें बहुत सुनाया और टोका कि वजन बढ़ रहा है लेकिन प्रिया ने इसका क्या जवाब दिया.. जानने के लिए पढ़ें पूरी कहानी …

शादी के बाद पीरियड्स का दर्द बंद हो जाता है, ऐसा सच है?

हमारा शरीर
नमस्ते आंटी जी, मेरे पीरियड्स के दिन बहुत भयानक होते हैं। मुझे मासिक धर्म के दौरान असहनीय दर्द होता है - इतना कि मैं अपने कॉलेज भी नहीं जा सकती और पूरे पाँच दिन घर पर ही बैठना पड़ता है।जब भी मैं अपनी माँ से मुझे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहती हूँ, तो वह कहती हैं कि ऐसा तो सब को होता है और शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। क्या यह सच है? सारिका, 20.

दर्दनाक पीरियड्स/सेक्स- क्या यह एंडोमेट्रियोसिस हो सकता है?

हमारा शरीर
आठ साल की शादी के बाद भी प्रेगनेंसी नहीं होने पर श्रद्धा और विकास डॉक्टर से मिले। उन्होंने डॉक्टर को बताया कि सेक्स करना इतना दर्दनाक था कि कई असफल प्रयासों के बाद उन्होंने बच्चे के लिए प्रयास करना बंद कर दिया। और तो और श्रद्धा को कई सालों से असहनीय दर्द और भारी माहवारी होती आ रही है। कुछ परीक्षण करने के बाद, डॉक्टर ने पाया कि वह एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित थी।