Should I lose weight to please my boyfriend
Sergei Mironov

क्या मुझे अपने बॉय फ्रेंड को खुश करने के लिए वज़न घटाना चाहिए?

द्वारा Love Matters India जुलाई 9, 12:33 पूर्वान्ह
"कुछ हफ्ते पहले, एक पार्टी में दोस्तों के साथ लंच आर्डर करते हुए मैंने पास्ता मंगाया और मेरा बॉयफ्रेंड बोला "क्या तुम्हे लगता है तुम्हे यह खाना चाहिए," वंदना ने कहा।

"मैं अपने दोस्तों के साथ अपने वज़न के बारे में लगातार बातें कर सकती हूँ, क्यूंकि यह मेरा शरीर है और मेरा निर्णय भी," उसका कहना है। लेकिन उसे नहीं लगता की उसके बॉय फ्रेंड को हक है अलग अलग तरीके से यह कहने का की मुझे कैसे वज़न कम करना चाहिए।

वंदना (नाम बदला हुआ) एक 28 साल की रिपोर्टर हैं जो बैंगलोर में रहती हैं।

जब करण और मैंने रिश्ता जोड़ा तब मेरा शरीर बिलकुल फिट था, और तब मैं 25 साल की भी तो थी। मुझे नहीं लगता की मेरी खाने पीने की आदतें बहुत खाराब हैं लेकिन मेरा शरीर पिछले 3 सालों में काफी बदल गया है। सच तो यह है की मैं अब पहले से कहीं ज़्यादा पौष्टिक खाना खाती हूँ, लेकिन अब मेरा वज़न कुछ बढ़ता घटता रहता है।

अपमान

मुझे नहीं लगता की वो यह बात समझ पाता है, लेकिन पिछले 3 महीनो से करण मुझसे बहुत अजीब तरीके से पेश आता है। जैसे की वो मुझे कहता है की मुझे अपना सबसे पसंदीदा टॉप नहीं पहनना चाहिए क्यूंकि वो मुझे बहुत टाइट आत है, या फिर मुझे ज़ुम्बा क्लास मिस करने पर लगातार ताने मारता रहता है।.

कुछ हफ्ते पहले अपने दोस्तों के साथ लंच पर मैंने पास्ता का आर्डर दिया और उसने कहा, "क्या तुम्हे यह खाना चाहिए? "मुझे उसकी यह बात बहुत अपमानजनक लगी, ये इतनी अजीब बात कही थी उसने और उसके बाद मेरी दोस्त ने मुझे बेचारा टाइप नज़रों से देखा। इस बात से मुझे और भी बुरा लगा. मैं शायद अपनी पुरानी जीन्स में अब आराम से फिट नहीं आती, लेकिन मैं इतनी भी मोती नहीं हूँ की मुझे बार बार हर चीज़ के लिए टोका जाये।

परफेक्ट युगल?

हमारे सभी दोस्तों को यह लगता है की हमारी जोड़ी परफेक्ट है लेकिन हमारी अपनी बहुत समस्याएं रही है। पिछले साल उसने मुझे धोखा दिया अपने ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की के साथ। हमारे रिश्ते के लिए वो बहुत मुश्किल वक़्त था, लेकिन अंत में हमनी समझोता कर लिया। मेरे बॉय फ्रेंड का मेरे 'दिखने' को लेकर असंतोष मुझे बहुत गुस्सा दिलाता है और बहुत परेशान भी करता है।

कई बार तो मुझे लगता है की मुझे उसकी सोच से कोई फर्क ही नहीं पड़ता। लेकिन फिर मैं यह सोचने लगती हूँ की क्या उसको मुझमे अब रुचि नहीं रही, क्या वो अब मुझसे प्यार नहीं करता, या फिर क्या वो मेरी तुलना पानी ऑफिस की उस लड़की के साथ करता है। और अब मैं यह निर्णय नहीं ले पा रही हूँ की क्या मुझे उसे सीधे सीधे यह बता देना चाहिए की वो मुझपर मेरे वज़न को लेकर ताने कसना बंद कर दे या फिर में पागलों की तराह कसरत करने लग जाओ अपने शरीर को बहुत आकर्षक बनाने के लिए।

एहसास दिलाना

शायद मुझे भी उसके साथ यही करना चाहिए जो वो मेरे साथ कर रहा है। मुझे भी उसको उसकी ठुड्डी पर आ रहे वज़न के बारे में टोकना चाहिए या शायद उसे बार बार याद दिलाना चाहिए की उसके सिर पर बाल कितने कम हो गए हैं। मैं बस उसको यह एहसास दिलाना चाहती हूँ की वो भी कोई पर्फक्ट नहीं है और मुझे इस बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ता। मुझे वाकई में विश्वास नहीं होता की तीन साल तक साथ रहने के बाद और उसकी धोखेबाज़ी के बावजूद भी उसके साथ रहने के बाद भी वो मेरी कमर के अलावा और कुछ नहीं देख सकता।

फोटो: Sergei Mironov (फोटो में वंदना नहीं है)

क्या आप अपने साथी को खुश करने के लिए वज़न कम करेंगे? यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये।

हमें अपनी प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुड़ी कहानियां बताइए। ईमेल करिए लव मैटर्स को।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>