पीरियड्स के दिनों में सेक्स - बढ़िया आईडिया?
Shutterstock/Ranjeet_Rana_india/Person in photo is a model

पीरियड्स के दिनों में सेक्स - बढ़िया आईडिया?

द्वारा Tanja Polak जून 18, 11:44 बजे
पीरियड्स के दिनों में सेक्स के ख्याल से ही घिन्न आ सकती हैI लेकिन आज लव मैटर्स आपके लिए लेकर आया है इसके कुछ फायदेI

सम्भोग करने में आसानी

माहवारी के दिनों में पेडू (pelvic) में सूजन आ जाती है जो कामोत्तेजना में मदद करता हैI इस दौरान होने वाला रक्त्स्त्राव एक प्राकृतिक लुब्रीकेंट का काम करता हैI तो अगर आप बाजार से लुब्रीकेंट खरीदते हैं तो इस हफ्ते आपके पैसे बच जाएंगेI कुछ महिलाएं इस दौरान ज़्यादा कामोत्तेजित महसूस करती हैं और उनकी सेक्स करने की इच्छा में भी बढ़ोतरी होती हैI इसका मुख्य कारण होता है शरीर में ओस्ट्रोजन की कमी होना और टेस्टोस्टेरोन के स्तर का बढ़नाI

सम्भोग से इस दौरान होने वाली ऐंठन और मरोड़ में भी आराम मिलता है

सेक्स, मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन और मरोड़ को कम करता हैI ओर्गास्म के दौरान महिला की मांसपेशियां भी घटती-बढ़ती हैं और इस वजह से ऐंठन में आराम मिलता हैI इसके साथ-साथ महिलाओं को सहवास के समय चरमआनंद की प्राप्ति होती है जिससे मासिक धर्म की पीड़ा को भूलने  में मदद होती हैI ओर्गास्म के दौरान शरीर में से एंडोर्फिन्स (जिसे 'आनंद रसायन' भी कहा जाता है) निकलते हैं और इनकी वजह से आप दर्द को भूल जाते हैं और आपको केवल आनंद की अभिव्यक्ति होती हैI

ज़रूरी नहीं यह अप्रिय हो

अधिकतर लोग पीरियड्स के दिनों में सेक्स से इसलिए दूर रहते हैं क्यूंकि उन्हें लगता है कि गन्दगी कौन साफ़ करेगाI हालांकि एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि माहौल की गर्मी में कई बार इस बात का ख्याल भी नहीं रहताI मासिक धर्म एक प्राकृतिक क्रिया और इसको गन्दा या घिनौना समझने को सांस्कृतिक परिदृश्य से जोड़ा जा सकता हैI फ़िर भी अगर आप को दाग-धब्बो से परेशानी है तो सेक्स के समय तौलिये का प्रयोग कर सकते हैं या फ़िर बाद में शॉवर ले सकते हैंI रक्तस्त्राव को रोकने के लिए महिलायें मेंस्ट्रुअल कप या टैम्पॉन का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI

यह भी याद रखें कि सेक्स का मतलब केवल प्रवेशित सेक्स नहीं हैI योनि के अंदर या आसपास रगड़ने से भी एक महिला को ओर्गास्म और चरमोत्कर्ष की प्राप्ति हो सकती हैI यह भी याद रखने योग्य बात है कि पीरियड्स के दौरान संक्रमण का खतरा बड़ जाता है इसलिए हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करेंI

इससे उसके आत्म-सम्मान को बढ़ावा मिलेगा 

मासिक धर्म को लेकर हमारे समाज में कई गलत धारणाएं हैंI पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अपवित्र और अशुद्ध समझा जाता हैI इसको लेकर इतनी ज़्यादा नकारात्मकता प्रचलित है कि कई बार लड़कियां अपने पीरियड्स के समय बेहद शर्मिंदगी और असुविधा महसूस करती हैंI

लेकिन आपके उसके साथ सेक्स करने से उसको इस मानसिकता से बाहर निकलने में मदद मिलेगी और आप को तो अच्छा लगेगा हीI जो महिलाएं पीरियड्स के दौरान भी सेक्स करने को तैयार रहती हैं वो अपने शरीर और सेक्स की पसंद-नापसंद के प्रति अधिक आश्वस्त होती हैंI चूंकि उनके साथियों ने उनका भरपूर साथ दिया है, शायद यही वजह है कि पीरियड्स के दौरान सेक्स के प्रति इन महिलाओं के रवैये में बदलाव आया हैI

हो सकता है कि आपके साथी को यह पसंद हो

सेक्स एक मज़ेदार चीज़ है और अगर आप चाहें तो साल भर इसे कर सकते हैं! अपने और अपने साथी के सेक्स जीवन में सांस्कृतिक बेड़ियां ना पड़ने दे और जब चाहे, जैसे चाहे सेक्स करेंI कुछ पुरुषों को सच में अपने साथी के साथ उस समय सेक्स करना अच्छा लगता है जब उसे रजोधर्म हो रहा होI इससे आप एक दूसरे के और करीब आ सकते हैंI अगर आप दोनों को ही यह पसंद है तो फ़िर हिचक कैसी और वैसे भी जब तक आप यह करेंगे ही नहीं तब तक आप दोनों को यह पता ही नहीं चल पायेगा कि आप दोनों को पीरियड सेक्स पसंद है या नहींI

पीरियड्स के दौरान सेक्स को लेकर आपके क्या अनुभव रहे हैं? अपने सवालों के लिए हमारे मंच 'जस्ट पूछो' पर अपने सवाल पूछें या फेसबुक पर हमें लिखेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>