क्या ओरल सेक्स से कैंसर होता है?
Shutterstock/oneinchpunch

क्या ओरल सेक्स से कैंसर होता है?

द्वारा Aunty ji मार्च 18, 01:43 बजे
ओरल सेक्स पार्टनर्स के बीच की जाने वाली सेक्स एक्टिविटी है, जिसे लेकर कई भ्रम भी हैं कि ओरल सेक्स करने से कैंसर होने का खतरा होता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आइए इस लेख में ओरल सेक्स के बारे में जानते हैं।

पहले के समय में ओरल सेक्स को गलत माना जाता था लेकिन आज यह काफी आम हो गया है। वैसे कप्लस जो एक स्वस्थ रिश्ते में हैं, उन्हें इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि इससे उन्हें कैंसर हो सकता है या नहीं। अगर दोनों पार्टनर एक-दूसरे के प्रति ईमानदार हैं यानी कि एक से ज्यादा पार्टनर्स नहीं है और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) ठीक से काम कर रही है, तो उन्हें ओरल सेक्स को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

चिंता की कोई बात नहीं

HPV (Human Papillomavirus) से संक्रमित होना आम बात है और ज़्यादातर लोग 18 महीने के अंदर इससे ठीक हो जाते हैं। अगर संक्रमण बना भी रहता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि कैंसर हो जाएगा। HPV तब ही खतरनाक होता है, जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इसे लंबे समय तक रोक नहीं पाती। जैसे- जिन लोगों को एचआईवी या एड्स की बीमारी है, उन्हें ज्यादा समस्या होती है।

HPV सेक्स या अन्य तरीकों से फैल सकता है। यह गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर के साथ-साथ सिर और गर्दन के कैंसर से भी जुड़ा होता है, जो आजकल युवा लोगों में ज़्यादा दिखने लगा है लेकिन ये HPV के उन प्रकारों से बिल्कुल अलग है, जो मस्से उत्पन्न करते हैं। 

सिर और गर्दन का कैंसर ज्यादातर धूम्रपान और शराब पीने से होता है। इसका ब्लो जॉब या ओरल सेक्स से सीधा संबंध नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति HPV पॉजिटिव है, तो कुछ मामलों में इसका जोखिम बढ़ सकता है।

इसके अलावा कैंसर से जुड़ी बीमारियों और एक से ज्यादा लोगों के साथ संबंध बनाने या ओरल-गुदा संपर्क (मुंह और गुदा का संपर्क) के बीच भी एक संबंध पाया गया है। 

स्वस्थ सेक्स लाइफ जरूरी 

ओरल सेक्स को ही हिंदी में मुख मैथुन कहा जाता है, जिसे कई कपल्स करते हैं लेकिन जो लोग अपने पार्टनर के साथ स्वस्थ और संतोषजनक सेक्स लाइफ इंज्वॉय कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है कि ओरल सेक्स से उन्हें कैंसर उत्पन्न करने वाले HPV का संक्रमण हो सकता है।

जब तक उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, तब तक ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है। सच तो यह है कि जो लोग सेक्सुअली एक्टिव हैं, उनके लिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखना ही HPV से जुड़े कैंसर के जोखिम से बचने का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना जरूरी है।

पहचान को सुरक्षित रखने के लिए तस्वीर में मॉडल्स को दिखाया गया है। 

 

कोई सवालहमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (LMके साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पर भी हैं!

 

 



 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>