Guy grabbing his crotch
© Love Matters

'हस्तमैथुन बचा सकता है ज़िंदगियाँ'

हस्तमैथुन ना सिर्फ़ सुरक्षित सेक्स का सबसे अच्छा तरीका है बल्कि ज़िन्दगी बचाने के सबसे सरल तरीकों में से भी एक हैI लेकिन जिन देशों को इससे सबसे ज़्यादा फायदा होना चाहिए, वहीं इसे सबसे ज़्यादा अनुचित माना जाता हैI

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की नज़र में हस्तमैथुन, बिना गर्भवती हुए यौन सुख का आनंद उठाने का एक बेहद प्रभावशाली तरीका तो है ही, इससे यौन संक्रमण का खतरा भी टला रहता हैI आखिरकार अगर आप अपने साथी के साथ हस्तमैथुन कर भी रहे हैं तो भी दोनों के शरीरों में से निकले तरल पदार्थ का एक दूसरे के शरीरों में जाने की संभावना कम होती हैI

नियंत्रण

"ओर्गास्म हर रोज़, ना उठाएं डॉक्टर का बोझ" हस्तमैथुन के विषय में ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने कुछ समय पहले कुछ ऐसा कहा थाI उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा निजी खुशी को बढ़ावा देने के बाद  किशोर वर्ग अपना कौमार्य खोये बिना अपनी कामुकता का आनंद उठाने के लिए और ज़्यादा प्रोत्साहित होगाI और अगर यह लोग सेक्स करने का निर्णय लेते हैं तो वे इस विश्वास से आगे बढ़ेंगे कि उनका सेक्स सुखद होगाI

तो क्यों फ़िर अधिक से अधिक देश ब्रिटेन के नक्शेकदम पर नहीं चल रहे हैं? समाज में प्रचलित वर्जनाओं से यह हुआ है कि लोग हस्तमैथुन के कई फायदों, जैसे जीवन बचाने की विशेषता, के बारे में नहीं जान पाते, कहना है जेम्स शेल्टन का जो "मास्टरबेशन: ब्रेकिंग द साइलेंस (हस्तमैथुन: चुप्पी तोड़ना)" नामक पुस्तक के लेखक हैंI

अब यूगांडा का ही उदाहरण ले लीजियेI वहां की सरकार ने रेडियो और प्रिंट मीडिया में हस्तमैथुन के बारे में कोई भी बात करने पर पाबंदी लगाई हुई हैI और यह तब है जब हस्तमैथुन- अकेला किया जाए या फ़िर साथी के साथ- एच आई वी/एड्स को फैलने से रोकने में एक बेहद महत्त्वपूर्ण कड़ी हैI

यूगांडा में पहले से ही 12 लाख लोग एड्स से संक्रमित हैं और हर साल इस संख्या में 100,000 नए लोग जुड़ जाते हैंI

खुशी और अंतरंगता

वर्तमान में सरकार के द्वारा एच आई वी संक्रमण रोकने के लिए जितने भी अभियान चलाये जा रहे हैं वे सभी कंडोम और संयम को प्रोत्साहित करते हैं I लेकिन शादीशुदा जोड़े और जो लोग लंबे समय से एक रिश्ते में हैं वो ना तो संयम बरतते हैं और ना ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं I परिणामस्वरुप यही वो सबसे बड़ा वर्ग है जो एच आई वी से सबसे ज़्यादा संक्रमित हैI

साथ में हस्तमैथुन एक विकल्प हो सकता है- बिना इस जानलेवा बीमारी का जोखिम उठाये, जोड़ो के लिए हस्तमैथुन एक शानदार और मज़ेदार तरीका है जिससे वो यौन सुख और अंतरंगता का आनंद उठा सकते हैंI

हस्तमैथुन, प्रवेश किये बिना सेक्स और सुरक्षित सेक्स के बारे में और पढ़ेंI

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की नज़र में हस्तमैथुन, बिना गर्भवती हुए यौन सुख का आनंद उठाने का एक बेहद प्रभावशाली तरीका तो है ही, इससे यौन संक्रमण का खतरा भी टला रहता हैI आखिरकार अगर आप अपने साथी के साथ हस्तमैथुन कर भी रहे हैं तो भी दोनों के शरीरों में से निकले तरल पदार्थ का एक दूसरे के शरीरों में जाने की संभावना कम होती हैI

नियंत्रण

"ओर्गास्म हर रोज़, ना उठाएं डॉक्टर का बोझ" हस्तमैथुन के विषय में ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने कुछ समय पहले कुछ ऐसा कहा थाI उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा निजी खुशी को बढ़ावा देने के बाद  किशोर वर्ग अपना कौमार्य खोये बिना अपनी कामुकता का आनंद उठाने के लिए और ज़्यादा प्रोत्साहित होगाI और अगर यह लोग सेक्स करने का निर्णय लेते हैं तो वे इस विश्वास से आगे बढ़ेंगे कि उनका सेक्स सुखद होगाI

तो क्यों फ़िर अधिक से अधिक देश ब्रिटेन के नक्शेकदम पर नहीं चल रहे हैं? समाज में प्रचलित वर्जनाओं से यह हुआ है कि लोग हस्तमैथुन के कई फायदों, जैसे जीवन बचाने की विशेषता, के बारे में नहीं जान पाते, कहना है जेम्स शेल्टन का जो "मास्टरबेशन: ब्रेकिंग द साइलेंस (हस्तमैथुन: चुप्पी तोड़ना)" नामक पुस्तक के लेखक हैंI

अब यूगांडा का ही उदाहरण ले लीजियेI वहां की सरकार ने रेडियो और प्रिंट मीडिया में हस्तमैथुन के बारे में कोई भी बात करने पर पाबंदी लगाई हुई हैI और यह तब है जब हस्तमैथुन- अकेला किया जाए या फ़िर साथी के साथ- एच आई वी/एड्स को फैलने से रोकने में एक बेहद महत्त्वपूर्ण कड़ी हैI

यूगांडा में पहले से ही 12 लाख लोग एड्स से संक्रमित हैं और हर साल इस संख्या में 100,000 नए लोग जुड़ जाते हैंI

खुशी और अंतरंगता

वर्तमान में सरकार के द्वारा एच आई वी संक्रमण रोकने के लिए जितने भी अभियान चलाये जा रहे हैं वे सभी कंडोम और संयम को प्रोत्साहित करते हैं I लेकिन शादीशुदा जोड़े और जो लोग लंबे समय से एक रिश्ते में हैं वो ना तो संयम बरतते हैं और ना ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं I परिणामस्वरुप यही वो सबसे बड़ा वर्ग है जो एच आई वी से सबसे ज़्यादा संक्रमित हैI

साथ में हस्तमैथुन एक विकल्प हो सकता है- बिना इस जानलेवा बीमारी का जोखिम उठाये, जोड़ो के लिए हस्तमैथुन एक शानदार और मज़ेदार तरीका है जिससे वो यौन सुख और अंतरंगता का आनंद उठा सकते हैंI

हस्तमैथुन, प्रवेश किये बिना सेक्स और सुरक्षित सेक्स के बारे में और पढ़ेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>