pleasure spots
Shutterstock/Abir Bhattacharya

शरीर के कामोत्तेजक अंगों के बारे में पांच तथ्य

प्यार के खेल में शरीर के कुछ अंग बेशुमार शारीरिक सुख का दरवाजा होते हैंI यदि अब तक आपका आनंद सिर्फ होठों, स्तनों और गुप्तांगों तक सीमित था तो आइये इस खोज को आगे बढ़ाते हैंI

कामोत्तेजक अंग क्या हैं?

कामोत्तेजक अंग शरीर के वो हिस्से हैं जो संवेदन के ज़रिये उत्तेजना महसूस करा सकने में सक्षम हैंI सबसे स्वाभाविक अंग जननांग ही हैं, लेकिन इसके अलावा भी शरीर में बहुत से संवेदनशील बिंदु होते हैंI संवेदना अगर सही हो, तो पूरा शरीर कि एक बड़े कामोत्तेजक अंग के सामान बन सकता हैI ये ज़रूरी नहीं कि हर मानव शरीर इस संवेदना से एक जैसी उत्तेजना प्रतिक्रिया दे, लेकिन ये अंग न केवल शारीरिक सुख कि अनुभूति प्रदान करते हैं बल्कि हमारे शरीर को सेक्स के लिए तैयार भी करते हैंI

ऐसे हिस्से पूरे शरीर भर में हैं

सबसे ज़ाहिर उत्तेजक अंग ,लिंग,योनि, होठ, जीभ, नितम्ब ,स्तन, कान, गर्दन और नाभि माने जाते  हैंI
कुछ और संवदेनशील अंग हो सकते हैं पलकें, अंडकोष, नितम्बों का अंदरुनी भाग, जांघों का अंदरुनी भाग, घुटने के पीछे का हिस्सा इत्यादिI कुछ लोगों के लिए उँगलियों के बीच का हिस्सा और गुदा छिद्र भी बहुत संवेदनशील हो सकता हैI ऐसे अंगो कि कमी नहीं है, आपके सथो को क्या पसंद है बस इस खोज में जुट जाइयेI

हर शरीर भिन्न

कामोत्तेजक अंग नक़्शे के सामान हैं क्यूंकि हर मानव शरीर एक नए क्षेत्र जैसा हैI ये नक्शा आपको सही जगह ले जाने में मदद कर सकता हैI लेकिन नयी नयी खोज ज़रूरी हैI ये संभव है किसी महिला के निप्पल को चूमने से वो आनंदातिरेक हो जाये जबकि कोई दूसरी महिला पर इसका बिलकुल असर न होI तो किस पर कौनसा जादू काम करेगा, इसका पता केवक प्रयोगों से संभव हैI और अपनी इच्छा ज़ाहिर करना इन् प्रयोगों का आसान बना सकता हैI

छू कर महसूस करें

इन् अंगों के बारे में पारंगत होने की कुंजी संवाद हैI नए प्रयोग और बातचीत से मुह मत मोड़ियेI अलग अलग तरह की छुअन जैसे सहलाना, चाटना, काटना या रगड़ना, इनमे से कोई भी तरीका कारगर हो सकता हैI ज़रूरत है अपने पार्टनर कि प्रतिक्रिया के आधार पर उनकी अनुभूति को भांपने कीI

देखो, छुओ मत!

सहलाने और छूने की इस चर्चा के बीच ये मत भूलिए कि कुछ जादू करने के लिए अलग तरकीब की ज़रूरत पड़ती हैI कई बार सिर्फ उँगलियों की छुअन वो कशिश नहीं पैदा कर पाती जो गीले होठों का चुम्बन कर देता हैI अपने होठों, जीभ, सांसों और दांतों का सही प्रयोग करना ज़रूरी हैI
महिलाओं के शरीर के कई हिस्सों पर लिंग की छुअन से कशिश पैदा कर सकती हैI शरीर के अलावा और चीज़ों का इस्तेमाल जैसे सेक्स खिलोने, वाइब्रेटर, लुब्रिकेंट्स, चॉक्लेट सॉस, आइस क्यूब भी चिंगारी भड़का सकती हैI आवश्यकता इस बात की है आप जागरूक हों,रचनात्मक हो और अपने साथी के शरीर के संकेतों को पहचान सकेंI 

यह लेख पहली बार 12 सितंबर 2014 को प्रकाशित हुआ था। चित्र में व्यक्ति मॉडल हैं।

क्या आप भी कामोत्तेजक अंगों के बारे में कोई और जानकारी रखते हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) से पूछें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से परामर्श करें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>