Shutterstock/wavebreakmedia

उसने कहा मेरी योनि बहुत छोटी है

ऋतिका प्रखर के साथ शादी होने के बाद अपनी सेक्स लाइफ़ को लेकर बहुत उत्साहित थी लेकिन उसे गहरा धक्का लगा जब प्रखर ने उससे कहा कि उसकी वेजाइना (योनि) उसके लिए बहुत छोटी है। ऋतिका ने अपनी कहानी लव मैटर्स इंडिया से साझा की है।

चौबीस साल की ऋतिका सांगली, महाराष्ट्र से है। 27 वर्षीय प्रखर चंडीगढ़ में होटल व्यवसायी है। 

उसकी कभी रजामंदी नहीं थी 

प्रखर और मेरी शादी घर वालों ने तय की थी। ऐसा लग रहा था कि प्रखर कभी भी इस शादी के लिए दिल से तैयार ही नहीं था। हालाँकि सब कुछ बहुत अच्छे से तय हुआ था, लेकिन किसी भी चीज़ में प्रखर को उतनी रुचि नहीं थी जितना उत्साह मुझे था। 

कोर्टशिप के दौरान हम बहुत करीब भी आए पर शादी तक हमने सेक्स नहीं करने का फ़ैसला लिया। हमने एक दूसरे को चूमा और और एक दूसरे के गोपनीय अंगों को भी छूकर महसूस किया लेकिन किसी कारण से वह असहज हो गया और उसने एकदम से रुचि दिखानी छोड़ दी। उसकी असहजता के बाद भी हमारी शादी हो गई और मुझे पूरा विश्वास था कि शादी के बाद चीज़ें ठीक हो जाएंगी। 

क्या साइज़ इतना ज़रूरी? 

लेकिन चीज़ें ठीक नहीं हुईं। वह जानता था कि मैं शारीरिक अंतरंगता के लिए कितनी इच्छुक थी लेकिन उसने कभी भी मेरी ज़रूरत को पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। शादी के चार महीनों बाद भी हमारे बीच ठीक से सेक्स नहीं हुआ था। 

उसकी शिकायत थी कि मेरी योनि (वेजाइना) उसके लिए बहुत छोटी है और उसे पेनिस डालने में काफ़ी दिक्कत होती है। यह मेरे लिए चौंकाने वाली बात थी क्योंकि मुझे यही लगता था कि मर्दों को छोटे आकार के वेजाइना ही पसंद आते हैं क्योंकि इससे उन्हें अधिक आनंद मिलता है। उसकी यह भी शिकायत थी कि कण्डोम पहनने से उसे असहजता होती है लेकिन चूँकि उसे मेरी प्रेग्नेंसी नहीं चाहिए थी इसलिए उसे पहनना पड़ता है। 

ओरल सेक्स ही उपाय 

हमारे बीच फिर एक भयंकर लड़ाई हुई जिसमें बात अलग हो जाने तक पहुँच गई। उसने मुझे कहा कि हमारा कभी कोई बच्चा नहीं होगा। तब से छह महीने बीत चुके हैं, उसने कभी भी मेरे अंदर अपना पेनिस नहीं डाला है। 

बहुत सारी बहसों और तर्क वितर्क के बाद हम दोनों ओरल सेक्स पर राजी हुए हैं। वह मुझे ओरल सेक्स के द्वारा संतुष्ट करता है। हम ऐसा हफ़्ते में एक बार या कई बार उससे भी कम करते हैं। हमारे बीच सामान्य सेक्स नहीं होना, मुझे हमेशा बहुत परेशान करता है। 

मैंने कई बार समस्या की जड़ तक जाने की कोशिश की और प्रखर से उसकी दिक्कत जाननी चाही। उसका कहना था कि वह मुझसे शादी करने के लिए इच्छुक नहीं था लेकिन क्योंकि मैं शादी करना चाहती थी इसलिए मुझे अब उसे वैसे ही स्वीकार करना होगा। उसने मुझे यह भी कहा कि अगर मुझे दिक्कत है तो मैं शादी तोड़ सकती हूँ। लेकिन मैंने शादी बनाए रखने का निर्णय लिया। 

शादी बचाने की कोशिश 

मैंने अपनी शादी बचाए रखने का फ़ैसला लिया क्योंकि मुझे लगा कि वह मेरे साथ क्या व्यवहार कर रहा, इससे ज़्यादा ज़रूरी है एक रिश्ते को बचाना। यह सोचकर मुझे बहुत तकलीफ़ होती थी कि शायद मुझे कभी बच्चे नहीं होंगे। हमारी लड़ाई हमें एक दूसरे से इतना दूर कर चुकी थी कि मैं उससे अपना दर्द भी नहीं साझा कर पा रही थी। 

लेकिन मैंने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और प्रार्थना करती रहती हूँ। मुझे आशा है कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। एक दिन वह मेरे अंदर प्रवेश करेगा और वह दिन दूर नहीं है। तब हम सच में शादीशुदा हो पाएंगे। 

पहचान छुपाने के लिए पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं। तस्वीरें मॉडल्स की हैं 

क्या ऋतिका को शादी में बने रहना चाहिए था? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

लव मैटर्स इंडिया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां प्यार, सेक्स और रिश्तों पर भरोसेमंद, विज्ञान एवं तथ्यों पर आधारित जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप ऐसी ही और कहानियां पढना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। सेक्स से जुड़े तथ्यों की जानकारी के इस सेक्शन को देखें।