Shutterstock/blend Images

क्या आप जानते हैं कि सेक्स के दौरान आपके पार्टनर को क्या करने में मज़ा आता है?

Submitted by Sarah on रवि, 04/01/2018 - 12:07 बजे
अच्छी सेक्स लाइफ इस बात पर निर्भर करती है कि आप दोनों सेक्स का भरपूर मज़ा उठा पा रहे हैं या नहीं, और इसके लिए आपके पार्टनर का खुश होना बहुत ज़रुरी है। अगर ऐसा नहीं है तो देर ना करें और हमारे दिए सुझावों की मदद लें।

एक ही समय पर उत्तेजित होना और ऑर्गेज्म पाना

अगर आप दोनों एक साथ उत्तेजित हो रहे हैं और साथ मे ही स्खलित हो रहे हैं तो आप दोनों की सेक्स लाइफ अच्छी है और ऐसे में आप कह सकते हैं कि आप दोनों सेक्स के मामले में एक दूसरे के अनुकूल हैं। पर क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी वैसा ही महसूस करती है जैसा सेक्स के सम्बंध मे आप महसूस करते हैं? और क्या आपको लगता है कि ये आपके रिलेशनशिप और सेक्स लाइफ के लिए महत्वपूर्ण है?

कनाडा और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने इस बिल्कुल नए विषय पर शोध करने के लिए खूब खाक छानी और इस संबंध मे कुछ करने का फ़ैसला लिया। शोधकर्ताओं ने सबसे पहले 100 युवा जोड़ो से उनकी सेक्स संबंधित पसंद, नापसन्द और उत्तेजना से जुड़े कुछ सवाल पूछे। ऐसा करके वो यह जानना चाहते थेे कि क्या यह जोड़े वास्तव मे कामुक रुप से एक दूसरे के अनुकूल हैं।

शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों से यह भी पूछा कि सेक्स के दौरान क्या वो भी अपने पार्टनर जैसा ही महसूस करते हैं? शोधकर्ता जानना चाहते थे कि क्या सेक्स के दौरान अनुकूलता खुशहाल रिश्ते और संतुष्ट सेक्स लाइफ के लिए मायने रखती है या नही।

सेक्स अच्छा तो सब अच्छा

नतीजों से पता चलता है अगर सेक्स को लेकर आप दोनों की सोच एक जैसी हो तो रिश्ते में ख़ुशी और सेक्स में संतुष्टी बनी रहती हैI

तो असल मे इसके क्या मायने हैं? अगर आप सेक्स के दौरान एक जैसा अनुभव महसूस नही करते तो इसे बदला जा सकता है? और यह बात एक सुखद रिश्ते और अच्छी सेक्स लाइफ के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि हो सकता है कि आप और आपकी गर्लफ्रेंड के उत्तेजित होने के तरीके अलग होंI मसलन आप केवल उसके नग्न शरीर के बारे में सोचकर अपने पर काबू ना रख पते हों लेकिन आपको साक्षात् नग्न अवस्था में देखकर भी वो जस की तस खड़ी रहती होI लेकिन अगर सेक्स के दौरान आप दोनों को एक साथ चरमोत्कर्ष होता है तो यह इस बात का प्रतीक है कि आप दोनों की गाड़ी एक ही पटरी पर हैI

अंतरंगता का अहसास

शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर आप और आपका पार्टनर एक जैसा महसूस करते हैं तो यह आपके रिश्ते में अंतरंगता के लिए अच्छा लक्षण हो सकता है। इसलिए आमतौर पर यही माना जाता है अपने साथी के साथ सेक्स के दौरान अनुकूलता रिश्ते में भी संतुष्टि का अनुभव कराती है।

 

सन्दर्भ: द इम्पैक्ट ऑफ़ सेक्शुअल कम्पेटिबिलिटी ऑन सेक्शुअल एंड रिलेशनशिप सटिस्फैक्शन इन अ सैंपल ऑफ़ यंग एडल्ट हेट्रोसेक्शुअल कपल्सI सेक्शुअल एंड रिलेशनशिप थेरेपीI

*तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल किया गया है 

क्या आप जानते हैं कि आपके पार्टनर को क्या पसंद और नापसंद है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें