©Love Matters India

वो मुझसे कद में छोटा है, सब हँसेंगे

Submitted by Auntyji on मंगल, 05/28/2019 - 10:30 पूर्वान्ह
नमस्ते आंटी जी, एक लड़के ने मेरे सामने प्यार का प्रस्ताव रखा है। वैसे तो मुझे वो पसंद है लेकिन वह कद में मुझसे छोटा है। उसके प्रस्ताव को स्वीकार करने में मुझे थोड़ा अज़ीब लग रहा है। क्या करुं, मदद कीजिए? सेजल, 24 वर्ष, अहमदाबाद

आंटी जी कहती हैं- बेटा, तुमने हिंदी का वो मुहावरा तो सुना ही होगा ना- ऊंचे पेड़ छाया नहीं देते?

आज़मायी हुई चीज़ नहीं

तो हां, मैं तुम्हारी उलझन को अच्छी तरह समझ रही हूं। तुम आजकल के बच्चों के साथ यही दिक्कत है। तुम दुनिया को तो बदलना चाहते हो लेकिन ख़ुद उस घिसी पिटी मानसिकता में फंसे हुए होI आखिर क्यों?

बताओ, तुम जानती हो इसे समझना कितना पेचीदा है। अपने आसपास देखो। क्या कोई ऐसा रोल मॉडल देखा है जहां इसे सहज माना जाता हो? शायद ऐसे उदाहरण बहुत कम हैं। लेकिन देखने की कोशिश करोगी तो तुम पाओगी कि वास्तव में ऐसे कई उदाहरण हैं।

अब प्रियंका चोपड़ा और उसके पति निक जोनस को ही देख लो। निक जोनस प्रियंका चोपड़ा से कद में छोटा है तो क्या उसका अपने पति के प्रति प्यार कम हो गया है या इससे कोई फ़र्क पड़ता है।

यदि तुम बारीकी से देखोगी तो तुम्हें राजनेताओं के परिवारों, बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगहों से ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलेंगे। इसलिए बेटा जो वास्तव में मायने रखता है, वह यह है कि तुम उसमें क्या गुण देखती हो और तुम्हारा तालमेल उसके साथ कैसा है।

असल परेशानी है किसकी?

पता है बेटा, मेरा एक दोस्त है, जो आम भारतियों की सामान्य कद काठी से काफ़ी छोटा है। लेकिन उसे लंबी महिलाओं के साथ कोई दिक्कत नहीं होती है। जिन महिलाओं को वह जानता है उनमें से ज़्यादातर महिलाओं को हमेशा इस बात की शिकायत रहती है कि वह उसके साथ कभी ऊंची एड़ी के सैंडिल पहनकर खड़ी नहीं हो पाती हैं। और एक दिन उसने कहा,, क्यों नहीं? चाहे आप 2 इंच लम्बे हों या 4 इंच, इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता।

तो देखा तुमने? शायद हमें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि यह मुद्दा किसका है - उसका या तुम्हारा? हम क्यों उसी पुराने विचारों से बंधे हुए हैं कि पुरुषों को महिलाओं से लंबा होना चाहिए?

किसने बोला!

हमारे आसपास इस तरह की कई और भी रुढ़ियां हैं। हालांकि, इसे कोई और नहीं बल्कि तुम जैसे युवा  ही बदल सकते हैं और परिवर्तन ला सकते हैं। पुरुष उम्र में बड़ा होना चाहिए, अधिक पैसा कमाना चाहिए, उसे अधिक यात्राएं करनी चाहिए, क्यों?

अगर इसका उल्टा हो तो क्या होगा। क्या होगा अगर पुरुष उम्र में छोटा हो, कम कमाता हो, उतना लंबा ना हो? क्या यह किसी भी लड़की के लिए सबसे खराब जोड़ी होगी? क्या लड़का भी इसी वज़ह से ना बोल देगा? समाज में ऐसी मान्यताएं हैं कि ऐसी लड़की उसे हमेशा नीचा दिखाएगी और कभी उसका सम्मान नहीं करेगी?

मैं पूछती हूं क्यों? किसने बोला? क्या सम्मान पाने के लिए लंबे कद जैसी विशेषताएं होना जरूरी है? हरगिज़ नहीं। ये केवल हमारे द्वारा बनायी हुई सामाजिक धारणाएं हैं। वास्तविकता इससे कोसों दूर है।

सिर और कंधे से परे

एक और व्यक्ति है जिसे मैं जानती हूं - उसकी अधिकांश गर्लफ्रेंड उससे लंबी, स्लिम और काफी अच्छी दिखने वाली, कामकाजी महिलाएं हैं। एक ने पूछा यह कैसे हुआ तो उसने जवाब दिया- 'मुझे लंबी महिलाओं से प्यार है'। उसने कहा लंबी महिला के साथ चलने में मुझे अधिक आत्मविश्वास महसूस होता है।

अब वह एक तरह का आदमी है। जबकि दूसरा वह है, जो कहता है कि, 'हां लड़कियों को हमेशा पुरुष से छोटे कद का होना चाहिए - ताकि उन्हें हमेशा सिर ऊपर उठाकर देखना पड़े और पुरुषों को उन्हें अपने सिर से नीचे देखना पड़े।

तो बोलो बेटा सेजल, आप इनमें से किसके साथ हो?

स्कूल की किसी सभा में लाइन में खड़े होते समय कद मायने रखता है ना कि जीवन में अपनी पसंद को चुनते समय। तुम उस लड़के के लिए जो महसूस करती हो या उसके अंदर जो अच्छाई है, उसे उसके अनुसार चुनो ना कि उसकी इंच या सेंटीमीटर में उसकी लंबाई नापकर। समझी ना?

गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आपने भी कभी अपने से लम्बे पार्टनर के साथ डेटिंग की है? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।