I'm attracted to children
Love Matters India

बाल यौन उत्पीड़न से घिनौना कुछ नहीं हो सकता!

द्वारा Auntyji मार्च 28, 05:29 बजे
मैं बच्चों के प्रति आकर्षित रहता हूं और उनके साथ यौन संबंध बनाना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह गलत है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँI एबीसी, 28 साल

आंटी जी कहती हैं ... अच्छा तो तुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करना है तो चल मैं बता देती हूँ - भाई ऐसा करना तो दूर की बात है, यह ख्याल भी दिल से निकाल दे, ठीक है?

बहादुर है तू..

पुत्तर, सबसे पहले तो यहाँ अपनी बात कहने के लिए मैं तुझे शाबाशी देना चाहती हूँ - आज बड़ा हिम्मत वाला काम किया है तूनेI मैं समझ सकती हूँ कि तू भी असमंजस में है इसीलिए पूछ रहा है - और यह एक अच्छी बात हैI उसके लिए शाबाशी, लेकिन इस सवाल का एक ही जवाब है पुत्तर- सरासर ना! बच्चों के साथ सेक्स पाप है बेटाI

पेचीदा मामला

सुन भाई एबीसी, अगर किसी को यह महसूस होता है कि वे बच्चों के प्रति आकर्षित हैं और उनके आस-पास रहना चाहते हैं और उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहते हैं - तो उस व्यक्ति को मदद की ज़रुरत हैंI जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी उसे चिकित्सक के पास जाना चाहिएI आमतौर पर इस तरह के व्यवहार को पीडोफिलिया कहा जाता है। या तो इसको अपने दिमाग से निकाल दो, नहीं कर सकते तो इसका इलाज करवाओI इसका एक घिनौना पहलु और है - कुछ ऐसे व्यस्क भी हमारे समाज में मौजूद हैं जो छोटे बच्चो को बेहला-फुसला या डरा-धमका कर उनका यौन शोषण करते हैंI इन्हे बाल यौन शोषणकर्ता कहा जाता हैI यदि वे ऐसा अपने परिवार के बच्चों के साथ करते हैं तो उसे व्यभिचार कहा जाता हैI तू यह जानकर हैरान हो जाएगा कि ऐसे लोगो की संख्या कितनी बड़ी हैI इस मुद्दे के बहुत सारे पेचीदा पहलु हैं लेकिन यहां मैं तुझे सरल शब्दों में समझाने की कोशिश कर रही हूँ जिससे तुझे यह बात अच्छे से समझ आ जायेI

कुछ कड़े नियम

रिश्ता चाहे कोई भी हो - उसका आधार सहमति, विश्वास और सुरक्षा पर आधारित होना चाहिए। रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले दोनों प्रतिभागियों को एक दूसरे से बात करनी चाहिए और स्पष्ट रूप से यह समझ लेना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैंI यदि इनमें से कोई भी तत्व गायब है तो इस रिश्ते की फ़ितरत को हिंसक और अपमानजनक ही कहा जाएगाI और जिस प्रकार के रिश्ते के बारे तुम बात कर रहे हो उसमे एक नाबालिग भी शामिल है तो यह तो एक अपराध भी हैI अधिकतर ऐसे संबंध, शक्ति और रुतबे के दुरुपयोग पर आधारित होते हैं - विशेषकर बाल यौन शोषणकर्ताओं के मामले मेंI

मदद ढूंढो

इसमें कोई शक नहीं है कि बच्चो के साथ दुर्व्यवहार अस्वीकार्य हैI ऐसा करने वालों को 'राक्षस' ही कहा जाएगा और ऐसा घिनौना कृत्य करने वालो के लिए यह नाम उपयुक्त भी हैI लेकिन ऐसा करने का एक नुकसान भी है, वो यह कि समाज ऐसे लोगों को निष्कासित कर देता है जिस वजह से ऐसे लोग अकेलेपन और गोपनीयता से भरा जीवन जीने में बाध्य हो जाते हैं - और वे उन सेवाओं और परामर्श से वंचित रह जाते हैं, जिसकी मदद से शायद वो सही रास्ते पर आ पातेंI

 

कृपया मदद के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें। Http://www.troubled-desire.com/ पर जाएं या उनके टोल फ्री हेल्पलाइन - 1800-123-8905 पर कॉल करें

Don't Offend Seek Help

 

अनुचित - अपमानजनक - घृणित 

कुछ भी हो - एक बच्चे का यौन शोषण करना, कारण चाहे कोई भी हो - भले ही आपकी समझ में आपने बच्चे से अनुमति ही क्यों ना ले ली हो - एक घृणित कार्य हैI पीडोफिलिया के शिकार बच्चे कई सालों तक इस मानसिक आघात से पीड़ित रह सकते हैं - और यह भी हो सकता है कि इसकी वजह से वो कभी भी किसी के भी साथ कोई रिश्ता ना बना पाएI यौन हिंसा से आहत बच्चो का शारीरिक शोषण तो होता ही है - उनका लोगों पर से विश्वास भी उठ जाता है - क्यूंकि अधिकतर वो किसी करीबी या जानने वाले द्वारा ही प्रताड़ित किये जाते हैंI क्या तू चाहेगा कि कोई तुझे इस तरह याद रखे- नहीं ना ? तो फ़िर अभी किसी अच्छे मनोचिकित्सक के पास जाओ और अपना इलाज करवाओI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI  यह लेख पहली बार 30 मई, 2017 को प्रकाशित हुआ था।

क्या आपने भी कभी बच्चो के प्रति आकर्षण महसूस किया है? क्या आपको पता है कि आप कहाँ से मदद ले सकते हैं? अगर नहीं तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Suno 18 saal se kam umar ki mahila ke saath kiya gaya sex chahein woh uski marzi se hee kyun na kiya gaya ho RAPE ki category mein aata hai. Isliye aisi baton ka vichar karne wale viyakti ko netik-anetik baton ka vichar karna chahiye, samjhe? Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>