आंटी जी, लड़के इनबॉक्स में प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें क्यों भेजते हैं?
Love Matters India

आंटी जी, लड़के इनबॉक्स में प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें क्यों भेजते हैं?

द्वारा Auntyji मार्च 20, 04:36 बजे
आंटी जी, मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि कुछ दिन पहले मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनजान लड़के ने अपनी पेनिस की फोटो भेज दी। मैं क्या करुं.. मैंने उसे ब्लॉक तो कर दिया लेकिन लड़के ऐसा क्यों करते हैं? - स्नेहा, दिल्ली

स्नेहा बेटा, अफ़सोस, तू अकेली नहीं है। आजकल इंटरनेट पर ये ‘अनचाही तस्वीरें’ भेजने वाले लड़कों की बाढ़ आ गई है। बिना मांगे किसी को अपनी प्राइवेट फोटो भेजना गलत ही नहीं, बल्कि अनुचित और आपत्तिजनक भी है लेकिन अब ये बात इन लड़कों को कौन समझाए। इन्हें तो बस यही लगता है कि लड़कियां इनकी पेनिस की फोटो देखकर ही ऑर्गेज्म कर लेगी मगर अफसोस, ऐसा कभी होता नहीं है पुत्तर जी। 

ऐसा क्यों होता है बार-बार?

 

अब स्नेहा पुत्तर, मैं तुझे बताती हूं कि लोग ऐसा करते क्यों है- 

  1. अटेंशन पाने के लिए- लड़कों को लगता है कि कोई इनकी फोटो देखकर इंप्रेस हो जाएगास लेकिन अफसोस बेटा जी कि ये लड़कों कि गलतफहमी होती है।
  2. मर्दानगी दिखाने के लिए – कुछ लोगों को अपनी मर्दानगी का अजीब सा शोऑफ करने का शौक होता है, जो वो अपनी पेनिस या किसी भी प्राइवेट पार्ट की फोटो लड़कियों को इनबॉक्स करके जताते हैं।
  3. सेक्स के लिए अपील करने के लिए- बेटा जी, आज भी लड़कों को लगता है कि लड़कियां उनकी पेनिस देखते ही, उनके ऊपर लट्टू हो जाएगी लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि लड़कियां इन सबसे इंप्रेस नहीं होती। 

घबरा मत, स्टेप्स फॉलो कर

स्नेहा बेटा, अगर लड़के ऐसा करें, तो घबराने की बात नहीं है बल्कि कुछ स्टेप्स उठाने की जरूरत है। जैसे-

  • ब्लॉक मार - हर सोशल मीडिया पर ब्लॉक का ऑप्शन होता है, तो तू इससे एक सेकंड में छुटकारा पा सकती है। बस सीधे ब्लॉक कर दे।
  • रिपोर्ट कर-  सोशल मीडिया पर ‘Report’ ऑप्शन होता है, ताकि ये अकाउंट बैन हो जाएं और तू दूसरों से भी अकाउंट को रिपोर्ट करने के लिए बोल सकती है।
  • अनदेखा कर - अब अगर तू ब्लॉक नहीं करना चाहती, तो इन्हें बस इग्नोर कर क्योंकि इन्हें बस तेरा ध्यान चाहिए लेकिन तू अटेंशन दे ही मत।
  • साइबर पुलिस की मदद ले- अगर जरूरत पड़े तो साइबर पुलिस में रिपोर्ट कर क्योंकि ये हरासमेंट है और इस पर एक्शन लिया जा सकता है।

और हां, स्नेहा बेटा, तू अपनी मेंटल पीस की मालिक खुद है। किसी भी बेवजह की चीज़ को अपने दिमाग पर हावी मत होने दे!

इंटरनेट को सेफ कैसे बनाया जाए?

तेरे जैसे कई लोग ये सोच रहे होंगे कि इंटरनेट पर सुरक्षित कैसे रहें। कुछ आसान से स्टेप्स हैं, जो तुझे और बाकी लोगों को सेफ रख सकते हैं-

  • Only Friends ऑप्शन ऑन कर- सोशल मीडिया पर सिर्फ उन्हीं लोगों को मैसेज करने की परमिशन दे जो तेरी लिस्ट में हैं।
  • प्रोफाइल को प्राइवेट रख- अनजान लोगों को तेरे पोस्ट्स देखने की इजाजत मत दे।
    अनजान लोगों से बात करने से बच- अगर कोई अजनबी तुझसे अजीब बातें करने लगे, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दे।
  • स्क्रीनशॉट्स रख- तू स्क्रीनशॉट्स ले सकती है क्योंकि इससे तेरे पास सबूत होगा और अगर रिपोर्ट करने की जरूरत पड़े, तो उसे तू दिखा सके।

अगर तुझे बुरा लग रहा है तो?

देख बेटा, ये बिल्कुल नार्मल है कि तुझे गुस्सा आए, उलझन हो या डर भी लगे। किसी भी लड़की को ऐसी चीजें डिस्टर्ब कर सकती हैं और ये बिल्कुल गलत भी है लेकिन याद रख, गलती तेरी नहीं है। ये उनकी गंदी सोच और बेशर्मी लड़कों की है। अगर तुझे किसी भरोसेमंद दोस्त या फैमिली मेंबर से बात करने का मन है, तो कर सकती है। कई बार बात शेयर करने से मन हल्का हो जाता है।

ऐसे लोगों को शर्म क्यों नहीं आती?

अब स्नेहा बेटा, तेरे मन में सवाल आ सकता है कि आंटी जी, इन्हें शर्म नहीं आती? असल में ऐसे लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खुद को अनटचेबल समझते हैं क्योंकि वो अपने चेहरे की फोटो तो देते नहीं और उन्हें लगता है कि पेनिस को फोटो से कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्हें लगता है कि कोई उन्हें पकड़ नहीं सकता इसलिए वो कुछ भी भेज सकते हैं लेकिन असलियत ये है कि इंटरनेट पर हर चीज़ ट्रेस हो सकती है। आजकल साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले सकता है।

इसके अलावा, समाज में अभी भी लड़कों को खुली छूट दी जाती है कि वो बिना सिखाए-बुझाए जो मन में आए करें। कई लोग सोचते हैं कि ये बस 'मस्ती' या 'मजाक' है लेकिन असल में ये सीधा यौन उत्पीड़न/ सेक्सुअल हरासमेंट है। जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होता कि इससे सामने वाले की मेंटल हेल्थ पर कितना बुरा असर पड़ सकता है।

कानून के हाथ 

और अब मेरी एक और ज़रूरी बात सुन - अगर कोई बिना तेरी सहमति के तेरे को प्राइवेट पार्ट की तस्वीर भेजता है, तो ये अपराध है। भारत में इसके लिए सख्त कानून हैं। आईटी एक्ट 67Aऔर IPC की धारा 354A, 292 और 509 के तहत इसे अपराध माना जाता है, और दोषी को 3 से 5 साल तक की जेल और जुर्माना भी हो सकता है। अगर लड़की या नाबालिग को ऐसी तस्वीर भेजी जाए, तो सजा और भी कड़ी हो सकती है। अगर तुम्हारे साथ ऐसा हो, तो चुप मत बैठ, सबूत संभाल कर रखो और साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) या पुलिस में शिकायत कर।

 

कोई सवालहमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (LMके साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पर भी हैं!

 

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>