Love Matters India

बॉयफ्रेंड का पता चलते ही पापा ने मुझे मारा, कृपया मेरी मदद करें!

Submitted by Auntyji on मंगल, 12/04/2018 - 02:22 पूर्वान्ह
जब मेरे पापा को मेरे बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे बहुत माराI शायद मुझसे भारी भूल हो गयी हैI मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए? गीतिका, 19 वर्ष, सहारनपुर

आंटी जी कहती हैं- अरे वह ऐसा कैसे कर सकते हैं बेटातुझे इस तरह का अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और ना ही कोई सफाई देनी चाहिए। चाहे वह तुम्हारे पापा हों या कोई और।

कभी हल्के में मत लेना

बेटा,वैसे तो तेरी आंटी जी हर बात में हंसी मज़ाक ढूंढ लेती है लेकिन यह मामला कुछ अलग हैI आखिर तेरी पापा की दिक्कत क्या है? चाहे कितने भी गुस्से वाली बात हो, ऐसे अपने बच्चो पर हाथ उठाने में भला क्या समझदारी हुईI मारना या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना किसी भी सूरत में सही कदम नहीं है। यह पूरी तरह से ग़लत और अन्यायपूर्ण है। मुझे पूरा विश्वास है कि तेरे पापा को भी इस बात का एहसास होगाI

छोटी सी बात पर इतना बखेड़ा

हां तो आखिरकार, उन्हें तुम्हारे बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल ही गया। लेकिन क्या उन्होंने कुछ आपत्तिजनक भी देखानहीं ना? बखेड़ा सिर्फ इसी बात पर खड़ा हुआ है ना कि तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड हैअरे, तो कौन सा गुनाह हो गया? वो तेरे पापा हैं, तेरी बारे में सोचने का उन्हें पूरा अधिकार है और यह बात मैं भी समझती हूँI लेकिन बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल जाने पर आपा खोने का कोई कारण मुझे तो समझ में नहीं रहा।

बड़ा गुनाह

पता है गीतिका, मुझे सबसे हंसी किस बात पर आती है। आजकल के बच्चे जब झूठ बोलते, चोरी करते, किसी को धोखा देते या लड़ाई करते हुए पकड़े जाते हैं तो मां बाप बच्चों को डांटते हैं, थोड़ा डराते हैं और फिर बात वहीं ख़त्म हो जाती है। लेकिन जब उन्हें यह पता चलता है कि उनका बच्चा किसी से प्यार करता है तो वे पूरा आसमान सिर पर उठा लेते हैं और बच्चे पर लात घूंसा चलाने लगते हैं।

अरे मैं पूछती हूं बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाना, चोरी करने, गलत संगत में पड़ने या झूठ बोलने और धोखा देने से ज़्यादा बुरा है क्या? नहीं...वो चलेगा, लेकिन प्यार करने की इज़ाज़त नहीं है।

जब मां बाप यह सोचते हैं कि बच्चे झूठ बोलते ही हैं, चोरी करते ही हैं, लड़ाई झगड़े करते ही हैं तो वे ये क्यों नहीं सोचते कि बच्चे प्यार भी कर सकते हैं। पता चलने पर वो इतना बखेड़ा क्यों खड़ा कर देते हैं।

बॉयफ्रेंड से बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर :

गीतिका, आओ सोचते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। सबसे पहले ना अपने बॉयफ्रेंड को बोलो की वो कुछ दिन शांति से बैठे और तेरे घर या कॉलेज के चक्कर ना काटे। दिनभर में बार-बार फोन ना करे और तू भी जब घरवालों के साथ रहो तो उसके फोन को इग्नोर करो। उसे मैसेज भी कम करो। पहले मामले को थोड़ा ठंडा होने दो। अपने बॉयफ्रेंड से इस बारे में खुलकर बात करो। इस समय तो उसे तुम्हारी पूरी मदद करनी चाहिए ना कि कोई फ़रमाइश करनी चाहिए।

पापा को भी समझाओ

गीतिका, तेरे घर में कोई तो तेरी तरफ़ होगा ना? मां ,बुआ,भाई, बहन, जो तेरी मदद कर सके। उनकी मदद लो और जब एक बार पापा शांत हो जाएं तो घरवालों के साथ बैठकर बात करो। सबसे पहले पापा को समझाओ कि तुम कुछ गलत नहीं कर रही हो। उन्हें यकीन दिलाओ कि बॉयफ्रेंड की वज़ह से तुम्हारी पढ़ाई पर कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है और ना ही तुम उनका नाम मिट्टी में मिला रही हो।

बेटा, अपने पापा को ना अपने ऊपर भरोसा दिलाओ। बॉयफ्रेंड तो तुम्हारे पास कई सालों से है लेकिन उन्हें तो अब पता चला है ना। बॉयफ्रेंड को बीच में मत आने दो और अपने पापा को अपने तरीके से समझाओ।

उन्हें समझाओ कि वह तुम्हें दोबारा मारें। बेटा, उनसे यह बात तुझे बहुत दृढ़ता से बतानी हैI उन्हें बताओ कि इनके ऐसा करने तू बहुत अपमानित महसूस करती है और तुझ इन्ही लगता कि किसी से प्यार करना कोई शर्म कि बात हैI गीतिका, उनके तुझे मारने तू अपने बॉयफ्रेंड से अलग नहीं हो जाओगी लेकिन अपने पापा से दूर ज़रूर हो जाओगी। क्या वो ऐसा चाहते हैं? ना तुम ऐसा चाहती हो। उन्हें बताओ की तुम बड़ी हो गई हो और अपना अच्छा बुरा सब समझती हो।

गीतिका, रोना धोना और अपराधबोध महसूस करना छोड़ो और मजबूत बना। उन्हें डराने मत दो। वह तुम्हारे पापा हैं कोई हिटलर नहीं।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आपने भी घर में ऐसी स्थिति का सामना किया है? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।