Love Matters India

मेरे पति को सेक्स की लत है - मुझे बचाओ!

Submitted by Auntyji on गुरु, 11/23/2017 - 03:44 बजे
मेरा पति सेक्स का आदि हो चुका हैI उसे हर समय सेक्स चाहिएI वो सेक्स के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करता है जो मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुँचाते हैंI मैं इसके बारे में किसी से बात करने में असमर्थ हूं। मुझे क्या करना चाहिए? (इस पाठक ने अपना नाम और पता गोपनीय रखा है)

आंटी जी कहती हैं..ओह्ह मेरी प्यारी बिटिया कहाँ फंस गयी तू? मैं तेरा दर्द समझ सकती हूँ तू घबरा मत, मैं हूँ तुझसे बात करने के लिएI

पहचान छुपाने का दर्द

बेटा मैं समझ सकती हूँ कि तूने अपनी पहचान क्यों गोपनीय रखी हैI दरअसल, इस मुद्दे को हमारे समाज में इस नज़र से देखा जाता है कि हमे यही डर लगा रहता है कि कोई जान ना जाएI जब ऐसा कुछ हमारे साथ होता है तो हमें बेहद शर्मिंदगी महसूस होती और इसके बारे में बात करने से भी कतराते हैंI

किसी को बताना या नहीं बताना, यह फैसला पूरी तरह से तेरा हैI अगर तू इस बारे में बात ना भी करना चाहे तो भी मैं तेरा समर्थन करूंगी क्यूंकि इसमें तेरी कोई गलती नहीं हैI इसमें पूरी तरह से तेरे पति का दोष हैI वो तेरे प्रति क्रूरता से पेश आ रहा है - तो अपने दिल और दिमाग से इस बात को तो पूरी तरह निकाल दे कि इसमें तेरी अंश भर भी गलती हैI

कुछ लोगों को अलग तरह का सेक्स पसंद होता है

अब इस मामले का एक पहलू और हैI चलो उस बारे में भी बात कर लेते हैंI कुछ लोगों को यौन क्रिया के दौरान हिंसा करना अच्छा लगता हैI इससे उनकी कामोत्तेजना बढ़ती हैI हो सकता है तेरा पति भी ऐसा ही होI इस तरह के सेक्स को बाँडेज सेक्स ( इस यौनिक क्रिया में अपने साथी की सहमति लेकर सौंदर्यात्‍मक और कामुक उत्तेजना के लिए अपने साथी को बाँध कर उसकी गतिविधियों को नियंत्रित का दिया जाता हैI इस उद्देश्य के लिए रस्सी, टेप, या पट्टी जैसी चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है कहते हैं) इस बारे में और बात किये बगैर मैं तुझे बताना चाहती हूँ पुत्तर कि हमारे समाज में ऐसे लोग होते हैं और उनके रिश्ते भी बेहद सफ़ल और सुखद हो सकते हैंI जानती है क्यों? क्योंकि उन रिश्तों में दोनों साथी इस तरह के सेक्स के लिए तैयार होते हैंI वे दोनों इस तरह के सेक्स के लिए सहमत हैंI वे यह सब अपनी पसंद से अपने सेक्स को और मज़ेदार बनाने के लिए ऐसा कर रहे होते हैंI

क्या तुझे इस बारे में अपने पति से बात करने का मौक़ा मिला है? क्या तूने उसे बताया है कि तुझे इससे चोट पहुँचती है? अगर हम अपने साथी को ना बताएं तो हमारे साथी खासकर पुरुष साथी यह मान सकते हैं कि सब कुछ ठीक है और उनके साथी की हर उस चीज़ में सहमति है जो वो करना चाहते हैंI क्या वो यह जानता है कि यह सब करने में तुझे दर्द पहुंचता है और तू इससे खुश नहीं हैं? बेटा अगर तूने अभी तक उससे बात नहीं की है तो अब कर और उसे बता कि तू इस बारे में कैसा महसूस करती हैI शायद इस बारे में बात करने से तू उसकी यौन इच्छाओं के बारे में और बेहतर समझ प्राप्त कर पाएगी और शायद तुम दोनों सेक्स करने का कोई ऐसा तरीका ढूंढ पाओ जिससे उसकी यौन कल्पनाएं भी पूरी हो जाएँ और तुझे भी कष्ट ना पहुंचेI

तुझे थोड़ी पता था

लेकिन अगर तुम दोनों की इस बारे में बात हो चुकी है और उससे कोई फ़ायदा नहीं हुआ है तो पुत्तर अब समय आ गया है कि तुझे कुछ कठोर कदम उठाने चाहिएI बेटा अगर रिश्ते में एक साथी को दर्द और क्रूरता का सामना करना पड़ रहा है - तो, ​​यह एक गंभीर समस्या है। तू जानती है क्यों? क्योंकि इसके लिए तूने अपनी सहमति नहीं दी है - यह तुझे शादी से पहले नहीं बताया गया था और ना ही उसके बाद किसी ने इस बारे में तुझसे तेरी राय जानने की कोशिश कीI यह हिंसा है और तेरी गरिमा और अधिकारों का सरासर उल्लंघन हैI पति के रूप में तेरा साथी अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर रहा है और एक कर्तव्यदायी पत्नी के रूप में तुझे अपनी भावनाओं को दबाकर यह सब सहन करना पड़ रहा हैI

कुछ कर पुत्तर, अभी

पुत्तर, जैसा कि मैंने ऊपर भी कहा है कि सबसे पहले अपने पति से बात करI अगर उससे फ़ायदा ना हुआ हो तो अपने किसी करीबी को बता कि तू किस मुश्किल दौर से गुज़र रही हैI बेटा यह याद रखना कि इसमें तेरी कोई गलती नहीं है - तो फ़िर शर्म क्यों करनी?

बेटा, तू क्या छुपा रही है और किसकी सुरक्षा कर रही है? वैसे भी यह आदमी इस समय तेरे लिए सबसे बड़ा खतरा हैI फ़िर से सोच ले पुत्तर, अब तुझे कुछ गंभीर कदम उठाने पड़ेंगेI वैसे भी तू अकेली नहीं है जिसके साथ ऐसा हो रहा हैI दुनियाभर में, कई महिलाएं हैं जिन्होंने इस तरह के व्यवहार को कई सालों तक झेलने के बाद उस अपमानजनक रिश्ते को तोड़ दियाI और मैं तुझे विश्वास दिलाती हूँ पुत्तर कि वे सभी आज बहुत खुश हैं।

अगर आपको लगता है कि आपके परिवार या दोस्तों में से कोई भी आपकी सहायता करने में सक्षम नहीं हो पाएगा, तो आप एक पेशेवर काउंसलर की मदद लेने के बारे में विचार कर सकते हैंI चूंकि इन लोगों ने अपने पेशे में ऐसे कई रिश्ते देखे होते हैं तो इसलिए यह आपको सही सलाह और समाधान दे पाएंगेI

पुत्तर जी, आपको इस स्थिति का समाधान ढूंढने के लिए पहल करने की ज़रुरत हैI यह कैसे निकलेगा, इस पर आराम से बैठ कर सोचनाI अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर ऐसा निर्णय लेना जिससे तेरे आत्म्सामान और गरिमा को अब और ठेस ना पहुंचेI

लव मैटर इंडिया अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि वे सभी प्रकार के अपमानजनक व्यवहार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंI 25 नवम्बर को महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा हैI आप भी हमारे फेसबुक पेज पर हमारे साथ मिलकर अपनी आवाज उठाएंI यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर जाएंI