© Love Matters India

मेरे बॉयफ्रेंड ने दीवार में अपना सिर मार लिया!

Submitted by Auntyji on गुरु, 01/23/2020 - 05:26 बजे
नमस्ते आंटी जी, मैं अपने बॉयफ्रेंड को पिछले 3 साल से डेट कर रही हूं। पिछले हफ़्ते हम दोनों की लड़ाई हो गई और उसने अपना सिर दीवार में दे मारा। इससे पहले उसने ऐसा कभी नहीं किया था। मुझे क्या करना चाहिए? कुहिका, 19 वर्ष, सलेम।

आंटी जी कहती हैं, 'ओ तेरी..! तु्म्हारा  बॉयफ्रेंड है कि बुलडोजर!'

छोर पर

तुम भी कहोगी कि आंटी जी इस सीरियस सिचुएशन को हल्के में ले रही हैं लेकिन सच कहूं बेटा तो कुछ भी ऐसा मत करो कि तुम्हें या उसे हॉस्पिटल जाना पड़ जाए। इस तरह का व्यवहार मैं तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती। न सिर्फ़ तुम्हारे लिए बल्कि किसी के लिए भी इस तरह की हरकत ग़लत है।

मुझे कोई और रास्ता नहीं सूझा... तो मैंने अपना सिर पटक लिया...मैं जो कहता हूं वो तुम नहीं करती.. इसलिए मैंने अपना सिर दीवार में दे मारा। उसकी ये हरकतें बता रही हैं कि वो अपना दिमाग नहीं लगाना चाहता। नॉनसेंस। मैं कह रही हूं यह सरासर ब्लैमकमेलिंग है। दबाव डालकर अपनी बात मनवाना इसे ही कहते हैं

चालाकी भरा कदम

बेटा कुहिका, यह प्यार नहीं है बल्कि यह तुम्हें कंट्रोल करने और तुम्हारे ऊपर हावी होने की एक प्लानिंग है। तुम्हीं बताओ की जब कोई इस तरह की हरकतें करता है तो तुम्हारा या किसी का भी क्या रिएक्शन होगा? तुम उसे बचाने या रोकने के लिए ही दौड़ोगी और उससे रिक्वेस्ट करोगी की वह दोबारा ऐसी हरकत ना करे। फिर वह तुरंत मान जाएगा तुम्हारी बात और तुम भी उसे कभी छोड़ नहीं पाती।

हो गई बात खत्म…है ना? उफ्फ ! आधे ही मिनट में सब कुछ बदल गया! उसे आगे के लिए रास्ता मिल गया और तुम्हारी सिम्पैथी भी, तुम्हें भी थोड़ी गिल्ट फील हुई और तुम भी उसी सिचुएशन में लौट आई। अभी थोड़ी देर पहले लड़ाई क्यों हुई क्या वज़ह थी सब भूल गए तुम दोनों  ...और फिर कुछ दिन बाद वो वही हरकत दोबारा करेगा।

उतार-चढ़ाव 

बेटा, मैं तुम्हारे बॉयफ्रेंड को भी समझ सकती हूं। बेचारा सच में जूझ रहा होगा और परेशान होगा और उसे समझ में नहीं आया कि इस सिचुएशन से कैसे निपटें, तो वह जो कर सकता था उसने किया। लेकिन बेटा किसी परेशानी से निकलने का या प्यार पाने का ये कोई सही तरीका नहीं है।

तुम अभी या फ्यूचर में किसी भी ऐसे आदमी की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकती जो ख़ुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता हो। जब हम प्यार में होते हैं तो हम अपने पार्टनर के साथ एक ऐसी जगह पर होना चाहते हैं जहां हमें कोई परेशान करने वाला न हो, हम एक दूसरे के साथ आराम से बैठकर बातें कर सकें। हवा में फ़ैली फूलों की भीनी भीनी खुशबू की तरह एक दूसरे के साथ को एंजॉय कर सकें।

तुम हर वक़्त ये तो नहीं सोचना चाहोगी की मैंने कही कुछ गलत तो नहीं कह दिया। कौन जाने यह आदमी कब फूट पड़े। क्या पता कि कब यह सुहानी हवा तूफान बन जाए। ये प्यार नहीं, ये तो ट्रामा है जिसमें हमेशा डर बना रहे।

सोचने का समय 

बात करो। उससे कहो कि वह ऐसी हरकतें करना बंद करे नहीं तो तुम्हें इस रिलेशनशिप को यहीं रोकना होगा। उससे इस बारे में बात करना ज़रूरी है। इस तरह की हरकत किसी भी रिलेशनशिप के लिए अच्छी नहीं है। उससे यह मत कहो कि ऐसा करने से तुम्हें चोट लग सकती है नहीं तो वो ख़ुद को और नुकसान पहुंचाएगा और क्या पता कल को तुम्हें भी।

तुम्हें उसे अपने इमोशन से निपटने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। उसके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि आख़िर वो किस चीज को लेकर परेशान है और हो सके तो इसके लिए किसी प्रोफेशनल काउंसलर की भी मदद लो।

इससे भी बड़ा सवाल यह है - क्या तुम अपने बीच के प्रोब्लेम्स को सुलझाना चाहती हो और उन पर काम करना चाहती हो या तुम ऐसी हरकतें आगे भी देखते रहना चाहती हो? क्या तुम इस तरह की रिलेशनशिप में रहना चाहती हो? 

सोचो और जल्दी डिसीजन लो।

गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं।

कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

लव मैटर्स इंडिया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां प्यार, सेक्स और रिश्तों पर भरोसेमंद, विज्ञान एवं तथ्यों पर आधारित जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप ऐसी ही और कहानियां पढना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। सेक्स से जुड़े तथ्यों की जानकारी के इस सेक्शन को देखें।