Love Matters India

मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ किस वगैरह तो कर लिया है, सेक्स भी कर लूँ क्या?

Submitted by Auntyji on सोम, 01/29/2018 - 04:39 बजे
नमस्ते आंटी जी, मैं दसवीं में पढ़ती हूँ और मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे एक साल बड़ा हैI हम दोनों काफ़ी समय से साथ हैं और थोड़ा बहुत शारीरिक सम्बन्ध भी बना चुके हैंI क्या हम सेक्स कर सकते हैं? वीनू, ###  

'आंटी जी कहती हैं, वीनू पुत्तर तूने तो अपनी आंटी जी को असमंजस में डाल दियाI

बड़े लोगों की बातें

बेटा सच में तो मेरा मन कह रहा है कि तुझे कहूं कि कुड़िये अभी थोड़ा होले होले कदम बढ़ाI मैं कहना चाहती हूँ कि अभी इस पड़ाव के लिए तू थोड़ी छोटी है! लेकिन बेटा आज मैं यह सब नहीं कहूंगीI वो इसलिए क्यूंकि इसका निर्णय तुझे खुद करना चाहिएI वैसे तो हम बड़े आजकल के युवा वर्ग को यह कहते नहीं थकते कि, "अब तुम बड़े हो गए हो, थोड़ी ज़िम्मेदारी लेनी सीखो"! और आज जब ज़िम्मेदारी लेने की बात आयी है तो मैं अपना फैसला तुझ पर नहीं थोपना चाहतीI मैं चाहती हूँ कि यह फैसला तू खुद करे कि तुझे आगे बढ़ना चाहिए या नहींI

आगे बढूं या रुकूँ

बेटा यहाँ मुझे एक बात बड़ी अच्छी लगीI ऐसा लगता है कि तेरा बॉयफ्रेंड काफ़ी समझदार है और तेरे बारे में भी सोचता हैI वो सेक्स को ज़बरदस्ती तेरे ऊपर थोपने के बाजय तुझे उसके बारे में सोचने और अपनी राय बनाने में मदद कर रहा हैI दूसरी ओर, मुझे इस बात का भी पूरा यकीन है कि तेरा शरीर भी इस बारे में तुझे कुछ संकेत दे रहा है -चलो उनके बारे में बात करते हैंI

पुत्तर मैं तेरी स्थिति समझ सकती हूँI तेरा अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार तुझे कह रहा होगा कि तुझे इस रिश्ते में आगे बढ़ना चाहिएI इसमें शायद कुछ गलत भी नहीं होगाI लेकिन पुत्तर मेरे पास तेरे लिए एक स्पष्ट उत्तर नहीं हैI मैं तुझे यह नहीं बता सकती कि क्या सही है और क्या गलत लेकिन कुछ और ऐसी बातें हैं जिन पर मैं प्रकाश डाल सकती हूँ और मुझे लगता है कि आगे बढ़ने से पहले तुझे भी उन पर गौर करना चाहिएI

एक देख बेटा, सबसे पहले तो तू यह समझ ले कि जैसे ही तुम दोनों के बीच में योनि प्रवेशित सेक्स होता है, वैसे ही इस रिश्ते में सब कुछ बदल जाएगाI अच्छे दोस्त या दो प्यार करने वाले लोगों की जगह तुम दोनों अचानक से वो दो लोग बन जाओगे जो सिर्फ़ एक ही उद्देश्य के लिए मिलते हैं - जो है सेक्स!

अब तुम दोनों जब भी मिलोगे तो मन में एक ही बात रहेगीI तुम्हें सेक्स करने का दबाव हमेशा रहेगा चाहे असल में वो हो बहुत कम बारI तुझे नहीं लगता की वो थोड़ा बोरिंग सा हो जाएगा? ज़रा सोचो कि स्कूल और पढाई लिखाई के चलते अभी तुम दोनों के पास वैसे ही कम समय होता होगा और वो थोड़ा बहुत समय तुम दोनों एक दूसरे से मिल कर हंसी मज़ाक करके बिताते होगेI लेकिन अब सब कुछ बदल जाएगा क्यूंकि अब वो थोड़ा बहूत समय सिर्फ़ एक काम के लिए इस्तेमाल होगा - सेक्स के लिए!

तो अब तुम दोस्तों के साथ घूमने और मज़ा करने को अलविदा कह सकती होI टाइम तो उतना ही है ना कुड़ियेI और सेक्स के साथ एक दबाव हमेशा रहेगा - एक बार किया तो हर बार करने का!

आदत पड़ गयी तो?

इस बात का असर तुम दोनों की पढ़ाई लिखाई पर भी पडेगाI मैं तुझसे पूछती हूँ कि क्या तू इस सबके लिए तैयार है? बेटा क्या तू जानती है कई ऐसे पुरुष हैं जो हस्तमैथुन के इतने आदी हो चुके हैं कि उनके लिए पढ़ाई पर ध्यान लगाना मुश्किल हो गया है, खासकर परीक्षा के दिनों मेंI उसके बाद वो इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि वो कितना समय बर्बाद कर रहे हैंI सेक्स के साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो सकती हैI

तेरे ऊपर पढाई-लिखाई और अच्छे नंबर लाने का पहले से ही काफ़ी दबाव होगाI परीक्षा का अभी दबाव होगाI सेक्स इन सबसे कुछ समय के लिए दूर जाने का एक अच्छा उपाय है लेकिन सेक्स के साथ एक अजीब बात हैI इससे पहले कि आपको एहसास हो आप सेक्स के और सेक्स के बाद होने वाली अनुभूति के आदी हो जाते हैंI इससे आपकी एकाग्रता पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

बस कारण सही होना चाहिए

फिलहाल के लिए इन दोनों मुद्दों पर गौर करके अपना फैसला ले सकती होI अगर तू सेक्स करने का निर्णय लेती है पुत्तर तो ध्यान रहे कि वो बेहद सुरक्षित होI किसी भी तरह की जल्दबाज़ी मत करनाI ना ही किसी ऐसी जगह करने का चुनाव करना जहाँ पर किसी भी प्रकार के डर या तनाव का माहौल होI (कहीं कोई हमें सुन ना ले, कोई आ ना जाए)

ऐसे तेरह कारण लिख लो जो यह बताएं कि क्यों तू सेक्स करने के लिए तैयार हैI सेक्स करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना कि वे सभी कारण पूरे हो गए होंI एक बात हमेशा याद रखना वीनू पुत्तर, जो इस रिश्ते में अभी है वो बेहद प्यारा, खुशनुमा और सुंदर हैI ऐसा ना हो कि इसे और सेक्सी बनाने के चक्कर में सारा मज़ा ही किरकिरा हो जाए?

*नाम बदल दिए गए हैं

*तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल हुआ है

कैसा पता चलता है कि आप सेक्स के लिए तैयार हैं? अपने विचार टिपण्णी अनुभाग में लिखकर या हमारे फेसबुक पेज पर जाकर हमसे साझा करेंI यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर जाएं।