Shutterstock/pathdoc

डेटिंग एप्स से फ़ोन पर ढूंढें सच्चा प्यार

Submitted by Joanna Lobo on मंगल, 09/19/2017 - 12:49 बजे
आज हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ हर काम के लिए टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैI यहाँ तक कि अब प्यार ढूंढना और करना भी 'तकनीकी' हो गया हैI डेटिंग के लिए एप्स जो आ गई हैंI पर क्या यह माध्यम सबके लिए कारगर है? जानने के लिए आगे पढ़ेंI

क्या है आपका टाइप

मैं किशोरावस्था से ही लड़को को डेट करती आयी हूँ लेकिन मुझे कभी भी बदले में उतना प्यार नहीं मिला जितना कि मैं करती थीI तो मेरा तो प्यार, व्यार पर ज़्यादा भरोसा है नहींI जब मैंने टिंडर डाउनलोड किया तो भी यही सोच कर किया था कि लिस्ट में 10-12 लड़के बढ़ भी जायेंगे तो क्याI यही सोचकर मैं अपनी पहली टिंडर डेट से मिलने गयी और मिलते ही कह दिया कि मुझे रिश्ते बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं हैI वो हंसा और बोला, मुझे भी नहींI बस उस दिन से ही हम साथ हैंI

हम दोनों धीरे धीरे दोस्त बने और आपस में एक दूसरो की डेटों के बारे में चर्चा करने लगे कि एक दिन मुझे एहसास हुआ कि हम दोनों इतने अच्छे दोस्त हैं तो क्यों ना मैं इस लड़के को ही डेट कर लूँI मैंने उससे पूछा, और उसने भी झट से हाँ कर दीI चार महीने बाद ही हमारी सगाई हो गयीI दोस्तों का मानना ​​था कि हम जल्दबाजी कर रहे हैं लेकिन आज हमारी शादी को दो साल हो गए हैं और हम दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैंI क्या मैं लोगों को डेटिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करूंगी? बिलकुल करिये, बस यह पता कर लें कि आपको कैसा लड़का या लड़की पसंद हैI

अलीसा विएगा, 27, कॉपीराइटर, मुंबई

अपनी भावनाएं खुल कर प्रकट करें

टेंडर और हिंज हमारे देश में बेहद पॉपुलर हैं तो जब मैं ऑस्ट्रेलिया से वापस आया तो इस बात से बेहद खुश था कि, 'चलो डेटिंग करने के लिए कोई ज़्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी'I शुरू में कोई समस्या हुई भी नहींI मैं जिन भी लड़कियों से मिला वो बहुत अच्छी थीI लगभग सभी बातूनी थी और मेरी कई शामें शानदार गुज़री थीI दिक्कत तो तब हुई जब मैंने अपने इरादों को स्पष्ट किया - जहाँ तक मुझे पता है टिंडर का इस्तेमाल आप सेक्स के लिए करते हैं लेकिन जब भी मैं इस बारे में कोई बात करता था तो लड़कियों की प्रतिक्रियाएं बेहद अजीब होती थीI

मैं उस तरह का व्यक्ति हूँ जो खुल कर अपनी बात कहने में विश्वास रखता हैI मुझे लगता है कि बात घुमाने और छिछोरी हरकतें करने से अच्छा है सीधा सीधा कह दोI आप मानेंगे नहीं लेकिन एक लड़की ने तो अपनी ड्रिंक भी मेरे मुंह पर फेंक दी थी, और एक मेरी बात सुनकर बिना कुछ कहे उठ कर चली गयी थीI बड़ी शर्म आयी थी यारI उसके बाद से मैंने सबक ले लिया और अपनी प्रोफाइल ही बदल डालीI अब मेरी प्रोफ़ाइल स्पष्ट रूप से मेरी रुचियों को बताती है तो किसी भी तरह के भ्रम की कोई गुंजाइश ही नहीं हैI सच बताऊँ तो इससे बड़ी मदद हुई है!

मेनी सिंह, 31, बारटेंडर, मुंबई

झूठी तारीफों का पुलिंदा

वैसे यह डेटिंग एप्लिकेशन आपका आत्मविश्वास इतना ऊपर कर देती हैं कि आपको अपने ऊपर घमंड सा होने लगता हैI मुझे पता है कि इन पर लड़कियों से ज़्यादा लड़के होते हैं लेकिन फ़िर भी आपके स्वाइप करते ही एक दम से मिलाप होने से आप भी सोचने लगते हैं कि, 'भाई ऐसा मैंने क्या कर दिया कि मेरे कुछ शब्दों और दो चार फ़ोटो से ही यह लड़के लट्टू होने लगे हैंI

शुरू शुरू में, मैं किसी के भी साथ चली जाती थीI सभी अच्छी बातें करते थे और मेरी खूब तारीफ़ करते थेI कभी-कभी उपहार भी देते थेI वो जल्द से जल्द दूसरी और तीसरी मुलाक़ात चाहते थे और कई बार उससे ज़्यादाI मेरे मना करने पर खूब नाराज़ हो जाते थेI मुझे जल्द ही एहसास हो गया कि उनके शब्द खोखले थे और वे सिर्फ़ ऊपरी दिखावा कर रहे थेI एक बार तो मुझे खुद पर, अपने चरित्र पर और अपने व्यक्तित्व पर ही संदेह हो गया थाI मुझे लगने लगा था कि क्या मैं वास्तव में इतनी सुन्दर और दिलचस्प हूँ कि कोई मुझसे प्यार करे?

जेनी मिस्क़ुइटा, 22, स्टूडेंट, दिल्ली

आप को सच में अच्छे दोस्त मिल सकते हैं

यह सच है। हाल ही में मैंने जितने भी अच्छे दोस्त बनाये हैं, वो सभी टिंडर की देन हैंI हम मिले, एक दो कॉफ़ी पी और एहसास हुआ कि बेहतर होगा कि हम दोस्त बन के रहें, और मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा फैसला साबित हुआ! अब, हम लोग एक दूसरे से मिलते हैं, घूमने जाते हैं और एक दूसरे के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हैंI कई बार किसी का आखरी मिनट घूमने का प्लान बनता है तो भी एक दूसरे की मदद को हमेशा तैयार होते हैंI

चूंकि हम जानते हैं कि हमारे बीच पहले भी कुछ नहीं हुआ था और हम दोस्त के अलावा कुछ भी नहीं हो सकते हैं, तो हम लोगों के बीच में इस बारे में कोई तनाव नहीं है कि पता नहीं 'हमारे बीच कुछ होगा या नहीं। हम एक-दूसरे के साथ का भरपूर आनंद उठा सकते हैंI

अनुया जोशी, 27, कंटेंट राइटर, मुंबई

काम में बड़ी मदद हो जाती हैं

मैं एक पत्रकार हूँ और सोशल मीडिया का इस्तेमाल नयी कहानियों और विचारों के लिए करती हूँI इस मामले में डेटिंग एप्लिकेशन सोने की खान साबित हुई हैंI डेटिंग एप्स में भी कई तरह की श्रेणियां हैं जैसे कि - केवल सेक्स के लिए, केवल सच्चे रिश्तों के लिए, विकलांगो के लिए, और अब तो शादीशुदा लोगों के लिए भी एप आ गयी हैं - और कई बार आप इन एप के ज़रिये बेहद शानदार लोगों से मिलते हैंI

नयी कहानियों और सुझावों के लिए मैं बेशर्मी से लोगों से मदद मांग लेती हूँI जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मैं एक पत्रकार हूँ वो चाहते हैं कि मैं उनके या उनके किसी जानने वाले के लिए कुछ लिखूं, और मैं ख़ुशी-ख़ुशी उनकी 'मदद' कर देती हूँI

मेलानी अल्मेडा, 25, जौर्नालिस्ट, गोवा

*नाम बदल दिए गए हैं

डेटिंग से जुडी अपनी कहानियां लव मैटर्स के साथ ज़रूर साझा करेंI आप नीचे टिप्पणी करके या फेसबुक के ज़रिये हमसे सम्पर्क कर सकते हैं! अगर आपके पास कोई ख़ास सवाल है तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI