आंटी जी कहती हैं...यही तो बात है बेटा, रत्ना। मुझे पता है कि आजकल गर्भनिरोधन के कई तरह के विकल्प मौजूद हैं लेकिन हमें उनका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। चलो, पहले तुम्हारी परेशानी का हल ढूंढते हैं...
तो कितना ज़्यादा है बहुत ज़्यादा?
रत्ना पुत्तर पहले तो मुझे यह बता कि क्या तू अभी भी आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां ले रही है? बेटा यह कोई टॉफी थोड़ी है कि रोज़ एक खा ली। वैसे मुझे एक बात तेरी बहुत अच्छी लगी कि तू कम से कम गर्भनिरोधन के मामले में पूरी ज़िम्मेदार तो रही। तो उसके लिए शाबाशी की हकदार बनती है तू!
बेटा यह गोलियां सिर्फ़ आपातकालीन स्थिति में खाई जानी चाहिए क्योंकि जब भी हम इन्हें लेते हैं उससे हमारे पीरियड्स पर असर पड़ता है। यह कई प्रकार से हमारे मासिक चक्र को प्रभावित करता है। जहाँ तक मैं समझती हूँ इसके लेने से तेरी माहवारी विलंबित हुई होगी और रक्तस्त्राव भी बार-बार हुआ होगा। यह भी हो सकता है कि जिस महीने तूने यह गोलियां ली होंगी उस महीने रक्तस्त्राव या तो बहुत ज़्यादा हुआ होगा या बहुत कम। ऐसा होना सामान्य है।
लड़को, तुम भी सुधर जाओ
मेरी प्यारी लड़कियों, एक बात बताओ अपनी आंटी जी को! जब तुम खुद इतनी ज़िम्मेदार और सशक्त जो चुकी हो कि खुद के लिए गर्भनिरोधक गोलियां इस्तेमाल कर लेती हो तो फ़िर तुम लोग अपने साथी को भी थोड़ी ज़िम्मेदारी क्यों नहीं सिखाते? उसको बोलो भाई कंडोम तो पहन ले, चलो भाई मत बोलना पर कंडोम पहनने के लिए तो बोलो। इसका प्रयोग कितना सरल और कितना कम झंझट भरा है।
बेटा, मुझे पता है कि तुम लोगों को लगता है कि कंडोम के साथ मज़े नहीं आते लेकिन अपने गर्भाशय के साथ खिलवाड़ करने में भी तो कोई मज़ा नहीं है ना पुत्तर, है ना?
कंडोम के बिना तुम हमेशा अनचाहे गर्भधारण और यौन संक्रमण को लेकर चिंतित रहोगी और इस तरह के तनाव के साथ पूरा दिन गुज़ारना बड़ा मुश्किल है बेटी।
जब भी तू सेक्स करती होगी तेरा गर्भाशय और उसकी टोली सोचती होगी, "अरे यार, अब फ़िर गोलियां आने वाली हैं!" इसको बदल क्यों नहीं देती? कितना अच्छा हो कि वो कहें "ओह्ह तेरी, आज तो टोपी पहन कर आया है अपना लड़का, मज़े आ गएI याहु!" बेटा अपने इस कीमती शरीर के बारे में भी तो तुझे ही सोचना पड़ेगा।
चिंता होना स्वाभाविक है
तो मेरी प्यारी बच्ची, मुझे यह बता कि अब तक तुझे कोई परेशानी हुई है? क्या तेरा पीरियड हर महीने समय पर आता है? तू कैसा महसूस कर रही है? अगर हर सवाल पर तेरा जवाब हाँ है तो तुझे ज़्यादा सोचने की ज़रुरत नहीं है। तू अपने दिमाग को आराम दे और शादी की तैयारियां कर। हो सकता तू इसी वजह से ज़्यादा परेशान हो रही हो क्यूंकि तेरी शादी होने वाली है। मैं समझ सकती हूँ कि तू अपनी नयी ज़िन्दगी में किसी भी तरह की जटिलता नहीं लाना चाहती।
बेटा कुछ दिनों के लिए बस इन गोलियों से दूर रहो, चीज़ों को सामान्य होने दो।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों से गर्भवती होने पर कोई बुरा असर पड़ता है या नहीं। इनका असर आमतौर पर आपके मासिक धर्म के आगे पीछे होने पर ही पड़ता है।
भविष्य में भी इन गोलियों को आपातकालीन स्थिति में ही लेना, जैसे किसी गैरजिम्मेदाराना रात के बाद ( हाँ ऐसा हो जाता है) या फ़िर कंडोम के फटने के बाद।
एक नयी ज़िन्दगी के लिए तैयार हो जाओ
यह परेशान होने और घबराने का समय नहीं है बच्चे। तू बस अपना ख्याल रख। कितनी अच्छी बात है कि हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ हमारे पास हर तरह के विकल्पों की भरमार है, फ़िर चाहे वो लिपिस्टिक के रंग को लेकर हो या फ़िर गर्भनिरोधक गोलियों के हों। । बस इनको लेते समय पूरी सावधानी बरतें और तभी लें जब और कोई रास्ता ना बचा होI
कभी-कभी तो मैं यह सोचती हूँ कि शायद हम गर्भनिरोधक के चुनाव के समय इतना नहीं सोचते जितना एक लिपिस्टिक खरीदते हुए सोचते हैं। चल अब मुझे हंस के दिखा और जाकर अपने हैंडसम मंगेतर से बातें करI उससे एक ज़रूरी बात याद से पूछ लेना, 'कंडोम का कोटा रख लिया ना?"
गोपनीयता बनाये रखने के लिए, फ़ोटो में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
क्या आपने भी कभी आपातकालीन गर्भनिरोधक का इस्तेमाल किया है? उससे आपको क्या फ़र्क़ पड़ा? नीचे टिपण्णी करें या हमारे फोरम पर हो रही चर्चा का हिस्सा बनें। आप हमसे फेसबुक के ज़रिये भी संपर्क कर सकते हैं।