साबुन
योनियाँ अद्भुत होती हैं, इतनी अद्भुत कि उनमे अपने आप को साफ़ करने की क्षमता होती है! उनमे खुद का पी.एच. बैलेंस (PH Balance) होता है जो उन्हें साफ़ और तंदरुस्त रहने में मदद करता हैI इससे वो नियंत्रित कर सकती है कि कितने जीवाणु पैदा होI
साबुन इस्तेमाल करने से यह संतुलन बिगड़ सकता है जिसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैंI साबुन से योनि में खुजली हो सकती है जो काफी असुविधाजनक होगा और इससे फफूंद संक्रमण भी हो सकता हैI साबुन के इस्तेमाल से ना सिर्फ़ योनि में जलन उत्पन्न हो सकती है, इससे पेशाब की नली में भी संक्रमण हो सकता हैI योनि को साफ़ रखने के लिए शॉवर लेते समय इससे अच्छी तरह साफ़ करना ही बहुत हैI
खंगालना
योनि को साफ़ करने के लिए इसके अंदर पानी (कभी-कभी खुशबु वाला) की धार मारने से भी मुश्किलें आ सकती हैंI योनि के अंदर मौजूद पी.एच. बैलेंस प्रणाली बहुत ही नाज़ुक होती है और इस तरह पानी फेंकने से ना सिर्फ अनचाहे जीवाणु इसके अंदर जा सकते हैं बल्कि यह पहले से मौजूद जीवाणु को पीछे जननांगो की ओर भी दखेल सकता हैI
रिसर्च दर्शाती है कि इससे श्रोणि सूजन होने का खतरा काफ़ी बड़ जाता है जिससे गर्भाशय, डिंबवाही नली और अंडाशय प्रभावित हो सकते हैं और अगर इनका सही तरह से उपचार ना हो तो अनुर्वरता की आशंका भी हो सकती हैI
चीनी
सेक्स को रोचक बनाने के लिए आप कभी कभी चॉक्लेट सॉस और फैंटी हुई मलाई (whipped cream) जैसी चीज़ो का इस्तेमाल करते हैं और आपको शायद एहसास ना हो लेकिन इनमें चीनी की अत्यधिक मात्रा होती हैI चीनी अस्वस्थ जीवाणुओं को पैदा करती है और चॉक्लेट सॉस योनि को रूखा बना सकती हैI योनि में मीठी चीज़ें डालने से यह जलन और संक्रमण उत्पन्न कर सकता हैI अच्छा यही होगा अगर आप इन चीज़ो का इस्तेमाल शरीर के ऊपरी भाग तक ही सीमित रखेंI
फ्लेवर्ड कंडोम
फ्लेवर्ड कंडोम की रचना मुखमैथुन में मदद करने के लिए की गयी थी ना कि प्रवेशक सेक्स हेतुI आमतौर पर यह मीठे होते हैं जिससे यह स्वादिष्ट लगे और इन्हें सुवासित किया गया होता है जिससे इनमे अच्छी गंध आयेI लेकिन इससे योनि में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है तो अन्यथा आप को मुखमैथुन के दौरान इनका प्रयोग करने में बेहद मज़ा आता हो तो ही इनका इस्तेमाल करे, नहीं तो इनसे दूर रहना ही बेहतर हैI
फल और सब्जियां
योनि में केला डालना सुनने में बेहद रोमांचक लगता है और यह महंगे सेक्स के खिलौनों का एक सस्ता विकल्प भी हो सकता हैI लेकिन उसके बाद आपका अनुभव पहले जैसा ही होगा यह कहना मुश्किल है! आप किसी फल या सब्जी को कितना भी साफ़ कर ले, उसमे जीवाणु रह ही जायेंगे जो योनि में संक्रमण उत्पन्न कर सकते हैंI फ़िर भी अगर आप लिंग के आकार वाली किसी वस्तु को योनि में डालना चाहते हैं तो कंडोम का इस्तेमाल करना एकमात्र सुरक्षित विकल्प हैI
जेली-रबड़ वाले सेक्स खिलौने
सेक्स जीवन को बेहतर बनाने के लिए सेक्स खिलौने एक बेहतरीन उपाय हैI बाज़ार में अलग-अल्ग लोगों की ज़रूरतों के अनुसार विभिन्न पर्याय उपलब्ध हैI लेकिन जेली-रबड़ वाले सेक्स खिलौने एक अच्छा विकल्प नहीं है, खासकर तब जब आप उन्हें लम्बे समय के लिए उपयोग करने वाले हैंI
प्राथमिक रिसर्च की माने तो इससे संक्रमण और कैंसर, दोनों का खतरा हो सकता हैI ऐसा तब होता है जब खिलौना घिस कर कट-फट जाता है और उसमे छेद हो जाते हैंI इस्तेमाल के बाद आप उसे कितना ही साफ़ कर ले, उन छेदो में जीवाणु रहने का खतरा बना रहेगा जो अगले इस्तेमाल पर संक्रमण फैला सकता हैI ऐसे जेली-रबड़ वाले सेक्स खिलौने के बजाय सिलिकॉन, स्टेनलेस स्टील या मज़बूत प्लास्टिक वाले खिलौने खरीदना बेहतर हैI
ड्रग्स और शराब
योनि के अंदर ड्रग्स और शराब डालने वाले मामले सामने आ चुके हैंI अमरीका में लोग योनि में वोडका में डूबी हुई रुई डालते हैं जिससे उन्हें जल्दी नशा हो जायेI यह खासा खतरनाक हो सकता हैI
ड्रग्स और शराब में कई तरह के रसायन होते हैं और सीधे योनि में डालने से इससे विषक्तीकरण हो सकता हैI जब इसका सेवन किया जाता है तो यह पेट में लिवर के द्वारा छन कर आती है लेकिन योनि में डालने से शराब या ड्रग्स सीधा खून में मिल सकते हैंI
जैसा कि हमने पहले भी कहा हैं कि योनि अत्यंत संवेदनशील होती है और ऐसे रसायनों से इसमें जलन उत्पान हो सकती हैI दूसरी और रसायनों से उन स्वस्थ जीवाणुओं को नुकसान पहुँच सकता है जो योनि को साफ़ रखते हैंI इसको ज़्यादा मात्रा में लेने से संक्रमण से लेकर ओवरडोज़ तक की आशंका रहती हैI
गोरा करने की क्रीम
आपका बड़ा मन करता होगा कि योनि के आसपास ऐसी क्रीम लगाएं लेकिन यह खतरनाक हो सकता हैI इस तरह के उत्पादों में मर्क्युरी (mercury ) होती है जिससे चिंता, उदासी, और कई तरह के मनोविकार हो सकते हैं जो तंत्रिकाओं को नकसान पहुंचा सकते हैंI
आपको शायद लगे कि नामी-गिरामी कंपनियों के उत्पाद बेहतर हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं क्यूंकि रिसर्च के अनुसार वो भी सुरक्षित नहीं हैंI तो ना सिर्फ योनि के आसपास बल्कि हो सके तो इन्हे शरीर पर कहीं भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिएI