क्या करें...
मन पक्का कर लें
थ्रीसम करने से पहले यह निश्चित कर लें कि आप इसके लिए पूरी तरह तैयार हैंI आप थ्रीसम क्यों करना चाहते हैं? क्या पहले से एक रिश्ते में हैं और उसमे और रोमांच भरना चाहते हैं? अगर हाँ तो क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि बैडरूम में किसी तीसरे के प्रवेश से रिश्ते में ईर्ष्या भी उत्पन्न हो सकती है जो आपके रिश्ते में उलझने बड़ा सकती हैI दूसरी तरफ अगर आप किसी रिश्ते में नहीं हैं तो क्या आपने सोचा है कि इसका आप तीनों के आपसी संबंधों पर क्या असर पड़ सकता है? आगे बढ़ने से पहले फायदे और नुक्सान, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखेंI
साथी का चुनाव ध्यानपूर्वक करें
एक बार आपको अपने कारण स्पष्ट हो जाएं तो देखें की किस के साथ यह करना चाहेंगे? अगर आप एक रिश्ते में हैं तो एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें जो आपको समझ सकता हो और आपके रिश्ते के लिए खतरा ना होI भूल कर भी इसमें अपने करीबी दोस्तों को शामिल ना करेंI आपके साथी का किसी ऐसे व्यक्ति की ओर ज़्यादा ध्यान देना जो आप दोनों को अच्छे से जानता हो, आपके लिए दुखदायी हो सकता हैI अगर आप सिंगल हैं और केवल मज़े के लिए यह करना चाहते हैं तो ऐसे लोग ढूंढें जो आपकी जैसी सोच रखते होI
कुछ दिशा-निर्देश ज़रूर रखें
कुछ नियम रखने ज़रूरी हैंI अपने दोनों साथियों से बात करें और सारे विकल्पों और संभावनाओं को मद्देनज़र रखते हुए दिशा-निर्देश निर्धारित करेंI थ्रीसम काफी घिनौना और थका देने वाला भी हो सकता है! अगर आप चाहे तो ऐसे कुछ शब्द और संकेतों का चुनाव कर सकते हैं जिनको इंगित करके आप गतिविधि रोक सकते होI
बातचीत ज़रूरी है
जी हाँ, कामोत्तेजक बातें करते रहें, ऐसा करने से मज़ा बढ़ेगा! ज़रूरी नहीं कि आप यह बातें तभी कर सकते हैं जब आप खुद कुछ कर रहे हैंI जब बाकी दोनों साथी आपस में लुत्फ़ उठा रहे हों तब भी आप अपने शब्दों की सहायता से वातावरण में गर्मी बड़ा सकते हैंI फ़िर धीरे-धीरे आप भी सम्मिलित हो जाएँ और उन्हें भी एक दो बाते कहने देंI यह बेहद ज़रूरी है कि आप लोग एक दूसरे से बात करें, सिर्फ शब्दों की सहायता से ही नहीं बल्कि संकेतो और हरकतों के द्वारा भीI
एक दूसरे का ख्याल रखें
यह ध्यान रखें कि आपको औरों को भी मौका देना हैI थ्रीसम का असली मज़ा उसके मंदगति में हैI जल्दबाज़ी से किसी को फायदा नहीं होगाI गतिविधि के दौरान सबको बराबर का मौक़ा मिलना चाहिए जिससे सबको मज़े आएं और संतुष्टि मिलेंI
ना कहने में बिलकुल नहीं हिचकिचाएं
अगर किसी बात या चीज़ से असुविधा महसूस कर रहे हैं तो ना कहने में पीछे ना हटेंI हो सकता है कि आपको लगे कि आपके ना कहने से बाकियो का मज़ा भी किरकिरा हो जायेगा लेकिन जिस चीज़ के लिए आपका मन और शरीर तैयार ही नहीं है उसे करके भी किसी भी प्रकार के आनंद की प्राप्ति नहीं होगीI याद रखें कि सेक्स का मज़ा तभी आता है जब सहमति के साथ किया जाये, फ़िर चाहे एक से अधिक साथी ही क्यों ना होI
क्या ना करें
ज़रुरत से ज़्यादा आकर्षित ना हो
थ्रीसम में दो व्यक्तियों का एक दूसरे के बीच भावनात्मक जुड़ाव तीनो के लिए खतरनाक हो सकता हैI यह ना सिर्फ जटिलताएं उत्पन्न करेगा बल्कि तीसरे साथी को इससे ठेस पहुँच सकती है और वो बाकी दोनों से कटा-कटा सा महसूस कर सकता हैI सबकी बराबर परवाह करेंI आप नहीं चाहेंगे कि यह रात मनमुटाव और आंसुओं के साथ खत्म होI
रिश्तो की समस्याएं थ्रीसम के द्वारा सुलझाने के कोशिश ना करें
अगर आपका रिश्ता एक नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है और आपका साथी आपको चीज़े बेहतर करने के लिए बैडरूम में किसी 'तीसरे' को शामिल करने का सुझाव देता है तो भूलकर भी हामी ना भरेंI सोचने में बात सेक्सी लग सकती है लेकिन असलियत में इससे आपको फायदे से ज़्यादा नुक्सान हो सकते हैंI आज़ाद से आज़ाद ख्यालो वाले लोगों के लिए भी ईर्ष्या पर काबू पाना मुश्किल होता हैI
शराब का सेवन ना करें
नशा करने से ना सिर्फ मूड बनता है बल्कि शर्म भी कम हो जाती है लेकिन नशे में धुत्त ना होयेंI इतने नशे में की सेक्स किया या नहीं पता नहीं!"नशे की हालत में बात बिगड़ सकती है क्यूंकि नशे की अवस्था में अपने बनाये हुए नियमों और दिशा-निर्देशों पर आप शायद ही अमल कर पाएंI
जितना ज़्यादा हो सकें उतना मज़ा लें
थ्रीसम का मज़ा तब ज़्यादा आएगा जब यह लम्बा चलेगाI ओर्गास्म को उद्देश्य ना बनाएं और अपने आप को एक कलाकार के रूप में देखेंI चरमोत्कर्ष को भूलकर फोरप्ले में ध्यान लगाएंI