आंटी जी कहती हैं, 'चिराग पुत्तर सबसे पहले तो मैं तुझे यह बताना चाहती हूँ कि तूने मुझे कितना प्रभावित किया है'!
दूध का दूध और पानी का पानी
तुझे पता है कि गर्भावस्था को लेकर कुछ दिन सुरक्षित और असुरक्षित होते हैं और यह बात बहुत ही काबिलेतारीफ़ हैI क्या तुझे पता है कि यह दिन उसके मासिक चक्र से जुड़े हैं?
चलो उन लोगों को थोड़ा ज्ञान दे देते हैं जो अभी तक इस बात से अनभिज्ञ हैंI सुरक्षित और असुरक्षित दिन मासिक चक्र से जुड़े हैंI 'असुरक्षित' दिन तब होते हैं जब एक महिला का अण्डोत्सर्ग हो रहा होता है - यानी जब अंडा उसके शरीर के अंदर होता है और वो 'उपजाऊ' अवस्था में होती हैI अब इसका मतलब यह नहीं है कि अगर तू छींकेंगा तो भी वो माँ बन जाएगीI वो माँ तभी बनेगी जब तेरे शुक्राणु उसकी शरीर के अंदर जायेंगेI और उसमे छींकने से ज़्यादा मेहनत लगती है पुत्तरI तो परिभाषा के अनुसार, सुरक्षित दिन तब होते हैं जब उसका अण्डोत्सर्ग नहीं हो रहा होता और इसलिए अनियोजित गर्भावस्था के जोखिम के बिना तुम दोनों यौन संबंध बना सकते होI
गर्भावस्था का गणित
तो इस बात का गोल्डन रूल क्या है? कौन से दिनों में आपको सेक्स से बचना है? मोटे तौर पर कहें तो लगभग चक्र के मध्य मेंI ओव्यूलेशन (अण्डोत्सर्ग) आम तौर पर पीरियड्स के दो सप्ताह बाद होता है और 12 से 24 घंटे के बीच रहता है। लेकिन यह गणना इतनी आसान नहीं होती और सफ़लता की तुलना में इसकी असफ़ल दर बहुत अधिक है।
सुरक्षित दिनों की गणना केवल और केवल तभी की जा सकती हैं जब उसके पीरियड्स बेहद नियमित और लगातार हो। और वो अपनी तारीखों के बारे में अच्छे से जानती हो - तभी हम उपजाऊ अवधि की गणना ठीक तरह से कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक ओव्यूलेशन कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैI लेकिन बेटा, मैं फ़िर से याद दिला देती हूँ कि यह एक विश्वसनीय प्रणाली नहीं है।
सच कहूं तो असल में, कोई भी दिन सुरक्षित दिन नहीं हैंI अब तू सोच रहा होगा कि आंटी जी क्या बकवास करे जा रही हैंI
शारीरिक बदलाव
देख पुत्तर, शरीर के अंदर की प्रणाली कभी भी बदल सकती है और आपको इसके बारे में कोई ईमेल या व्हाट्सप्प भी नहीं आताI हो सकता है कि उसकी तिथियां बदल जाएँ और ओव्यूलेशन उस दिन हो जाये जिस दिन उसे नहीं होना थाI हो सकता है कि अंडा अभी भी उसके शरीर में हो और तुम दोनों के बीच सेक्स हो जाएI पुत्तर अंडो के अपने दिन और रात होते हैं!
पुत्तर इस पर निर्भर करना खतरा मोल लेना है - वो भी हर बारI मैं तुझे एक बात और बता सकती हूँ कि इस डर से बड़ा कोई डर नहीं है कि, 'कहीं कुछ हो तो नहीं जायेगा ना?'
और बेटा जान, उस शरीर का क्या जहाँ यह सब होना है? तेरी गर्लफ्रेंड का इस बारे में क्या कहना है? क्या वो इसके लिए तैयार है?
लगाम तुम साधो
बेटा सुरक्षा की लगाम की बागडोर अपने हाथो में रखना बेहतर हैI आप हमेशा गर्भनिरोधक का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। सेक्स के दौरान हर बार कंडोम का इस्तेमाल करेंI इससे आपको हमेशा अनियोजित गर्भावस्था के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगीI यदि आप कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको एसटीआई से भी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। बेटा जी, आप दोनों जो भी गर्भनिरोधक विधि अपने लिए चुनें वो पूरी तरह आपके नियंत्रण में होनी चाहिएI उम्मीद करती हूँ कि तुम दोनों का सेक्स जीवन पूर्ण रूप से सुखद और सुरक्षित होI
*नाम बदल दिए गए हैं । यह लेख पहली बार 29 मार्च, 2018 को प्रकाशित हुआ था।
क्या आपके पास गर्भनिरोधक को लेकर कोई सवाल है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) से पूछें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से परामर्श करें।