sex without pregnancy
© Love Matters India

प्रेगनेंसी की टेंशन के बिना सेक्स कैसे करें?

द्वारा Auntyji अगस्त 22, 10:03 पूर्वान्ह
नमस्ते आंटी जी जी, मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उसके 'सुरक्षित दिनों' पर सेक्स करना चाहता हूं, क्या आप ये बता सकती हैं कि हम यह कैसे पता कर सकते हैं? चिराग, 23, गुवाहाटी

आंटी जी कहती हैं, 'चिराग पुत्तर सबसे पहले तो मैं तुझे यह बताना चाहती हूँ कि तूने मुझे कितना प्रभावित किया है'!

दूध का दूध और पानी का पानी

तुझे पता है कि गर्भावस्था को लेकर कुछ दिन सुरक्षित और असुरक्षित होते हैं और यह बात बहुत ही काबिलेतारीफ़ हैI क्या तुझे पता है कि यह दिन उसके मासिक चक्र से जुड़े हैं?

चलो उन लोगों को थोड़ा ज्ञान दे देते हैं जो अभी तक इस बात से अनभिज्ञ हैंI सुरक्षित और असुरक्षित दिन मासिक चक्र से जुड़े हैंI 'असुरक्षित' दिन तब होते हैं जब एक महिला का अण्डोत्सर्ग हो रहा होता है - यानी जब अंडा उसके शरीर के अंदर होता है और वो 'उपजाऊ' अवस्था में होती हैI अब इसका मतलब यह नहीं है कि अगर तू छींकेंगा तो भी वो माँ बन जाएगीI वो माँ तभी बनेगी जब तेरे शुक्राणु उसकी शरीर के अंदर जायेंगेI और उसमे छींकने से ज़्यादा मेहनत लगती है पुत्तरI तो परिभाषा के अनुसार, सुरक्षित दिन तब होते हैं जब उसका अण्डोत्सर्ग नहीं हो रहा होता और इसलिए अनियोजित गर्भावस्था के जोखिम के बिना तुम दोनों यौन संबंध बना सकते होI

गर्भावस्था का गणित

तो इस बात का गोल्डन रूल क्या है? कौन से दिनों में आपको सेक्स से बचना है? मोटे तौर पर कहें तो लगभग चक्र के मध्य मेंI ओव्यूलेशन (अण्डोत्सर्ग) आम तौर पर पीरियड्स के दो सप्ताह बाद होता है और 12 से 24 घंटे के बीच रहता है। लेकिन यह गणना इतनी आसान नहीं होती और सफ़लता की तुलना में इसकी असफ़ल दर बहुत अधिक है।

सुरक्षित दिनों की गणना केवल और केवल तभी की जा सकती हैं जब उसके पीरियड्स बेहद नियमित और लगातार हो। और वो अपनी तारीखों के बारे में अच्छे से जानती हो - तभी हम उपजाऊ अवधि की गणना ठीक तरह से कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक ओव्यूलेशन कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैI लेकिन बेटा, मैं फ़िर से याद दिला देती हूँ कि यह एक विश्वसनीय प्रणाली नहीं है।

सच कहूं तो असल में, कोई भी दिन सुरक्षित दिन नहीं हैंअब तू सोच रहा होगा कि आंटी जी क्या बकवास करे जा रही हैंI

शारीरिक बदलाव

देख पुत्तर, शरीर के अंदर की प्रणाली कभी भी बदल सकती है और आपको इसके बारे में कोई ईमेल या व्हाट्सप्प भी नहीं आताI हो सकता है कि उसकी तिथियां बदल जाएँ और ओव्यूलेशन उस दिन हो जाये जिस दिन उसे नहीं होना थाI हो सकता है कि अंडा अभी भी उसके शरीर में  हो और तुम दोनों के बीच सेक्स हो जाएI पुत्तर अंडो के अपने दिन और रात होते हैं!

पुत्तर इस पर निर्भर करना खतरा मोल लेना है  - वो भी हर बारI मैं तुझे एक बात और बता सकती हूँ कि इस डर से बड़ा कोई डर नहीं है कि, 'कहीं कुछ हो तो नहीं जायेगा ना?'

 और बेटा जान, उस शरीर का क्या जहाँ यह सब होना है? तेरी गर्लफ्रेंड का इस बारे में क्या कहना है? क्या वो इसके लिए तैयार है?

लगाम तुम साधो

बेटा सुरक्षा की लगाम की बागडोर अपने हाथो में रखना बेहतर हैI आप हमेशा गर्भनिरोधक का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। सेक्स के दौरान हर बार कंडोम का इस्तेमाल करेंI इससे आपको हमेशा अनियोजित गर्भावस्था के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगीI यदि आप कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको एसटीआई से भी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। बेटा जी, आप दोनों जो भी गर्भनिरोधक विधि अपने लिए चुनें वो पूरी तरह आपके नियंत्रण में होनी चाहिएI उम्मीद करती हूँ कि तुम दोनों का सेक्स जीवन पूर्ण रूप से सुखद और सुरक्षित होI

*नाम बदल दिए गए हैं । यह लेख पहली बार 29 मार्च, 2018 को प्रकाशित हुआ था।

क्या आपके पास गर्भनिरोधक को लेकर कोई सवाल है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) से पूछें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से परामर्श करें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Pooja bete, kyunki yeh sex unsafe tha toh yes ismein pregnancy ke chances ho sakte hain. Iske liye phoren ek home pregnancy test lijiye. Phir kisi visheshagya ya achche panjikrit doctor se milo aur dekho kya ho sakta hai. Iske illava aap FPAI clinic se bhee sampark kar sakte hai jiski jaankari aapko iski website pe mil jayegi. https://lovematters.in/hi/resource/unplanned-pregnancy https://www.fpaindia.org/ Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board ‘Just Poocho’ mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
Pulast bete, shuru se third month tak aur phir saatvein mahene se le kar, is samay avoid kijiye. Jo wife ko pasand ho woh hi kijiye, jo doctor salaah de woh bhi samajh lijiye. Aur dekho bête behtar hoga ki aap condom ka istemaal karein. Ya phir discharge andar NA hone dein. Iske ilava wife ki comfort ka poora dhyaan keejiye. Aur haan! Last months mein definitely safety rakhiye. https://lovematters.in/hi/news/sex-during-pregnancy-top-five-facts Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board ‘Just Poocho’ mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
Sonu bete, pichhe se sex se aapka matlab guda maithun se hain? Isse pregnancy ke chances na ke barabar hain. Lekin is dauraan condom ka istemal anivarya hai taaki kisi bhi sankarman se bacha ja sake. Yeh bhi padh lijiye: http://lovematters.in/hi/resource/anal-sex Yadi aapke man mein koi bhee aur sawaal hain aur aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board ‘Just Poocho’ mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
प्रेगनेंसी के आखिरी चरण तक सेक्स कर सकते हैंI और अपने बच्चे की चिंता ना करें: बच्चा माँ के गर्भ में बहुत अच्छे से सुरक्षित होता हैI योनि के अंदर लिंग डालने से उसको कोई नुक्सान नहीं पहुचताI हाँ ये ज़रूर है की सेक्स की कुछ मुद्राएं आपको कम्फर्टेबल ना लगे और ये भी ह्यां रखना ज़रूरी है की आपके पेट पर किसी भी तरह का दबाव ना पड़ेI और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए हुए लिंक को पढ़ सकते है https://lovematters.in/hi/pregnancy/sex-during-pregnancy-top-five-facts यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तोह हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
Manoj bete unsafe sex ke 10 din poore hote hee chemist se liya gaya ek home pregnancy test kit se test karne ki salah dee jati hai, jiske liye morning urine sabse sahi hota hai. https://lovematters.in/hi/pregnancy/home-pregnancy-tests-dos-and-donts Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Bete yadi yeh sex unsafe tha toh yes ismein pregnancy ke chances ho skate hain. Iske liye unsafe sex ke 10 din poore hote hee chemist se liya gaya ek home pregnancy test kit se test lijiye. Phir kisi vishesagya ya achche panjikrit doctor se mill lijiye aur dekhiye kya ho sakta hai. Iske illava aap FPAI clinic se bhee sampark kar sakety hai jiski jaankari aaapko iski website pe mil jayegi. https://lovematters.in/hi/resource/unplanned-pregnancy https://lovematters.in/hi/pregnancy/home-pregnancy-tests-dos-and-donts https://www.ippf.org/about-us/member-associations/india Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Nitesh bete sex ka aise koi time nishcint nahi hai. Haan jis samye bhi sambandh ho dono logo ki sehmati ke saath aur safe ho. https://lovematters.in/hi/resource/safe-sex https://lovematters.in/hi/making-love/virginity/first-time-sex Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Jee nahi Deep bete Saheli bahut hee bharosemand garbhnirodhak goli hai, toh iske use se pregnancy ke chances na ke barabar hain. Ise padhiye: https://lovematters.in/en/birth-control/types-of-birth-control/saheli-the-only-non-hormonal-birth-control-pill Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>