आंटी जी कहती हैं...ओये होये पुत्तर, यह तो बड़ी गंभीर समस्या है - सफ़ेद पेंट करवा दें तू कहे तो?
गलत उम्मीदें
पुत्तर, यह भी कोई बात हुई? एक तरफ तो तू कहता है कि तू उससे प्यार करता है और दूसरी तरफ तुझे उसके योनि के रंग से दिक्कत हो रही हैI अच्छा एक बात बता - तूने उसे देखा, उससे मिला, तुम दोनों की दोस्ती हुई, फ़िर प्यार बढ़ा और दोनों एक दूसरे की फिक्र भी करने लगे - लेकिन क्या जब तुम दोनों एक दूसरे के साथ घूम रहे थे और एक दूसरे को जान रहे थे तो क्या तेरे दिमाग में यह ख्याल आया था कि "यार यह तो बड़ी गोरी है, इसकी योनि भी गोरी ही होगी", नहीं ना? तुझे उससे प्यार हुआ क्यूंकि तुझे वो अच्छी लगी, इसलिए नहीं कि उसके जननांग गोरे थे, या तुझे लगा गोरे होंगेI
सफ़ेद रंग का भूत
और मेरे भाई यह गोरे रंग का फ़ितूर क्यों है तेरे दिमाग में? हम कोई फिरंगी देश थोड़ी हैं जहाँ लोग गोरे होते हैंI हाँ माना कि हमारे यहाँ भी गोरे लोग होते हैं लेकिन अधिकतर तो गेंहुए या काले ही होते हैं पुत्तरI हमारे देश में क्या हमारे तो परिवारों में भी सभी लोगों के रंगों में फ़र्क़ होता है तो फ़िर इतना गोरा-काला क्यों करना? वैसे तो हमें अपने देश की विविधता पर गर्व होता है - हम अनेकता में एकता की बातें करते हैं - लेकिन जब हमें अपने खुद के लिए एक साथी चुनना होता है तो हम उसकी योनि के रंग की भी चिंता करने लगते हैंI तेरे हिसाब से तो मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर भी विज्ञापन कुछ इस तरह होने चाहिए - "घरेलु लड़की चाहिए, जिसकी योनि गोरी हो" - कमाल कर दिया पुत्तर तूने!
तेरा शिश्न कौनसे रंग का है?
चल अब तेरी समस्या की बात करते हैं - जो है एक काली योनि - अब अगर मान भी लिया जाए कि यह एक गंभीर समस्या हैI अब भई लोगों की अलग-अलग पसंद हो सकती हैं! लेकिन बेटा जब हम किसी रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें यह समझ जाना चाहिए कि हर रिश्ते या साथी में कुछ अच्छा और कुछ बुरा ज़रूर होगा जिसके साथ हमें समझौते भी करने पड़ेंगे I
उसकी हर बात तुझे सेक्सी और सुन्दर लगनी चाहिए - निश्चित रूप से तू उसकी आदतों, व्यवहार या रवैये को अपनी पसंद के मुताबिक़ और उसकी सहमति के साथ बदल सकता है लेकिन तू यह उम्मीद नहीं कर सकता है कि वो तेरे लिए अपने शरीर का रंग भी बदल डालेI वैसे भी क्यों करेगी वो यह? क्या तू उसके लिए अपना रंग या अपने शिश्न का रंग बदलेगा? जिससे कि उससे अच्छा लगे या जिससे उसे तेरे साथ सेक्स करने और मज़ा आना शुरू हो जाए? नहीं ना? तो फ़िर पुत्तर तुझे भी ऐसी कोई बेतुकी उम्मीद अपने साथी से नहीं रखनी रखनी चाहिएI
प्यार ज़रूरी है, योनि का रंग नहीं
बेटा होता क्या है कि शरीर के कुछ हिस्से जैसे योनि, शिश्न, बगलें, जांघें और नितम्ब- शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में गहरे रंग के हो सकते हैं I इसका कारण होता है हमारी त्वचा में मौजूद रंजकताI चीजें हमेशा वैसी नहीं होती हैं जैसे कि पोर्न या अश्लील फिल्मों में नज़र आती हैं तो हर जानकारी के लिए उन पर निर्भर करना बेवकूफ़ी होगी!
रिश्ते में रंग तुम दोनों के बीच प्यार और आपसी तालमेल से भरेंगे, एक दूसरे के जननांगो का रंग क्या है इससे नहींI तो अच्छा यही होगा कि योनि में सफ़ेद रंग भरने के बजाय अपने रिश्ते में रंग कैसे भरें जाए, इस पर ध्यान देI
लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI
क्या आपके साथी के शरीर या रंग को लेकर आपको कोई परेशानी है? अपने विचार हमसे फेसबुक पर साझा करें या हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI