Love Matters India

मैं औरतों की तरह कपड़े पहनना चाहता हूँ, क्या मैं गे हूं?

Submitted by Auntyji on गुरु, 06/18/2020 - 03:23 बजे
नमस्ते आंटी जी, जब मैं अकेला होता हूं तो मेरा मन करता है कि मैं महिलाओं की तरह कपड़े पहनूं और मेकअप करुंI क्या इसका अर्थ है कि मैं समलैंगिक हूं? समीर, 21, पटना

आंटी जी कहती हैं, 'तो बेटा समीर, तुझे शृंगार करना अच्छा लगता हैI बड़ी अच्छी बात है, तेरी आंटी जी को भी बड़ा अच्छा लगता है! अब इस वाट पर प्रकाश डालते हैं कि क्या इसका मतलब यह है कि आप समलैंगिक हैं।'

इसका अर्थ यह नहीं है

तो पहले ही साफ़ कर देती हूँ - नहीं, इससे आपकी यौन पहचान नहीं पता चलती - यानी कि, नहीं इससे यह कहना मुश्किल है कि आप समलैंगिक हैं या बनना चाहते हैं।

बेटा, समलैंगिक या लेस्बियन (या समलैंगिकता) यौन अभिविन्यास का मामला है - यही वो एहसास है जो आपको किसी की और यौनिक या रोमांटिक रूप से आकर्षित होने पर होता हैI एक व्यक्ति समलैंगिक (समलैंगिक या समलैंगिक) तब होता है जब वो उसी लिंग के व्यक्ति की ओर आकर्षित होता हैI और केवल वे ही खुद ही ऐसी भावनाओं पर निर्णय ले सकते हैं और एक विशेष लैंगिकता के लिए अपनी अभिमुखता को जोड़ सकते हैं। कोई और उनके लिए यह नहीं कर सकता है। इसके अलावा, कौन कैसे कपड़े पहनता है, इसका उनके यौन अभिविन्यास से कोई सम्बन्ध नहीं हैI

ऐसे कई महिला और पुरुष हैं जिन्हे विपरीत लिंग के कपड़े पेहनना अच्छा लगता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं हैI बहुत से लोग कई कारणों से अलग तरह से कपड़े पहनते हैं और श्रृंगार करते हैंI लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि ट्रांस्टेसिज्म (क्रॉसड्रेसिंग) से कई मिथक जुड़े हैं और इन्ही में से एक मिथक को समीर बेटा आज तू सामने लाये होI

क्या आप जानते हैं कि कई विषमलैंगिक (सीधे) पुरुष भी ड्रेस अप करते हैं और इसका मतलब यह नहीं है कि वे भी 'समलैंगिक बनने' के लिए तैयार हैंI लेकिन ऐसे कई समलैंगिक पुरुष भी ड्रेस अप करते हैं, श्रृंगार पहनते हैं और यह उनकी अपनी पहचान की अभिव्यक्ति है और यह भी ठीक है। समस्या यह है कि अकसर इन दोनों को, लिंग पहचान और यौन अभिविन्यास, को एक जैसा मान लिया जाता है जो भ्रम पैदा करता हैI जैसा कि तुम्हारे साथ हो रहा हैI

जो मन आये पहनो

तो अपवादक और वो लोग जो पुरुषों और महिलाओं को ही जोड़ो के रूप में देखते हैं, वही अकसर यह पूछते हैं - 'अच्छा, अगर समलैंगिक नहीं हो तो क्यों लिपस्टिक, क्यों ऐसी वेशभूषा?' अरे! ये क्या बात हुई

हमारे समाज में कई क्रॉस ड्रेसर हैं जो इस रूढ़िवादी सोच को चुनौती देते हैं कि पुरुष क्यों महिला वस्त्र नहीं पहन सकतेI वे जो वे चाहते हैं पहनते हैंI मतलब कि आज समीर लड़कियों की तरह पोशाक या लिपस्टिक पहनना चाहता है, तो शायद वो इसलिए करना चाहता है क्यूंकि उसके लिए यह फैशनेबल

और साहसिक हैI या हो सकता है कि उसका मन थोड़ा शरारत के मूड में हैI यह भी हो सकता है कि ऐसे कपड़े पहनने से वो सेक्सी और रोमांचक महसूस करता हैI क्या इसका यह मतलब है कि प्रलय आने वाली है? नहीं, बिल्कुल नहींI क्या सभी समलैंगिक पुरुष 'स्त्री' पोशाक पहनना चाहते हैं और श्रृंगार करना चाहते हैं? बिलकुल नहीं। लोग वो पहनते हैं और करते हैं जो वो आराम से सहजता से कर सकें और जिसे पहन कर उन्हें खुश, सेक्सी और आरामदायक महसूस होI इसका उनके यौन अभिविन्यास के साथ कुछ सम्बन्ध नहीं हैI इसी तरह के मिथक समलैंगिक महिलाओं को भी घेरते हैं, कि वे अक्सर 'मर्दाना' कपड़े पहनती हैंI मैं तो यही कहूंगी पुत्तर कि यह सब बकवास है और इनको एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दिया करI

इस फिल्म में कोई हीरो नहीं है

अब आती है बात हमारे समाज कीI इसके लिए तो पुत्तर तुझे खुद ही अपने आपको तैयार करना पड़ेगा! यह करना आसान नहीं होगा क्यूंकि हमारे आसपास ऐसे ज़्यादा बहादुर नहीं हैं जो क्रॉसड्रेसिंग में विश्वास रखते हैं और जो हैं वे सच में समलैंगिक ही हैंI इसलिए जनता भ्रमित हो जाती है और उनकी रूढ़िवादी सोच मजबूत हो जाती हैं।

एक बात बताओ - मुझे कभी भी कोई ऐसा नहीं मिलता जो पैंट या जूते पहनने वाली महिलाओं के बारे में परेशान हो रहा होI बल्कि उसके विपरीत उसे तो एक पूरे फैशन उत्सव की तरह देखा जाता हैI लडकियां शर्ट पहन सकती हैं लेकिन लड़के ड्रेस नहीं पहन सकतेI हमारे राजा महाराजा तो आभूषणों से लाडे घुमते थी, काजल और लाली लगाते थेI अपने होंठ रंगते थे, लम्बी पोशाकें पहनते थे, चूड़ीदार पहनते थेI तब तो कोई नहीं कहता था कि हमारा राजा हिजड़ा है!

कमर कस ले

आप जो पहनना चाहते हैं पहने लेकिन समाज की फब्तियां झलने के लिए भी तैयार हो जाएँ क्यूंकि हमर समाज और उसमे रहने वाले लोगों की सोच अभी इतनी विकसित नहीं हुई है कि वे ट्रांसस्केस्टिविम या क्रॉस ड्रेसर्स का स्वागत बिना उनपर समलैंगिकता का ठप्पा लगाए कर सकेंI यह मुद्दा सभी के लिए कठिन हो सकता हैI वैसे आप इसे निजी भी रख सकते हैं और अकेले में इसका आनंद उठा सकते हैंI यह आपकी पसंद का मामला है - वो पोशाक पहनें जो आप चाहें, लेकिन किसी को भी आपके यौन अभिविन्यास के लिए ठप्पा ना लगाने दें, खुद को भी नहींI

नाम बदल दिए गए हैं, यह आर्टिकल पहली बार 15 नवंबर, 2018 को पब्लिश हुआ था।  

तस्वीर के लिए एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया है

क्या आपको लगता है कि किसी व्यक्ति की वेशभूषा उसका यौन अभिविन्यास निर्धारित करती है? इस पृष्ठ के टिप्पणी अनुभाग में या हमारे फेसबुक पेज पर जाकर अपने विचार हमसे साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI