अगर आप ऐसे देश के भ्रमण पर जा रहे हैं जहाँ भारी मात्रा में मच्छरों का प्रकोप हो या फ़िर आपने किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया है जो ट्रॉपिकल (उष्णकटिबंधीय) देश से है तो आपको ज़ीका से जुड़े खतरों के बारे में ज़रूर जानना चाहिएI
- ज़ीका क्या है?
ज़ीका एक वायरस है जिससे लोग विभिन्न तरीकों से संक्रमित हो सकते हैं: एक संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से (यह वही मच्छर होता है जो मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों को भी फैलाता है); एक गर्भवती महिला से उसके भ्रूण को; संक्रमित लोगों के साथ यौन संबंध रखने से; और रक्ताधान के माध्यम से (हालाँकि इस आख़री तरीके की पुष्टी करने के ऊपर रिसर्च अभी भी चल रही है)।
हकीकत में, ज़ीका कोई नयी बीमारी नहीं हैI विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ज़ीका वायरस की सबसे पहले युगांडा में 1947 में पहचान की गयी थी। तब से अब तक अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में से इसके 1952 मामले आ चुके हैंI 2007 में, माइक्रोनेशिया याप के द्वीप पर इसके एक बड़े प्रकोप को दर्ज किया गया था। उसके बाद 2015 में ब्राज़ील में ज़ीका वायरस और गुईलैन-बार्रे सिंड्रोम और माइक्रोसेफली के बीच के सम्बन्ध की घोषणा की गई थी। - ज़ीका से जुड़े लक्षण और इसका निदान
ज़ीका से संक्रमित लोगों को कभी इसके हल्के या कभी कोई भी लक्षण नहीं पता चल पाते। हल्के लक्षण अक्सर अन्य सन्धिपाद-संचारित रोग जैसे डेंगू और चिकुनगुनिया की तरह ही होते हैंI ये लक्षण जो दो से सात दिन तक भी रह सकते हैं कुछ इस प्रकार हैं: बुखार, सिर दर्द, चकत्ते, संक्रमण, मांसपेशियों / जोड़ों का दर्द, नेत्रश्लेष्मलाशोथ और सामान्य असुविधाI
इस बात की पुष्टि करने के लिए कि शरीर में ज़ीका वायरस आ चूका है, यह ज़रूरी है कि यह पता किया जाए कि क्या उस व्यक्ति ने किसी ऐसे क्षेत्र का भ्रमण किया है जहाँ यह वायरस सक्रिय हो और उसके बाद उनके रक्त या शरीर के अन्य तरल पदार्थ जैसे उनकी लार या वीर्य को एक प्रयोगशाला में विश्लेषण करने के लिए भेजा जाएI - ज़ीका और गर्भावस्था
चूंकि यह सूचना मिली थी कि ब्राज़ील में बच्चो का जन्म माइक्रोसेफली के साथ हो रहा है तो इस बात पर ख़ासा ध्यान दिया गया कि इसका वायरस गर्भवती महिला से उसके भ्रूण को ना चला जायेI यह गर्भावस्था के दौरान पारित किया जा सकता है या यहां तक कि जन्म के दौरान भी (हालांकि इस आख़री तरीके की पुष्टि के लिए अभी शोध जारी है)।
गर्भवती माताओं को सुझाव है कि वे डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से निरीक्षण करवायेI अगर किसी गर्भवती महिला के शरीर में यह वायरस घुस गया है तो उनके पास इस बारे में निर्णय लेने और चिकित्सा समाधानों का उपयोग करने का पूरा अधिकार है लेकिन इसके पहले उनका विशेषज्ञों से परामर्श करना ज़रूरी हैI
जो महिलाएं गर्भवती नहीं हैं, लेकिनउनमे गर्भवती होने की क्षमता है और इच्छा है और वो निकट भविष्य में माँ बनना चाहती हैं तो उन्हें सुझाव है कि अपने क्षेत्र में इस वायरस के प्रकोप की स्थिति का जायज़ा लेकर और सुलभ प्रतिवर्ती गर्भनिरोधक के बारे में पता करने के बाद ही कोई निर्णय लेंI गर्भावस्था को स्थगित या जारी रखने का निर्णय आपका निजी मामला है और इसका अधिकार सिर्फ़ आपको ही प्राप्त हैI - एक यौन संचारित रोग के रूप में ज़ीका
ज़ीका केवल मच्छर के काटने से या मां से बच्चे को नहीं फैलता है। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए अमरीका में बनाये गए केंद्र में किये गए अध्ययन से संकेत मिलता है कि ज़ीका वीर्य में किसी अन्य शारीरिक तरल पदार्थ जैसे योनि स्त्राव, मूत्र और रक्त की तुलना में अधिक समय तक रह सकता है।
इसका मतलब यह है की अगर किसी व्यक्ति के शरीर में यह वायरस घुस चूका है लेकिन अभी तक कोई ऐसे लक्षण नहीं नज़र आये हैं तो भी वो इसे यौन क्रियाओ के द्वारा अपने सेक्स साथियों में पारित कर सकता हैI इसलिए अगर आप को इस बारे में ज़रा भी संदेह है तो यह बेहतर है कि आप कंडोम का इस्तेमाल करेंI - रोकथाम और जोखिम में कटौती
चूंकि ज़ीका वायरस को रोकने के लिए अभी कोई भी टीका मौजूद नहीं है, तो महत्त्वपूर्ण है कि आप खुद को मच्छर के काटने से बचायेI उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में लिए जा रहे बुनियादी उपायों का पालन करें: ऐसे कपडे पहने जो पूरे शरीर को ढकते हों, मच्छरदानी का प्रयोग करें, और ऐसे खाली स्थान जहाँ पानी जमा हो सकता है उन्हें ढक देंI
सेक्स करने से ज़ीका का संक्रमण ना हो इसलिए ज़रूरी है कि कंडोम का इस्तेमाल किया जाये और यह बात पुरुष और महिला दोनों पर ही लागू होती हैI यह भी महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने सेक्स खिलौनों को भी साझा ना करें क्योंकि उनसे भी संक्रमण फैल सकता हैI
स्त्रोत: http://www.who.int/mediacentre/factsheets/zika/en/
क्या ज़ीका के बारे में आपके पास और कोई जानकारी है? नीचे टिपण्णी करके या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI अगर आपके मन में कोई सवाल हों तो हमारे फोरम जस्ट पूछो का हिस्सा बनेंI