Nikodash

जघन क्षेत्र की साफ़ सफाई: क्या करें क्या ना करें

Submitted by Lyandra D'souza on मंगल, 10/25/2016 - 03:31 बजे
कहाँ एक समय जघन संवारने के विचार को ही अनुचित माना जाता था और कहाँ आज महिला और पुरुषों के लिए बने ऐसे उत्पादों ने एक प्रमुख उद्योग का रूप ले लिया हैI

चाहे आप अपने जघन के बालों को शेव करते हों या वैक्स (मोम का लेप) की मदद से उनका निवारण करते हों या फ़िर फुटबॉल के प्रसिद्द सितारे डेविड बेकहम के तरह ब्राज़ीलियन वैक्स करते हों, कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी हैI प्रस्तुत है लव मैटर्स की गाइड जो आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगीI

  • क्या करें...
  • सही उपकरण
    अगर आपने जघन बालों की हजामत (शेव) करने का निर्णय लिया है तो सिर्फ़ एक डिस्पोजेबल रेज़र (प्रयोग के बाद फैंकने लायक उस्तरा) और शेविंग क्रीम से काम नहीं चलेगाI आपको एक छोटी कैंची की भी आवश्यकता होगी जिससे आप बालों की लंबाई को इतना कम कम सकें कि उन पर आसानी से उस्तरा चल सकेI
    शेविंग करते वक़्त एक बात का ख़ास ध्यान रखें - "ट्रिम (बालों की लंबाई कम करना) हमेशा सूखे बालों पर करें और शेव करते वक़्त बालो को गीला कर लें" I जब आपके बाल पूरी तरह सूखे हों तो उन्हें ट्रिम करना आसान होगा, लेकिन अगर आपने शेव करने का निर्णय लिया है तो बालों को अच्छे से पानी में भिगोना या शेव करने से पहले नहा लेना बेहतर होगाI इससे त्वचा में जलन भी कम होगी और उसके कटने/छिलने का जोखिम भी कम रहेगाI ध्यान रहे कि एक बार शेव करेंगे तो आपको नियमित रूप से इसे करना पड़ेगा  
  • पहले और बाद में अच्छे से सफ़ाई
    बिकनी वैक्स करवाने से पहले नहा लें और यह सुनिश्चित कर लें कि आपका बिकनी क्षेत्र पूरी तरह साफ़ होI इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि आपके वैक्सिंग चिकित्सक को आप अपने बारे में सब बता दें जैसे कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, कोई एलर्जी, या कोई ख़ास दवाइयां और क्रीम जिनका आप इस्तेमाल कर रहे होंI बिकनी वैक्स के बाद भी एक्सफोलिएट (अच्छी तरह से साफ़ करना, पपड़ी उतारना) करना ज़रूरी है क्योंकि इससे अंतर्वर्धित(अंदर से उगे बाल) बालों की रोकथाम में मदद मिलेगी।
    सुनिश्चित करें कि बालों की लंबाई कम से कम एक चौथाई इंच ज़रूर होI अगर उससे कम हुई तो मोम की पकड़ ढंग से नहीं बन पायेगी और पूरी प्रक्रिया ना सिर्फ़ दर्दनाक होगी बल्कि शायद व्यर्थ भी हो जाएI
  • सुनिश्चित करें कि आप क्या चाहते हैं
    जब बात हो वैक्सिंग की तो बाजार में कई तरह के विकल्प और शैलियाँ मौजूद हैं जैसे - बुनियादी बिकनी वैक्स, सम्पूर्ण बिकनी वैक्स और हॉलीवुडI इसका निर्णय आपको करना है कि आप क्या चाहते हैं और यह बात अपने चिकिस्तक को बताने में ज़रा भी ना हिचकेंI  
    शेविंग, लैज़ेरिन्ग (लेज़र मशीन के द्वारा बालों का निवारण) या क्रीम का उपयोग- आप चाहे कोई भी विकल्प चुनें यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके पास कितना पैसा और समय है और आपके अंदर कितना दर्द सहने की क्षमता हैI सही निर्णय लेने के लिए जितना चाहे उतना समय लेंI
  • क्या ना करें...
  • शराब का सेवन
    अपने वैक्सिंग के अपॉइंटमेंट से पहले वाइन के एक,दो गिलास या टकीला का एक घूँट मारना अच्छा विचार हो सकता है लेकिन सावधान रहे: शराब में मौजूद उत्तेजक आपकी त्वचा को और अधिक संवेदनशील बना देते हैं और आपके रोमकूपों को और सिकोड़ देते हैं जिससे वैक्सिंग अधिक दर्द भरी हो सकती हैI कॉफी से भी समान प्रभाव पड़ता है तो अच्छा यही है कि अपने अपॉइंटमेंट से कम से कम दो घंटे पहले तक कॉफ़ी या शराब का सेवन ना करेंI जितना ज़्यादा हो उतना पानी पिए क्योंकि यह आपकी त्वचा के लिए अच्छा होगाI
  • ताप से दूर रहें
    वैक्सिंग के बाद कम से कम अगले 24 घंटो तक धुप-स्नान (Sun-bath) ना करेंI इसके अलावा गर्म पानी से स्नान, शावर, सॉना और जकूज़ी स्नान से भी बचें क्योंकि इससे प्रभावित क्षेत्र में जलन हो सकती हैI
    अपने हाथों से भी स्पर्श ना करें क्योंकि इससे भी जलन और फुंसी होने की संभावना उत्पन्न हो सकती हैI
  • जो कुदरती है उस रूप से ना डरें
    अगर आप ने तय कर लिया हैं कि 'जघन संवारने' के लिए आप इतना परिश्रम नहीं कर सकते तो आप गयनेथ पाल्त्रोव की किताब से प्रेरणा लें सकते हैं और 70 के दशक की तरह भी जी सकते हैंi ब्रिटैन की एक फर्म द्वारा हाल ही में किये गए एक अध्ययन से पता चला कि 51 प्रतिशत महिलाओं की पसंद  जघन क्षेत्र में बाल ना काटना था और उस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाली 60 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने भी इसे तरजीह दी थीI
    तो अगर आपको लगता है कि इसके फायदे उतने नहीं है जितने इतना पैसा और समय खर्च करने के बाद और इतना सारे दर्द झेलने के बाद होने चाहिए तो पोर्न फिल्मो के सितारों से प्रभावित होकर यह ख्याल दिल में लाने की कोई ज़रूरत नहीं है कि जघन क्षेत्र में बाल होना असामान्य हैI

क्या आपके पास भी कोई ऐसा सुझाव है जिसे इस सूची में सम्मिलित किया जा सके? नीचे टिपण्णी करें या फेसबुक पर हमसे संपर्क करेंI