Love Matters Auntyji
Love Matters

क्या करूँ इन बड़े स्तनों का?

द्वारा Auntyji जुलाई 19, 09:13 पूर्वान्ह
आंटी जी मेरे स्तन बहुत बड़े हैंI हर कोई इन्हें ही देखता रहता हैI इनकी वजह से मैं अपनी पसंद के कपडे भी नहीं पहन सकतीI क्या सर्जरी ही एकमात्र उपाय है? हदिया(23), सिकंदराबाद

आंटी जी कहती हैं... अरे बिटिया यह तो वही बात हो गयी कि यहाँ हमारी जान को आफत हो रखी है और पड़ोसी सोच रहा है कि यह कोहिनूर मेरे होते तो कितना अच्छा होताI चल पहले तेरी मुसीबत का हल ढूंढते हैंI

गद्दे वाली ब्रा..ज़रुरत नहीं

देख पुत्तर मैं ऐसी कई लड़कियों को जानती हूँ जो स्तन 'बड़े' दिखाने के लिए 'पैडेड' ब्रा पहनती हैंI अब कल की ही बात ले लो, मैं अपनी कॉलोनी के जाने-माने दर्जी के पास खड़ी थी और वहां एक आंटी- अरे मेरी जैसी नटखट आंटी नहीं- बड़ी बहनजी टाइप थी और बेचारे दर्जी पर चिल्लाए जा रही थी "अरे मास्टरजी ब्लाउज विच होर पैडिंग पाओ" मास्टरजी कह रहे थे "तवानु लोड नहीं है बहनजी", लेकिन उसके कान पर कहाँ जूं रेंगनी वाली थीI पैडिंग डलवा कर ही दम लिया मैडम नेI अब तू ही दस् बेटा कि करें तो क्या करेंI एक तरफ़ उस महिला जैसे लोग हैं और एक तरफ तुझ जैसी लड़कियां हैं जो बड़े स्तनों को लेकर असहज महसूस करती हैंI

स्तन बने पहचान

हदिया मुझे पता है कि बड़े स्तनों वाली लड़कियों को यह समस्या होती ही है- उन्हें उनके स्तनों के द्वारा पहचाना जाना जाता है और आखिर कौन ऐसी पहचान रखना चाहता है?

लेकिन पुत्तर तू अकेली नहीं है जिस पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा हैI मैं तो रोज़ हर जगह ऐसी कई लड़कियां देखती हूँ जिनका वक्ष स्थल बड़ा होता हैI तूने भी अपने ऑफिस में, कॉलेज में, जिम में और मॉल में ऐसी लड़कियां देखी होंगीI तो तू ही बता कि इसमें कुछ अजीब है क्या?

तुझे शायद यह लगता होगा कि हर कोई तेरे स्तनों की ओर ही नज़रें गड़ाए हुए है लेकिन बेटा तुझे यह सब नज़रअंदाज़ करके अपने शरीर से प्यार करना सीखना होगाI कुछ दिनों पहले मैं एक लड़की से मिली जिसे लगता था कि उसके स्तन 'सही साइज' के नहीं हैI क्या बकवास है यह? यह निर्णय कौन लेता है कि सही साइज क्या है? मेरी लाडो अगर तुम अपने शरीर के बारे में अच्छा नहीं सोचोगे तो इससे तुम्हारे स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचेगीI कितनी निराशाजनक बात है यहI

कपड़ो का चुनाव

तो क्या है इसका इलाज? सर्जरी - ह्म्म्म्म....ज़रूर करवाई जा सकती है लेकिन बेटा उसके बारे में तब सोचना जब और कोई चारा ना बचे। वो भी तब जब तेरे स्तन सचमुच बहुत बड़े हो! नहीं तो और तरीके भी हैं!

सबसे पहले तो अपनी ब्रा का साइज़ ठीक कर। हाँ सही पढ़ा तूने! अगर ब्रा सही होगी तो ना सिर्फ़ तू सहज महसूस करेगी बल्कि स्तन भी सुडौल लगेंगे।

सुविधा पहले सेक्सी बाद में- कम से कम अभी तो नहीं।

कपडे हमेशा अपने शरीर की बनावट और रूप-रंग के अनुरूप ही पहनना। ऐसे कपड़ो और रंगो का चुनाव करना जो तुम पर जंचे और उनमें तुम्हारे स्तनों का आकार भी कम लगे। एक बात और बता दूं कि ऐसा नहीं है कि अब तुम्हे बड़े और ढीले-ढाले कपड़े पहनने पड़ेंगे। आजकल तो इतनी अच्छी डिज़ाइनर पोशाकें आने लगी हैं कि शरीर भी ढकती हैं और आप उनमें आंटी जी भी नहीं लगते। हाहाहा।

शारीरिक कसरत

अगली बात जो मैं बताने वाली हूँ वो थोड़ी पेचीदा है। तुझे पता है, मुझसे बहुत सी महिलाएं अपने स्तन का आकार बड़ाने के बारे में पूछती हैं। कुछ को यह भी लगता है कि शादी होने या नियमित सेक्स के बाद स्तन का आकार बड़ जाता है। जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं होता। शादी के बाद अगर सिर्फ़ खाने और सेक्स पर ध्यान होगा तो वज़न तो बड़ेगा ही। और शरीर का वज़न बड़ेगा तो वो तो हर जगह से बड़ेगा ना बेटा जी। आप गोल मटोल हो जाओगे तो स्तन भी तो वैसे ही होंगे।

तो अगर स्तन का आकार कम करना है तो शरीर में से कुछ किलोग्राम घटने पड़ेंगे। थोड़ा वयायाम-श्यायाम करो। खुद को भी अच्छा लगेगा और कपड़े भी बढ़िया फिट आएंगे।

इन पर गर्व करो

इसके साथ साथ एक बात और बता दूं। बेटा हड़िया जो इस समय तेरे पास है उसे पाने के लिए कई लड़कियां अपने पूरे साल की कमाई खर्च करने को तैयार होती हैं। तो मैं तो यही कहूँगी कि बेटा अपने शरीर से प्यार कर और अपने स्तनों से परेशान होने की बजाय उनपर गर्व कर। और अगली बार किसी की नज़रे 'अटक' जाएँ तो उसे ज़ोर से बोलना, "अरे भाई मैं वहां नहीं, एक फुट ऊपर हूँ...मैं यहाँ हूं, यहाँ नहीं"

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आपको अपने शरीर को लेकर शर्म आती है? अपनी समस्याएं नीचे लिखें या फेसबुक पर हमसे संपर्क करें। आप हमारे फोरम जस्ट पूछो का भी हिस्सा बन सकते हैं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>