Menstrual cup
Shutterstock/Aguadeluna

मासिक धर्म कप: महिलाओं के अनुभव

द्वारा Roli Mahajan अक्टूबर 5, 04:12 बजे
मासिक धर्म कप ना सिर्फ़ किफायती होते हैं, इनका इस्तेमाल करना भी आसान होता हैI हमने दिल्ली की लड़कियों से पूछा कि पीरियड्स के दौरान वो क्यों इनका इस्तेमाल करती हैं और क्यों नहींI

'पीरियड्स के दौरान आंसू बंद'

मासिक धर्म कप (लैटेक्स, सिलिकॉन या थर्माप्लास्टिक एलेस्टोमेर से बना एक छोटा कप जैसा पात्र जिसमे माहवारी का रक्त एकत्रित किया जा सकता है) का मेरी ज़िन्दगी में आना शायद मेरे जीवन की सबसे यादगार चीज़ हैI यह इतना आरामदायक है कि मुझे इसको निकालना भी याद नहीं रहता, 12 घंटे के अलार्म लगा कर रखती हूँ I हालांकि इसके इस्तेमाल का मेरा पहला अनुभव कुछ ख़ास अच्छा नहीं था, लेकिन वो सिर्फ़ इसलिए था क्यूंकि मैंने इसको ढंग से नहीं लगाया थाI

अगले दिन मैंने इन्टरनेट पर इसको लगाने से सम्बंधित एक विडियो देखा जिससे मुझे इसको लगाने में बहुत सहायता मिलीI मैं तो सबसे यह अनुरोध करूँगी कि इसको लगाने से पहले इसके ऊपर थोड़ी बहुत रिसर्च ज़रूर कर लेंI यह भी जान लें कि कप कभी भी आपके शरीर के अंदर जाकर फंसेगा नहीं, तो इस बात की चिंता बिलकुल ना करेंI इसके बारे में सबसे कमाल की बात यह थी कि खून की एक छोटी सी बूँद तक नहीं गिरी थीI मेरे पूरे पीरियड्स के दौरान एक बार भी कपड़े खराब नहीं हुएI अब पीरियड्स के दौरान आंसू बहन बंदI

मिशेल करुणाकरण (28), स्टूडेंटI

'वो मखमल जैसा तो बिलकुल नहीं था!'

जब मैंने मासिक धर्म कप के बारे में ऑनलाइन पढ़ा तो मेरे मन में इसके बारे में कई सवाल जाग उठेI इस्तेमाल करने से पहले भी मैंने इसके बारे में काफ़ी रिसर्च की थी लेकिन जब मैंने इसे पहली बार इस्तेमाल किया तो वो एहसास बहुत दर्दनाक थाI आश्चर्य की बात यह थी कि उससे पहले मुझे पीरियड्स के दौरान कभी दर्द नहीं हुआ थाI मेरे कई और दोस्त हैं जो इनका इस्तेमाल करते हैं और बेहद खुश हैं I शायद मेरे जैसा अनुभव ज़्यादा लोगों के साथ नहीं होताI

मुझे तो लगता है कि इनका इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं जो ओरिगेमी कला में निपुण हैंI दरअसल मैं शायद इसको ढंग से इस्तेमाल कर ही नहीं पायीI वैसे तो यह अभी भी मेरे बाथरूम के शीशे की बगल में लटके हुए हैं, शायद इस आस में कि कभी तो मैं इनका इस्तेमाल करूँगीI लेकिन फिलहाल मैं टेम्पॉन्स से खुश हूँI

आकांक्षा (26), स्टूडेंट

'आपको एक बार तो ज़रूर इसको इस्तेमाल करना चाहिए'

हो सकता है आप लोग मुझे इसका विक्रेता समझे लेकिन मैं तो मानती हूँ कि अगर आप लोग कर सकते हैं तो अपने आप पर और अपने आसपास के वातावरण पर एक एहसान कीजिये, मासिक धर्म कप को इस्तेमाल कीजियेI यह आपके पीरियड्स के अनुभव को बिलकुल बदल देगाI शुरू-शुर में मैं इसको लेकर थोड़ी नर्वस ज़रूर थी लेकिन समय के साथ मुझे पता लग चुका है कि इससे ज़्यादा आरामदायक और तनावमुक्त कुछ नहीं हो सकताI

दीक्षा (27), मेनेजर

'पैड्स से खुश हूँ'

मैंने मासिक धर्म कप के बारे में सुना है लेकिन कभी उनका इस्तेमाल नहीं कियाI कॉलेज में एक बार किसी ने इनके बारे बताया था लेकिन तब मैंने इतना ध्यान नहीं दियाI मुझे सिर्फ़ यह पता है कि मासिक धर्म के दौरान इनको योनि के अंदर डाला जाता हैI

मैं टैम्पोन और मासिक धर्म कप के अन्तर को ढंग से नहीं समझ पायी हूँI ऐसा नहीं है कि मेरे अंदर इन्हें जानने की उत्सुकता नहीं है, लेकिन पैड्स का अनुभव बेहद आरामदायक रहा है तो मैंने कभी इनके बारे में और जानने की और इन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश ही नहीं कीI

मुदिता (22), जर्नलिस्ट

'खाली करो, साफ़ करो, दोबारा डालो, दोहराओ!'

मुझे पता है कि मासिक धर्म कप क्या है लेकिन मैंने अभी तक इसे इस्तेमाल नहीं किया है। मैं इसके इस्तेमाल की स्वच्छता और साफ़-सफाई को लेकर पूरी तरह विश्वस्त नहीं हूँ और इस बारे में सोचकर ही मुझे अजीब लगता हैI ऐसा नहीं है कि सैनिटरी नैपकिन बहुत आरामदायक हैI लेकिन मेरी चिंता का सबसे बड़ा कारण है कि इन कपों को खाली करना, धोना, और कुछ घंटो बाद इन्ही को फ़िर से इस्तेमाल करनाI

तन्वी (31), गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत

मासिक धर्म कप से जुड़े तथ्यों के बारे में और जानेंI

'मेरी शुरुआत तो बहुत अच्छी हुई'

मैं एक ट्रिप पर लद्दाख में थी जब मेरी नज़र पहली बार मासिक धर्म कप पर पड़ीI वो एक जैविक पदार्थों का स्टोर था और यह महाशय एक कोने में बैठे हुए थेI दुर्भाग्यवश, वहां यह बहुत महंगा था और मैं उस समय एक बहुत तंग बजट पर यात्रा कर रही थीI

लेकिन जब हाल ही में मैंने पर्यावरण पर सैनिटरी नैपकिन के प्रभाव के बारे में पढ़ा तो मैंने निर्णय कर लिया कि पीरियड्स के दौरान मासिक धर्म कप का ही उपयोग करना चाहिएI इसके ऊपर काफ़ी शोध करने के बाद आखिरकार एक ऑनलाइन स्टोर से मैंने अपना पहला मासिक धर्म कप खरीद लियाI इसको इस्तेमाल करने से पहले भी मैंने इन्टरनेट पर इससे सम्बंधित विडियो देखें जिससे मैं इनके बारे सब कुछ जान सकूँI अगर कम शब्दों में कहूँ तो मैं इन्हें इस्तेमाल करके बेहद खुश हूँI

जोथी जयप्रकाश (30), रिसर्च स्कॉलर और डांसर

गोपनीयता बनाये रखने के लिए सभी नामों को बदल दिया गया हैI

क्या आपने भी कभी मासिकधर्म कप का इस्तेमाल किया है? आप अपने अनुभव के बारे में नीचे टिपण्णी करके हमें बता सकते हैं, या फ़िर फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क कर सकते हैंI अगर आपके मन में कोई सवाल हों तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Dekhiye Breast hamare body ke size ke anusaar hi hote hai. Aur rahi baat inhe badhane ki toh yeh toh possible nahi hai. Phir bhi yadi aap chahe toh kuch exercise online dekh lijiye. Saath hee yeh bhi padh leejiye: https://lovematters.in/hi/resource/breasts https://lovematters.in/hi/our-bodies/female-body/breasts-is-bigger-better https://lovematters.in/hi/our-bodies/will-my-breasts-grow-too-big-if-i-dont-wear-a-bra-soon Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare disccsion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Believe me ladies i used this menstruation cup from 4 months..such a great experience..easy to carry..in one word I would say no blood spots,easy to insert,you can easily remove and wash it...and use it again. extremely comfortable.Thank you
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>