Love Matters India

क्या सेक्स के दौरान बदबू आती है?

Submitted by Auntyji on रवि, 05/05/2019 - 10:55 बजे
नमस्ते आंटी जी, मैं पहली बार सेक्स करने वाला हूँ, लेकिन मैं जननांगों से आने वाली गंदी बदबू के बारे में सोच सोचकर परेशान हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए। गुरप्रीत, 21वर्ष, दिल्ली।

आंटी जी कहती हैं- बेटा शरीर की बदबू को लेकर इतने क्यों परेशान हो? तू नाहटा नहीं है क्या ... ’?

धोना, पोंछना और पहनना

गुरप्रीत पुत्तर, अगर तू ख़ुद को साफ़ सुथरा रखता है और अपने जननांगो को धोने, सुखाने और साफ रखने का महत्व जानता है तो फिर चिंता की क्या बात है बेटा! और यह बात तेरे शरीर के सभी अंगों पर लागू होती है, न कि सिर्फ़ जननांगों पर।

सबसे पहले यह समझना ज़रूरी है के ये निजी अंग तुम्हारे अपने हैं, ना कि तुम्हारे पड़ोसियों के! इसलिए इनकी देखभाल करो। ध्यान रखों कि ये तुम्हारे ही शरीर का हिस्सा हैं। इसलिए तुम्हें नियमित रुप से इन्हें धोने, पोछने और अन्तःवस्त्र बदलने की आदत डालनी पड़ेगी।

जब भी आप शौच के लिए जाएं तो हर बार अपने जननांगों को अच्छी तरह धोएं और फिर एक साफ कपड़े या टिश्यू पेपर से पोंछ लें, उसके बाद ही कपड़े पहनें। इसके अलावा हर बार नहाते समय भी जननांगो को धोएं, पोछें और फिर कपड़े पहनें। कितना आसान तो है ये सबकुछ करना !!!

घिनौना कुछ भी नहीं

इन सब के बावजूद इन अंगों में प्राकृतिक रूप से गंध रहती ही है। अब इसको तो सहन करना ही पड़ेगा। हमारे शरीर के अंदर कई तरह की रासायनिक प्रक्रियाएं चलती रहती हैं जिनकी वजह से यह महक पैदा होती है। इसमें घिनौना कुछ भी नहीं है। सुपर कंप्यूटर है हमारा शरीर। इसलिए तुम्हें इससे आने वाली महक से घबराने की ज़रूरत नहीं है!

सच बताऊं तो शरीर की कोई भी गंध इतनी तेज नहीं होती है कि तुम उससे परेशान हो जाओ! और ऐसा ही आपके पार्टनर के साथ भी होना चाहिए। यदि कोई रोज़ अपने शरीर की साफ़ सफ़ाई का ख़याल रखता है तो आपको सिर्फ़ वही महक महसूस होगी जो सामान्य रूप से हम सबके शरीर से आती है।

लेकिन अगर आपके शरीर से कुछ विशेष या तेज गंध आती है, तो कृपया डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि कुछ गड़बड हो सकता है। हालाँकि, आवश्यकता से अधिक धोने और पोंछने की भी ज़रूरत नहीं है। धोने का अर्थ यह नहीं है कि आप अपनी योनि या लिंग और अन्य भागों को नुकसान पहुंचा लें और उन्हें धूप में सुखाएं।

इसके अलावा अधिक सफाई का ये भी मतलब नहीं कि आप घर की सफाई में इस्तेमाल होने वाले किसी कीटाणुनाशक से जननांगो को साफ़ करें। बेहतर होगा कि आप जननांगो को धोने के लिए सिर्फ़ सादे पानी का प्रयोग करें वहां केमिकल युक्त साबुन लगाने की भी ज़रूरत नहीं है।

जननांगों को धोना चाहिए या नहीं?

क्या आप जननांगों को साफ़ करने के लिए बाजार में साबुन, लिक्विड या स्प्रे खोज रहे हैं? क्या आपको लगता है कि ये उत्पाद आपके जननांगों की सफाई करके उन्हें खूशबूदार बना देंगे? एक पल के लिए मान लीजिए कि ऐसा हो भी सकता है। लेकिन इनमें से कोई भी उत्पाद ऐसे नहीं है जिनका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। इनके इस्तेमाल से खुजली या लाल चकत्ते निकलने की संभावना ज़्यादा रहती है। इसलिए  मैं तो यही कहूंगी कि इन्हें सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।

इन फ़ालतू की चीज़ों में अपना पैसा और समय बर्बाद न करें। इसकी बज़ाय अच्छी गुणवत्ता वाली सूती अंडरवियर खरीदें। नियमित रुप से अपने जननांगों की साफ़ सफ़ाई करें। यह भी ध्यान रखें कि आपका साथी भी ऐसा ही करे। फिर आप सेक्स के लिए तैयार हैं

और यह भी याद रखें कि कोई कितना भी अमीर हो चाहे कहीं का राजा भी हो लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि उसकी योनि या लिंग से गंध ना आये …।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

आप अपने जननांगो को कैसे साफ़ रखते हैं? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।