क्या लड़कों के लिए भी सेक्स टॉयज़ होते हैं?
Love Matters India

क्या लड़कों के लिए भी सेक्स टॉयज़ होते हैं?

द्वारा Aunty ji मार्च 6, 02:47 बजे
कई बार हमने सुना है कि लड़कों के बारे में कोई बात ही नहीं करता कि उन्हें क्या पसंद है या उनके प्लेजर की बातें। सेक्स टॉयज़ को हमेशा से एक लग्जरी ब्रांड के रुप में देखा जाता है और लड़कियों से जोड़ा जाता है लेकिन लड़कों के पास भी ऑप्शन हैं, जो जानना जरूरी हैं।

सेक्स टॉय अब एक टैबू टॉपिक नहीं रहा और लड़कों के पास भी ऐसे कई ऑप्शन्स हैं, जिनकी मदद से वे अकेले ही खुद को प्लेजर दे सकते हैं लेकिन कई बार लड़कों को इनके बारे में जानकारी नहीं होती या यूं कहे, तो इस टॉपिक पर किसी ने बात ही नहीं की। ऐसे में इस आर्टिकल में हम लड़कों के लिए सेक्स टॉय से जुड़ी खास जानकारियां लेकर आएं हैं, जिससे लड़कों को मिलेगा खुद ही प्लेजर।

सेक्स टॉयज़ क्या हैं और क्यों ज़रूरी हैं?

सेक्स टॉयज़ ऐसे डिवाइसेज़ होते हैं, जो सेक्शुअल प्लेज़र बढ़ाने के लिए बनाए जाते हैं। ये ना सिर्फ सिंगल लोगों के लिए बल्कि कपल्स के लिए भी काफी लाभदायक हो सकते हैं। मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर इनका पॉज़िटिव असर देखा गया है, जिससे स्ट्रेस कम होता है और रिलेशनशिप में स्पार्क बना रहता है।

लड़कों के लिए क्या हैं ऑप्शन

आज के दौर में सेक्स टॉयज़ सेक्शुअल वेलनेस और हेल्दी रिलेशनशिप का अहम हिस्सा बन चुके हैं। सही टॉयज़ का इस्तेमाल करके ना सिर्फ प्लेज़र को बढ़ाया जा सकता है, बल्कि ओवरऑल सेक्शुअल हेल्थ को भी बेहतर किया जा सकता है। 

कई बार लड़कों की शिकायत होती है कि अकेला हूं, गर्लफ्रेंड नहीं बन रही- तो सेक्स टॉयज़ के होने से कम से कम एक बात से तो राहत मिल जाएगी कि आपका अकेलापन बांटने वाला कोई तो होगा! तो आओ, और एक नज़र इन सेक्स टॉयज के बारे में पढ़ो और अपनी पसंद के अनुसार चुन लो।

1. मास्टरबेटर (Masturbators)

ये सबसे पॉपुलर मेल सेक्स टॉयज़ में से एक हैं। इनमें फ़्लेशलाइट (Fleshlight) और अन्य वेरिएंट्स आते हैं, जो स्किन-लाइक टेक्सचर से बने होते हैं और एक रियलिस्टिक एक्सपीरियंस देते हैं।

2. रिंग्स (Cock Rings)

ये टॉयज़ ब्लड फ्लो को स्लो कर देते हैं, जिससे इरेक्शन हार्ड और लंबे समय तक बना रहता है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो अपनी परफॉर्मेंस को बूस्ट करना चाहते हैं।

3. प्रोस्टेट मसाजर (Prostate Massagers)

प्रोस्टेट मसाजर्स को हेल्थ एक्सपर्ट्स भी रिकमेंड करते हैं क्योंकि ये सिर्फ प्लेज़र ही नहीं बल्कि प्रोस्टेट मदद के लिए भी अच्छे होते हैं। ये G-spot को स्टिमुलेट करके इंटेंस ऑर्गैज़म देने में मदद करते हैं।

4. स्ट्रोकर (Strokers)

स्ट्रोकर हैंडहेल्ड डिवाइसेज़ होते हैं, जो मास्टरबेशन के एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं। इनमें वाइब्रेशन और हीटिंग ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जो एक्स्ट्रा प्लेज़र देते हैं।

5. वाइब्रेटर्स फॉर मेन

अब सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी वाइब्रेटर्स मिलते हैं। ये खासकर पेनिस और प्रोस्टेट के लिए बनाए जाते हैं और इंटेंस स्टिमुलेशन देते हैं।

सेक्स टॉयज़ इस्तेमाल करने के फायदे

अब सेक्स करना और सेक्स टॉयज़ से प्लेजर लेना- ये दोनों बहुत अलग-अलग चीज़े हैं लेकिन हां, सेक्स टॉयज के फायदों को कम मत आंको क्योंकि इससे कई फायदे मिलते हैं-

  • सेक्शुअल हेल्थ को बेहतर करनासेक्स टॉयज़ का रेगुलर यूज़ ब्लड सर्कुलेशन और प्रोस्टेट हेल्थ को इंप्रूव कर सकता है। 
  • पार्टनर के साथ एक्सपेरिमेंटेशन – सेक्स टॉयज़ सिर्फ सोलो प्लेज़र तक सीमित नहीं हैं। कपल्स भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे उनके इंटीमेसी लेवल में इजाफा होता है।
  • मेंटल हेल्थ में सुधार – सेक्स एक नेचुरल स्ट्रेस रिलीवर है। सेक्स टॉयज़ के ज़रिए लोग खुद को और बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
  • लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस – कुछ सेक्स टॉयज़, जैसे कि कॉक रिंग्स, इरेक्शन को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

सेफ्टी टिप्स को फॉलो करना है जरूरी

सेक्स टॉयज सुनने में एक्साइटिंग लग सकता है लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है क्योंकि कई बार जब सही से इस्तेमाल ना हो तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही जरूरी है कि आप इस्तेमाल करने से पहल उससे जुड़े तरीकों के बारे में सही से पढ़ना जरूरी है। हालांकि आप इन टिप्स का भी ध्यान रख सकते हैं-

  • हमेशा अच्छे क्वालिटी का सिलिकॉन या बॉडी-सेफ मटेरियल वाले टॉयज़ ही खरीदें। 
  • हर यूज़ के बाद टॉय को अच्छे से साफ करें और सुखा करके ही रखें।
  • लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करें ताकि एक्सपीरियंस अच्छा रहे और किसी तरह की हानि ना हो।
  • जरूरत पड़ने पर किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से कंसल्ट करें।

सबसे ज़रूरी बात यह है कि आप अपनी कम्फर्ट और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सही टॉय सेलेक्ट करें और अपने एक्सपीरियंस को एंजॉय करें और हां, लड़कों के पास भी ऑप्शन्स हैं, जिसे केवल एक्सपलोर करने की जरूरत है।

क्या भारत में सेक्स लीगल हैं?

भारत में सेक्स टॉयज़ को लेकर कोई साफ़-साफ़ कानून नहीं है। इन्हें बेचना या प्रमोट करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन पर्सनल यूज़ के लिए खरीदना आमतौर पर ठीक माना जाता है। कई लोग बिना किसी दिक्कत के इन्हें ऑनलाइन खरीदते हैं।

कहां से खरीद सकते हैं?

भारत में सेक्स टॉयज़ ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदे जा सकते हैं। IMbesharam जैसी साइट्स इन्हें सीक्रेट पैकिंग में डिलिवर करती है। खरीदने से पहले प्रोडक्ट की रिव्यूज़ ज़रूर चेक करें और भरोसेमंद वेबसाइट से ही ऑर्डर करें!

 

कोई सवालहमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएमके साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पर भी हैं!

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>