"पुराना" प्यार
मेरे पति हमेशा मुझे चॉकलेट्स, फूल और अन्य उपहार देकर अपना प्यार जताते रहते हैंI उनका दिए हुए हर एक उपहार की मेरे दिल में एक ख़ास जगह है I लेकिन उनके द्वारा दी हुई एक वाल हैंगिंग मुझे सबसे ज़्यादा प्रिय हैI हम अपने हनीमून के लिए यूरोप में थे जब मैंने प्राचीन काल की वो वाल हैंगिंग एक दूकान पर देखीI वो बेहद खूबसूरत थी और साथ ही बहुत महंगी भीI हमारे वापस आने के बाद उन्होंने मेरे जन्मदिन पर वही वाल हैंगिंग मुझे उपहार में दीI उसके साथ हमारे ट्रिप के कुछ यादगार फ़ोटो भी थेI उनकी इस बात ने मुझे बिलकुल हैरान कर दिया थाI उस वाल हैंगिंग हमारे बेडरूम में लगे अब तीन साल हो गए हैंI
-अवनी पटेल*29, ट्रेवल और फ़ूड ब्लॉगर
दिल वाली आरती
मैं एक हिन्दू परिवार से हूँ और एक ईसाई लड़के को डेट कर रही हूँI जब मैंने उसे हमारे घर में हो रही एक पूजा के लिए आमंत्रित किया तो वो एक पारम्परिक वेशभूषा में आया, जिसे देखकर हम सब आश्चर्यचकित हो गएI उस दिन ना सिर्फ उसने अपने कपड़े बदले थे बल्कि मुझे खुश करने के लिए वो सारे मन्त्र और प्रार्थना भी याद कर के आया थाI मुझे लगता है कि उस दिन मुझे उससे दोबारा प्यार हो गया थाI मेरे माता-पिता भी उससे मिलकर खुश थेI
- उन्नति सिन्हा*22, डांस इन्ट्रुक्टर
मेरा अपना मास्टर शेफ
हमारे समाज की रूढ़िवादिता को ताक पर रखकर, मेरा बॉयफ्रेंड मेरे लिए खाना बनाता हैI मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत समझती हूँ क्यूंकि वो हर छुट्टी के दिन मेरे लिए एक नयी डिश और डेज़र्ट बनाता हैI एक बैंक में सलाहकार होने के नाते वो खुद बहुत व्यस्त रहता है लेकिन इसके बावजूद वो मुझे खुश करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ताI उसके साथ बिताया हुआ हर अवकाश का दिन मेरे लिए 'भोग विलास' का दिन होता हैI मेरे लिए यह सब एक बेहद सुखद अनुभव है क्यूंकि मैं खुद अपने लिए कभी कुछ नहीं बनातीI
-चेतना महादिक*24, प्रोडक्ट हेड
हम भी "हम तुम"
मुझे हमेशा से ही रिश्तों की छोटी-छोटी अठखेलियां पसंद आती है ना कि पुराने ज़माने की किताबी बातेंI वैसे तो मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे लिए दोनों ही तरह की चीज़ें करी हैं, लेकिन एक बात जो मेरे दिल के सबसे करीब है वो यह कि उसने एक बार एक हम दोनों को पात्र बनाकर एक कॉमिक स्ट्रिप लिखी (लघु हास्य कहानियो की पुस्तिका) थीI उसने दोनों पात्रों को नाम भी दिए थे और जब भी हम दोनों के बीच लड़ाई होती तो वो फटाफट एक नयी कॉमिक लिख कर भेज देता जिससे मैं तुरंत बेहतर महसूस करना शुरू कर देतीI हमें यह आईडिया इतना अच्छा लगा कि वो कॉमिक स्ट्रिप और उसके किरदार अब हमारे रिश्ते का हिस्सा बन गए हैंI
-कल्पना जोशी*25, फोटोजर्नलिस्ट
लंचबॉक्स में प्यार
पिछले साल गर्मियों की छुट्टियों में मैंने एक बड़ी एकाउंटिंग फर्म में इंटर्न के तौर पर काम किया थाI मेरा दिन बहुत लम्बा और थका देने वाला होता थाI मैं रोज़ ही नाश्ता और लंच करना भूल जाता थाI मेरी गर्लफ्रेंड का घर मेरे ऑफिस के पास ही था और जब उसे पता चला कि मैं समय पर खाना नहीं खा रहा हूँ तो उसने घर से मेरे लिए खाना लाना शुरू कर दियाI हम दोनों साथ में खाना कहते थे और उसके साथ बिताये उन 15 मिनटों की वजह से हमारा रिश्ता और भी ज़्यादा प्यारभरा और प्रगाढ़ हो गयाI
-अमित चक्रवर्ती*22, जूनियर अकाउंटेंट
*गपोनीयता बनाये रखने के लिए पात्रों के नाम बदल दिए गए हैंI