रिसर्च से पता चला है कि लगभग 40 प्रतिशत अमरीकी महिलाओं ने अपने जीवनकाल में कभी ना कभी गुदा मैथुन ज़रूर किया हैI इसके बावजूद इस बारे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिलाओं को यह क्यों अच्छा लगता हैI ना ही इसे सुरक्षात्मक तरीके से किये जाने पर कोई ठोस और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध हैI ऐसा शायद इसलिए क्योंकि गुदा मैथुन को अभी भी निंदात्मक माना जाता हैI
एक पहेली
चूंकि इससे सम्बंधित जानकारी कम है और इससे जुड़े राज़ अधिक तो लव मैटर्स के लिए गुदा मैथुन कौतहूल का विषय बन चुका थाI अपने कौतहूल को कम करने और अपने पाठको की भलाई के लिए हमने सोसाइटी फॉर साइंटिफिक स्टडी ऑफ़ सेक्शुअलिटी के वार्षिक सम्मलेन में भाग ले रही सेक्स विशेषज्ञ किम्बर्ली मैक्ब्राइड से संपर्क कियाI मैक्ब्राइड का मानना था कि 2003 के बाद से इस विषय पर ज़्यादा रिसर्च नहीं हुई हैI
बातचीत के दौरान मैक्ब्राइड ने बताया कि "उस समय लोगों को इस बारे में बात करते हुए भी हिचकिचाहट होती थी- लैंगिक विज्ञान शायद गुदा मैथुन को स्वीकार नहीं कर पाया थाI मेरी कई महिला दोस्त मुझे बताती थी कि उनका साथी उनके साथ गुदा मैथुन करना चाहता है और इससे उनके मन में उसके समलैंगिक होने का डर उत्पन्न हो गया हैI मैं उनके सवालों का जवाब तो देना चाहती थी लेकिन बिना किसी व्यापक रिसर्च के अभाव में वो नामुमकिन थाI उस समय गुदा मैथुन से सम्बंधित कुछ गिने चुने ही अध्ययन मौजूद थेI लेकिन वे भी एच.आई. वी के खतरे के बारे में ही ज़्यादा बात करते थे"
डॉ मैक्ब्राइड को एहसास हो गया था कि समय आ चुका है कि गुदा मैथुन के दौरान एक महिला को होने वाले अनुभवों के बारे में और जाना जाये और वे तभी से इस विषय पर और जानकारी जुटाने में जुड़ गयीI हाल ही में अपनी एक रिसर्च के लिए उन्होंने 18 से 30 साल की 33 महिलाओं से गुदा मैथुन के बारे में बात कीI मैक्ब्राइड के साथ बिताये पांच विभिन्न सत्रों के दौरान उन महिलाओं ने गुदा मैथुन के बारे में खुल कर अपने विचार व्यक्त किये I
उनके जवाबों का विश्लेषण कर एक केन्द्रिक थीम जानने की कोशिश की गयीI डॉ मैक्ब्राइड यह जानने की इच्छुक थी कि यह महिलाएं गुदा सम्भोग के अलावा गुदा मैथुन के अन्य तरीकों जैसे गुदा में ऊँगली डालना, मुख से गुदा मैथुन और सेक्स खिलौनों के बारे में क्या विचार रखती हैंI
दर्द या मज़ा
महिलाओं से बात करके यह तो स्पष्ट हो गया था कि अधिकतर महिलाओं को गुदा भेदन पसंद नहीं था और ऐसा सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वो दर्दनाक था, बल्कि इसलिए भी क्योंकि गुदा मैथुन को समाज में बुरी नज़र से देखा जाता हैI गुदा मैथुन के दौरान होने वाले दर्द की परिभाषा भी हर महिला के लिए अलग थीI कुछेक का कहना था कि यह अत्यंत दर्दनाक था तो कुछ इस बारे में कुछ भी राय नहीं बना पायी थीI कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जो मानती थी कि दर्द इस पूरे अनुभव का एक अभिन्न अंग हैI
तो अगर गुदा मैथुन करने के पीछे का मुख्य कारण मज़ा नहीं है तो वे इसे कर क्यों रही थी?
'शायद अपने साथी की ख़ुशी के लिए,' कहना था डॉ मैक्ब्राइड काI 'कई महिलाओं ने मज़े और आनंद की बात की लेकिन वो तपाक से निकली प्रतिक्रया नहीं थीI 'ऐसा भी नहीं था कि वो मानती थी कि यह अन्य महिलाओं के लिए मज़े देने वाला नहीं हो सकता था- बस वो ऐसा इसलिए कर रही थी क्योंकि उन्हें लगता था कि ऐसा करने से ना सिर्फ़ उनके साथी को प्रसन्नता होगी बल्कि इससे उनके रिश्ते में नज़दीकिया और विश्वास भी बढ़ेगाI
कई बार उनके इसे करने के पीछे का कारण तीव्र उत्सुकता भी थीI वे अपने दोस्तों से इस बारे में सुन चुकी थी और मीडिया में पढ़ चुकी थी और इसलिए खुद भी एक बार इसका अनुभव करना चाहती थीI
बिना लिंग भेदन के गुदा सेक्स ज़रूर कुछ महिलाओं को पसंद थाI उन्होंने डॉ मैक्ब्राइड को बताया कि उन्हें गुदा में ऊँगली डलवाना और उस हिस्से में सेक्स खिलौनों का इस्तेमाल करने में मज़ा आता हैI कुछ के लिए ऐसा करना फोरप्ले का हिस्सा थाI
गुदा मैथुन और सुरक्षा
डॉ मैक्ब्राइड के सत्रों में भाग लेने वाली महिलाओं को गुदा मैथुन के दौरान सुरक्षा के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी और ना सिर्फ़ इस बात का उन्हें एहसास था बल्कि वो इसको लेकर चिंतित भी थीI वो इस बारे में और जानने की इच्छुक ज़रूर थी लेकिन किसी डॉक्टर के पास जाकर इस बारे में पूछने में भी उनको झिझक होती थीI हाँ इन्टरनेट पर इस बारे में ज़रूर और पता चल सकता था मौजूद लेकिन वो नहीं जानती थी कि वो जानकारी कितनी भरोसा करने लायक होतीI
सत्र में भाग लेनी आई महिलाओं से बात कर डॉ मैक्ब्राइड यह जान पाई थी कि एच.आई.वी. और यौन संक्रमित रोगों के जोखिम से यह महिलाएं अनभिज्ञ नहीं थी लेकिन जहाँ तक गुदा मैथुन के दौरान सुरक्षा का सवाल था तो इन महिलाओं के तरीके बेहद गलत थेI
डॉ मैक्ब्राइड ने बताया कि "उन महिलाओं के अनुसार चूंकि योनि की तुलना में गुदा में नमी ना के बराबर होती है तो उन्हें लगता था कि इससे यौन संक्रमण का ख़तरा भी ना के बराबर होगा लेकिन जैसा कि विज्ञान के द्वारा हम जान चुके हैं कि होता इसके बिलकुल विपरीत हैI"
गुदा मैथुन करने के लिए 5 सुझाव
अगर गुदा मैथुन करने के बारे में आप गंभीरता से विचार कर रहे हैं तो डॉ मैक्ब्राइड के इन 5 सुझावों पर ज़रूर गौर करेंI
- संवाद
"बहुत सी महिलाओं ने मुझे बताया कि कैसे उनके साथी अचानक अपनी उंगलियां और मुंह को 'वहां' ले जाते थे और चाहे वातावरण में कितनी भी उत्तेजना और गर्मी हो- इससे माहौल अप्रिय हो जाता थाI" तो यह बेहद ज़रूरी है कि आप दोनों यह करने से पहले इस बारे में ज़रूर बात कर लेंI" - तनाव रहित वातावरण
'महिलाओं के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि वे इस दौरान पूरी तरह तनाव मुक्त होंI गुदा के आसपास पहले उँगलियों या जिह्वा का स्पर्श ज़रूरी है जो तनाव और उनकी मांसपेशियों की अकड़न को कम करने में बेहद मददगार होगाI' - धीमी शुरुआत
'एक सहभागी ने मुझे बताया कि "शुरुआत में ही गुदा और शिश्न का परिचय ना कराएंI पहले अपने स्पर्श से माहौल को सहज करें और फ़िर धीरे-धीरे अपनी यौन कल्पनाओं को हकीकत में बदलने के बारे में सोचेंI' - एक अच्छे लुब्रीकेंट का इस्तेमाल करें
'लुब्रीकेंट का इस्तेमाल बेहद ज़रूरी है - और वो भी ऐसा लुब्रीकेंट जो पानी युक्त हो, थूक या पेट्रोल युक्त लुब्रीकेंट का प्रयोग ना करेंI गुदा ऊतक योनि में मौजूद ऊतकों की तुलना में अधिक नाजुक होते हैं और इनमें योनि ऊतकों की तरह खुद ही चिकनाई पैदा करने की क्षमता नहीं होतीI तो चिकनाई का होना महत्त्वपूर्ण है और वो केवल एक अच्छा लुब्रीकेंट ही प्रदान कर सकता है! - कंडोम का इस्तेमाल
'निश्चित रूप से, कंडोम का प्रयोग महत्वपूर्ण है। कंडोम का इस्तेमाल, खासकर पॉलीयुरेथेन या लेटेक्स से बने कंडोम का, यह सुनिश्चित करेगा कि एच.आई.वी और यौन संक्रमण से आप सुरक्षित रहेंI संक्रमण से अपने आपको पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए गुदा मैथुन और योनि प्रवेशित सेक्स के लिए अलग अलग कंडोम का इस्तेमाल करें, कंडोम के ऊपर लुब्रीकेंट लगाना ही काफ़ी नहीं होगा क्योंकि वो सूख सकता हैI
अगर अभी भी आपके पास गुदा मैथुन से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI