सेक्स खिलौनें: क्या करें क्या ना करें
Shutterstock/ Macrovector

सेक्स खिलौनें: क्या करें क्या ना करें

द्वारा Harish P मई 2, 01:00 बजे
सेक्स खिलौनें नियमित सेक्स जीवन की एकरसता को ख़त्म करने में आपकी मदद कर सकते हैंI हम आपके लिए लाये हैं कुछ सुझाव जिनकी सहायता से आप इनका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे!

क्या करें...

  • खिलौनें के पदार्थ पर ध्यान दें  वैसे तो रबड़ और पी.वी.सी. से बने खिलौनें सबसे किफ़ायती होते हैं लेकिन इन्हें हर बार ढंग से विसंक्रमित करना पड़ता है क्यूंकि इनके छिद्रों में बैक्टीरिआ पनप सकते हैंI इनकी तुलना में सिलिकॉन और शीशे के खिलौनें अधिक सुरक्षित होते हैंI ग्लास के खिलौने आजकल अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि ना सिर्फ़ इन्हें आसानी से धो सकते हैं बल्कि इन्हें आसानी से गर्म या ठंडा भी किया जा सकता है जो आपकी यौन क्रिया को और मज़ेदार बना सकता हैI
  • इस्तेमाल के पहले और बाद में धोएं  खिलौनों के इस्तेमाल से यौन क्रिया में वृद्धि होना तो लाज़मी है लेकिन इनके साझाकरण और पुनः उपयोग के दौरान संक्रमण का प्रसार भी हो सकता हैI ऐसा ना हो, उसके लिए आप कुछ सरल उपाय कर सकते हैं जैसे इस्तेमाल से पहले और बाद में जीवाणुरोधी साबुन से इन्हें धोना, अच्छे से साफ़ करके इन्हें निष्फल या जीवाणुहीन बनाना और अगर मुमकिन हो तो सेक्स खिलौने के साथ कंडोम का इस्तेमाल करनाI
  • फाटलैट्स से सावधान रहें  विभिन्न प्रकार के सेक्स के खिलौनों में अलग-अलग मात्रा में फाटलैट्स (यह पदार्थ को नरम बनाते हैं और इनमे रबड़ की गंध होती है) उपयोग किया जाता हैI इन्हें प्रजनन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया गया है और इनसे कैंसर का ख़तरा भी हो सकता है। इसलिए, अपने सेक्स खिलौने को खरीदने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि पैकेजिंग पर फाटलैट्स की मात्रा कितनी हैI
  • लुब्रीकेंट का चुनाव सावधानी से करें खिलौनों का इस्तेमाल आमतौर पर भेदन के लिए किया जाता हैI इसलिए बेहतर होगा कि आप एक अच्छा लुब्रीकेंट भी अपने आसपास रखेंI लेकिन सही लुब्रीकेंट का चयन करना भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना कि सही यौन खिलौना चुननाI सिलिकॉन के खिलौने का उपयोग करते समय, पानी युक्त लुब्रीकेंट का ही इस्तेमाल करें क्यूंकि सिलिकॉन युक्त लुब्रीकेंट, सिलिकॉन से बने खिलौनों को नुकसान पहुंचा सकते हैंI

क्या ना करें...

  • एक ही तरह की वाइब्रेशन सेक्स के खिलौनों में वाइब्रेटर (कंपायमान उपकरण) सबसे ज्यादा आनंददायक होते हैंI लेकिन यह जानना ज़रूरी है कि कितनी वाइब्रेशन से आपके शरीर को मज़ा आता हैI हमेशा ऐसे वाइब्रेटर का चुनाव करें जिसमे वाइब्रेशन बढ़ाने और कम करने के व्यापक विकल्प उपलब्ध हों जिससे कि आप उसको अपनी ज़रुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकेंI
  • साझा ना करें अपने सेक्स खलौनों को किसी और के साथ इस्तेमाल करने से आपको यौन संचारित रोगों का ख़तरा हो सकता है, तब भी जब आप अपने जननांगो में इस्तेमाल के बाद इन्हें अपने साथी के जननांगो के साथ इस्तेमाल करें या इसके विपरीततयाI
  • चौड़ाई की अवहेलना अपने यौन खिलौनें की चौड़ाई के बारे में सावधान रहना महत्वपूर्ण है विशेषकर यदि यह एक बट-प्लग या एक डिल्डो है जो गुदा सेक्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिक चौड़ाई से यौन क्रिया असुविधाजनक हो सकती है और खून भी निकल सकता हैI 1.5 इंच की चौड़ाई आमतौर पर ठीक रहती है लेकिन फ़िर भी इस्तेमाल करने से पहले एक दूसरे से चर्चा करना महत्त्वपूर्ण हैI
  • प्रयोग करने से बिलकुल ना घबराएं  सभी सेक्स के खिलौने विशेष और गुप्त दुकानों में नहीं बेचे जाते हैं। उनमें से कुछ शायद आपके घर में ही मौजूद होंगेI सिर्फ़ यह सुनिश्चित कर लें कि सब्जी या हेयरब्रश का प्रयोग करने से पहले सुरक्षा उपायों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर लेंI

क्या आपके पास भी सेक्स खिलौनों के इस्तेमाल से सम्बंधित कुछ सुझाव हैं? अपने विचार नीचे लिखकर या फेसबुक के ज़रिये हमसे साझा करेंI अगर आपके मन में कुछ और सवाल हों तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI

लेखक के बारे में: मुंबई के हरीश पेडाप्रोलू एक लेखक और अकादमिक है। वह पिछले 6 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। वह शोध करने के साथ साथ, विगत 5 वर्षों से विश्वविद्यालय स्तर पर दर्शनशास्त्र भी पढ़ा रहे हैं। उनसे लिंक्डइन, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संपर्क किया जा सकता है।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>