गुदा मैथुन के बारे में मशहूर है कि यह औरतों को दर्द के अलावा कुछ नहीं देताI ऐसा समझा जाता है कि जहाँ एक ओर पुरुष इसके लिए ललायित रहते हैं वही औरतों को इसके ख्याल से ही घबराहट हो जाती हैI लेकिन क्या गुदा मैथुन के दौरान सच में एक महिला को इतना दर्द होता है? और अगर होता है तो वे इसके लिए तैयार क्यों हो जाती हैं? क्या कोई जोड़ा ऐसा कुछ कर सकता है कि यह कम दर्दनाक और ज़्यादा मज़ेदार हो जाए?
वैसे आजकल गुदा मैथुन काफ़ी चर्चा में है, पोर्न साइट्स पर ऐसे वीडियो की भरमार है और लोगों में भी इसको लेकर हिचक कम हो रही हैI फ़िर भी हाल ही तक शोधकर्ताओं के लिए इस सवाल का जवाब देना बेहद मुश्किल काम था कि असल में औरतें इसके बारे में क्या सोचती हैंI अब इसके बारे में इतनी जानकारी उपलब्ध ही नहीं थीI
क्रोएशिया के एक शोधकर्ताओं के समूह को लगा कि अब समय आ गया है कि इस बारे में थोड़ी और जानकारी इकट्ठी की जाएI इसके लिए उन्हने 18 से 60 साल की उम्र वाली ऐसी 1900 औरतों को चुना जो अपने कामुक जीवन की निजी बातों के बारे में बात करने के लिए तैयार थीI हर महिला को एक ऑनलाइन प्रश्नावली भरने को कहा गया जिसमें "गुदा मैथुन या गुदा में शिश्न" से सम्बंधित सवाल थेI कुछेक महिलाओं ऐसी भी थी जो नियमित रूप से गुदा मैथुन करती थीI उन्होंने आनंद और दर्द से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बतायाI
सर्वे में भाग लेने वाली लगभग 80 प्रतिशत महिलाओं ने कभी ना कभी गुदा मैथुन किया था, वैसे शोधकर्ताओं ने यह भी जाना कि यह संख्या सामान्य जनसँख्या में थोड़ी अधिक होती हैI
पहले दर्द फ़िर मज़ा
तो क्या इसमें दर्द होता है? जी हाँ, पहली बार बहुत दर्द होता है और 40 प्रतिशत महिलायें इसीलिए इसे दोबारा करने की हिम्मत नहीं जुटा पातीI लेकिन करीब 70 प्रतिशत महिलाएं ऐसी भी थी जिन्होंने फ़िर से कोशिश की और उन्होंने बताया कि समय के साथ यह और बेहतर होता चला गयाI सर्वे के जवाबो से भी यही बात सामने आई कि समय की साथ दर्द ना सिर्फ कम होता है बल्कि उसकी अवधि भी नीचे आती हैI इसके बावजूद उन 70 प्रतिशत महिलाओं का यह भी कहना था कि आमतौर पर गुदा मैथुन के दौरान थोड़ा-बहुत दर्द और असुविधा तो रहती ही हैI
तो फ़िर इन औरतों ने कभी अपने साथी को यह क्यों नहीं कहा कि भगवान् के लिए अपने शिश्न को मेरी गुदा से दूर रखोI
बात यह थी कि उन्हें दर्द के साथ आनंद का भी अनुभव हुआ थाI गुदा मैथुन नियमित रूप से करने वाली आधी से ज़्यादा महिलाएं का यह कहना था कि यह ना सिर्फ बेहद कामोत्तेजक था बल्कि बहुत मज़ेदार भी था और यह मज़ा समय के साथ केवल बड़ा ही थाI
स्वामित्व और अंतरंगता
शोधकर्ताओं ने यह भी जाना कि वो महिलाएं गुदा मैथुन का ज़्यादा आनंद उठाती थी जो महिलाएं नियमित रूप से हस्तमैथुन करती थी और जिनको यौनिक सम्भोग के दौरान ओर्गास्म की प्राप्ति होती थीI
लेकिन महिलाओं को इसमें अच्छा क्या लगता था? यह जानने के लिए शोधकर्ताओं ने उन महिलाओं के जवाब पढ़े जिन्होंने अपने अनुभवों का सम्पूर्ण विवरण किया हुआ थाI
कुछ महिलाओं के लिए तो दर्द ही आनंद थाI कुछेक के लिए इसमें हो रहे दर्द का मतलब यह था कि उनका वर्चस्व किसी और के पास था और यह उनके लिए बेहद कामोत्तेजक था और कई महिलाओं का यह कहना था कि उनके लिए गुदा मैथुन का मतलब था अपने साथी पर भरोसा रखना और यह उन्हें एक बेहतर एहसास देता थाI
दूसरी और कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जिन्हें या तो बेहद कम दर्द हुआ या हुआ ही नहीं- और अगर हुआ तो उन्होंने फ़िर कभी इसकी कोशिश ही नहीं कीI उनके लिए दर्द का आनंद से कोई लेना देना नहीं थाI
क्या आप भी कोशिश करना चाहते हैं?
तो अगर आप और आपके साथी ने अभी-अभी गुदा मैथुन करना शुरू किया है- या शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं- तो इन महिलाओं के अनुभव आपके काम आ सकते हैंI दर्द को कम करने के लिए फोरप्ले, लुब्रीकेंट या थूक का इस्तेमाल किया जा सकता हैI कई औरतों ने यह समझाया कि अगर असुविधा से बचना है तो जितना हो सके उतनी कमोत्तेजकता बड़ाओ I जबकि कुछ का कहना था कि चीज़ें धीरे-धीरे करने से भी फ़र्क़ पड़ता हैI
शुरुआत में गुदा मैथुन में दर्द होना सामान्य है लेकिन समय के साथ यह कम होता चला जाता है, ऐसा कहना था उन औरतों का जो नियमित रूप से उसे कर रही थीI ज़रूरी है कि आप अपने साथी के साथ पूरी तरह सहज रहे और एक दूसरे के साथ बात करते रहें जिससे आपको पता चले कि कौनसी मुद्राएं आप दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ हैंI
किसी भी तरह के सेक्स की तरह गुदा मैथुन का भी नियम एक यह ही है कि इसे करने के लिए किसी पर भी दबाव ना तो डालें और ना ही किसी के दबाव में आकर इसे करेंI इस बारे में और जानने के लिए पढ़े "गुदा मैथुन: क्या करें और क्या ना करें"
स्त्रोत: अ मिक्स्ड मेथड्स एक्सप्लोरेशन ऑफ़ वीमेन’स एक्सपीरियंस ऑफ़ एनल इंटरकोर्स: मीनिंग्स रिलेटेड टु पैन एंड प्लैज़र, स्टलहॉफर एंड एजोकोविक (2012)