Love Matters India

क्या मुझे अपने से ज़्यादा उम्र की महिला के साथ सेक्स करना चाहिए?

Submitted by Auntyji on गुरु, 01/17/2013 - 04:15 बजे
मैं 22 साल का हूँ और अब तक मेरी सेक्स पार्टनर्स मेरी उम्र की या मुझसे कम उम्र की ही रही हैं। मुझे अपने से बड़ी महिलाओं की कोई ख़ास ख्वाहिश तो नहीं है लेकिन मेरे दोस्त कहते हैं की यह वाकई आनंदपूर्वक एहसास होगा और मुझे कुछ नया सीखने को भी मिलेगा। आपकी इस बारे में क्या राय है? संजय, बंगलौर

आंटी जी कहती हैं...संजय पुत्तर, उम्मीद करती हूँ बंगलौर में सब चंगा है। बेटा अपने से बड़ी महिला से सम्बन्ध बनाना या आकर्षित हनी में कुछ भी गलत नहीं है। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता अगर दोनों खुश हैं। लेकिन असल मामला यहाँ कुछ और है।

देख संजय, जहाँ तक मुझे बात समझ आई है ये माजरा तेरे बड़ी उम्र की महिलाओं के आकर्षण का नहीं है। लेकिन क्यूंकि तेरे दोस्त तुझे कह रहे हैं तो तू ये अनुभव करना चाहता है।

सहजता

बेटे, पर्सनली मैं कभी कोई काम इसलिए नहीं करुँगी क्यूंकि मेरे दोस्त कह रहे हैं। अगर तू कहता की तुझे अपने से बड़ी महिलाओं के लिए आकर्षण है तो मैं कहती, 'हाँ हाँ क्यूँ नहीं?"मेरे जीवन का एक ही मंत्र है; हमेशा वो करो जिस से आपको ख़ुशी मिले, और जिस से किसी और का दिल न दुखे।

जहाँ तक मुझे लगता है तुझे बड़ी महिलाओं में ज्यादा रूचि है नहीं। तो फिर ज़बस्दस्ती ऐसा करने की कोई वजह नहीं होनी चाहिए।

एक ढर्रे की सोच

जहाँ तक तेरे दोस्तों का लॉजिक है की बड़ी महिला से सीखने को मिलेगा, मुझे लगता है ये सोच थोड़ी फ़िज़ूल है। 'सविता भाभी' की वेबसाइट के बाद से बहुत से लड़कों का ध्यान अपनी उम्र से अलग महिलाओं की तरफ गया, ऐसा मुझे पता है। मैं मानती हूँ बड़ी महिला अनुभवी हो सकती हैं। लेकिन ये सोच एक ढर्रे की सोच है और इस पर अमल करना बिलकुल ज़रूरी नहीं है।

अकसर अपने से बड़ी महिलाओं से हम 'सेक्स ज्ञान' की उम्मीद करते हैं, की वो सेक्स के रहस्यों की गुरु साबित होंगी। अगर तुझे भी इस सोच में यकीन है तो तुझे भी निराशा ही होगी। साथ ही महिलावादी होने के नाते मैं खुश हूँ की 30 साल की उम्र वाली महिलाओं के लिए अब विकल्प बढ़ने लगे हैं।

ज्ञान

संजय पुत्तर, साफ़ बात ये है की उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता- बल्कि इस बात से पड़ता है की रिश्ते में आप अपने साथी की ज़रूरतों का कितना ख्याल रखते हैं। ज़रूरी बात ये है की आप किसी पर

ज़बरदस्ती खुद को ना थोपें और वो काम नहीं करें जिससे आप सहज नहीं हैं।और जहाँ तक सीखने का सवाल है, हम जीवन भर कुछ न कुछ सीखते ही रहते हैं। यदि आप अपने साथी के साथ खुश हैं, तो उम्र से फर्क नहीं पड़ता।

अगर मुझसे पूछो तो मैं कभी सिर्फ सीखने के एजेंडा के लिए किसी व्यक्ति से शारीरिक रिश्ता बनाने के बारे में कभी नहीं सोचूंगी। मुझे नहीं लगता की ये उपयोगी सिद्ध होगा। क्या समझा मेरे बेटे?

पहचान की रक्षा के लिए, तस्वीर में व्यक्ति एक मॉडल है और नाम बदल दिए गए हैं।

इस सवाल पर आप संजय को क्या सलाह देंगे? हम से शेयर कीजिये। कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!