सिर्फ मजे के लिए वाईग्रा और इस प्रकार की दूसरी दावा लेने से पुरुषों को दवा की अनुपस्तिथि में लिंग उत्तेजन से जुडी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
डॉक्टर की सलाह
जो पुरुष बेहतर लिंग उत्तेजन के लिए viagra जैसी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, वो आगे चलकर उनके ऊपर उल्टा असर कर सकती है। ऐसा, यूनीवरसिटी में 1207 विध्यार्थियों पर किये गए अध्यन में पाया गया।
शोधकर्ताओं ने इन विध्यार्थियों से पूछा की क्या वो बेहतर लिंग उत्तेजन के लिए viagra का इस्तेमाल करते हैं? 72 विध्यार्थियों ने माना की वह बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस प्रकार की दवा का इस्तेमाल करते हैं। उसके बाद इन 72 विध्यार्थियों के सेक्स जीवन के सेक्स जीवन की तुलना करी गयी उन विध्यार्थियों से जो यह दवाइयों का इस्तेमाल नहीं कटे या फिर केवल डॉक्टर की सलाह से ही लेते हैं।
शारीरिक संतुष्टि की कमी
शोधकर्ताओं ने पाया की ज़्यादातर युवक इन दवाओं का प्रयोग अपने सेक्स को ज़्यादा आनंददायक बनाने के लिए कर रहे थे, असल में उन्हें लिंग के उत्तेजन से सम्बंधित समस्या नहीं थी।
लेकिन इसके बावजूद, इन दवाओं का उपयोग ना करने वाले विध्यार्थियों की तुलना में उनका सेक्स जीवन कम संतुष्ट जनक था।
आत्मविश्वास की कमी
तो सिर्फ मज़े के लिए दवा लेने वाले विध्यार्थियों में लिंग उत्तेजन को लेकर आत्मविश्वास की कमी देखी गयी, उनकी तुलना में जो यह दवा नहीं ले रहे थे।
जितना ज़्यादा इस्तेमाल, बिना डॉक्टर की सलाह से किया गया, लिंग के उत्तेजन को लेकर आत्मविश्वास में उतनी ही कमी पाई गयी। इसका कारण यह है की दवा लेने वाले व्यक्ति की सेक्स के अंतराल और लिंग की कठोरता को लेकर उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
और जब आशाओं के मुताबिक परिणाम नहीं मिलते तो आत्मविश्वास को ठेस पहुचती है। पुरुष को ऐसा लगता है की अब वो बिना दवा के लिंग उत्तेजन की अवस्था तक नहीं पहुच पायेगा। और इस आत्मविश्वास की कमी के कारण सचमुच लिंग के उत्तेजित होने में कठिनाई देखी जाती है। डॉक्टर और शोधकर्ताओं के अनुसार ये सारा खेल दिमाग का है।
फोटो: Lusoimages
क्या आप अपना 'सेक्स पर्फोरमेन्स' बढ़ाने के लिए वाईग्रा का इस्तेमाल करेंगे?