"मुझे लगभग भरोसा हो गया था कि मेरी योनि नहीं है", जैस्मीन बताती हैं। सेक्स करने के बारे में सोचकर ही मुझे कुछ अजीब सा लगने लगता था: आखिर कोई चीज़ कैसे मेरे शरीर में बिना चोट पहुंचाए प्रविष्ट कर सकती है? उनके मन के इस विचार ने उन्हें इस बारे में भयभीत कर रखा था लेकिन इसी भय ने उन्हें सच को जानने का कौतुहल भी दिया।
कल रात के मज़ेदार सेक्स के बारे में आप सोचना बंद नहीं कर पा रहे? या शायद आप उस सेक्स की कल्पना कर रहे हो जो आप हमेशा से चाहते हैं, जो आपके दिमाग पर हावी है?
सवाल: जब भी मैं अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ सेक्स करने की शुरुवात करता हूँ तो मेरा लिंग ठीक से तनता नहीं है। और फिर मुझे उसकी योनि के अन्दर वीर्य निकालने में भी परेशानी होती है. क्या यह मेरे ज़्यादा हस्तमैथुन करने के कारण हुआ है? प्रीतम (22 ) डिगबोई
जब से हमारा बच्चा हुआ है, तब से मेरी पत्नी को सेक्स में कोई रूचि नहीं रही। मुझे लगता है जैसे उसका यह ही सोचना है, "अब मैं माँ बन गयी हूँ, अब सेक्स की ज़रूरत नहीं"। मैं क्या करूँ? सचिन, भोपाल