आंटी जी कहती है...मेरे प्यारे प्रीतम, तुझे मैं बता दूँ की तेरी परेशानी काफी आम परेशानी है। तेरे सवाल का आसान सा जवाब है नहीं। और तेरे लिए एक आसान सी सलाह है, हालाँकि शायद तुझे मेरे जवाब से तसल्ली न हो: डोंट वरी
खैर, तू अकेला नहीं नहीं है पुत्तर, जैसा की लव मैटर्स ने पहले भी बताया था: लिंग में तनाव और ओर्गास्म (चरम आनंद) में परेशानी दोनों एक दुसरे से जुडी हुई हैं।
बहुत सारे पुरुष जिन्हें लिंग तनाव में परेशानी होती है, उन्हें अक्सर ओर्गास्म होने में भी परेशानी होती है। और हम अधिकतर शीघ्र वीर्यपात की समस्या पुरुषों से जोडते हैं, रिसर्च का मानना है की बहुत सारी महिलाओं को भी चरम तक पहुचने में परेशानी होती है।
मुझे लगता है तेरी तीन बड़ी परेशानियाँ है: लिंग का तनाव, वीर्यपात और तेरा यह सोचना की कहीं तेरा हस्तमैथुन करना परेशानी वाली बात तो नहीं।
मेरी राय: बढ़िया तरह से लिंग के तनाव के लिए अच्छे से फोरेप्ले (सेक्स के पहले की कामुक क्रिया), अपने ऊपर वीर्यपात ठीक से होने का ज़्यादा दबाव मत डालो, और हाँ हस्तमैथुन को लेकर बेवजह और बेबुनियाद चिंता करना छोड़ दे।
सुरक्षित
तो मैं शुरुवात करती हूँ आखिरी मुद्दे से। हस्तमैथुन से सिर्फ ओर्गास्म हो सकता है, शारीरिक सुख मिल सकता है और संतुष्टि मिल सकती है, बाकि कोई नुकसान नहीं। ओये पुत्तर, हस्तमैथुन से तुझे कोई नुक्सान नहीं होगा। लेकिन हाँ, दिन भर सिर्फ यही करना, मतलब इसके चलते अपनी नार्मल लाइफ जीना छोड़ देना परेशानी वाली बात ज़रूर है।
तुझे बताओ पुत्तर, हस्तमैथुन मेरे जानने वाले कई वीर्यवान पुरुषों का सबसे पसंदिता कार्य है। तो मेरे डार्लिंग पुत्तर जी, तू हस्तमैथुन से तेरी सेक्स लाइफ पर होने वाले असर की चिंता छोड़ दे - ज़्यादा से ज़्यादा यह हो सकता है की हस्तमैथुन करने के बिलकुल बाद सेक्स करने के लिए कुछ घंटे आराम करना पडे।
जूनून का खात्मा
तेरी दूसरी परेशानी है ठीक से लिंग में तनाव ना होना. इसके कई कारण हो सकते हैं - शायद शारीरिक या मानसिक।
लेकिन एक बात तो साफ़ है। जब आप सेक्स करने की शुरुवात करते है, और इस बात की चिंता करने लगते है की के आपका लिंग ठीक से तन जायेगा और क्या आप अच्छे से सेक्स कर पाएंगे या आपका वीर्यपात ठीक से हो पायेगा...बेटा जी, अब किसी के भी ऐसे सोचने से वो सेक्स ठीक से कर ही कहाँ पायेगा...सेक्स के जूनून पर तो मिटटी पड़ गयी ना यह सब सोच कर, और फिर कहाँ से लिंग तनेगा तेरा!
उसको खुश करना
अब, बेटा जी, यह फेमस बात तो तूने सुनी हो होगी - 'जल्दी का काम, शैतान का!' तो पुत्तर मेरे, जल्दबाजी ना कर, वो कहते हैं ना 'टेक इट इज़ी'। धीरे धीरे शुरुवात कर और सेक्स का मज़ा बढा।
मैं तो कहूँगी की सेक्स मतलब इंटरकोर्स से पहले बहुत कुछ कर - चूमना, एक दुसरे के शरीर को सहलाना और, और भी बहुत कुछ! और लिंग के तनाव की चिंता दिमाग से बिलकुल निकाल दे। प्रीतम पुत्तर, तेरे लिए मेरी ख़ास टिप है की तू यह जानने की कोशिश कर की तेरी साथी को क्या पसंद है, और उसको सबसे मजेदार ओर्गास्म तू कैसे दे सकता है। यह सब करने से तू खुद भी उत्तेजित महसूस करेगा। और बदले में तेरी साथी भी तुझे पूरा यौन सुख देने की कोशिश करेगी। और हाँ उसको भी तो तसल्ली मिलेगी की तेरे लिंग के ठीक से ना तनने का कारण और वीर्यपात न होने का कारण यह नहीं की तुझे वो आकर्षक नहीं लगती, बल्कि यह तेरे दिमाग का ही फितूर है!
अगर तू ठीक से उत्तेजित होगा तो इससे तेरे शीघ्र वीर्यपात की समस्या पर भी फर्क पड़ेगा। लेकिन हाँ यह जान ले की इस बात की कोई गारंटी नहीं है की ऐसा कब तक चलेगा। ज़रूरी यह है की तुम दोनों सेक्स का पूरा मज़ा लो।
उत्सुक
अब वापस आते है हस्तमैथुन पर। यह सच है की ज़्यादा हस्तमैथुन करने से लिंग की संवेदनशीलता में थोड़ी कमी आती है। और यह उन पुरुषों के लिए अच्छा है जिन्हें शीघ्र वीर्यपात की परेशानी है।
और यह सच है की देरी से वीर्यपात का कारण हस्तमैथुन हो सकता है। जो उत्तेजना आपको हस्तमैथुन के दौरान महसूस होती है, वो उससे बहुत अलग होती है जो आप इंटरकोर्स के दौरान महसूस करते हैं। इसमें सेक्स करने का तरीका, दबाव और पकड़ का भी हाथ होता है।
तो पुत्तर जी, हस्तमैथुन नहीं, अपने दिमाग के इस फितूर को भगाओ!
संतुष्ट करने के बहुत सारे तरीके
ओये पुत्तर, ऐसा कोई कानून थोड़ी ना है, जो यह कहता हो की चाहे आप पुरुष हो या महिला, इंटरकोर्स से दौरान ही ओर्गास्म होना चाहिए। सेक्स करने के बहुत सारे तरीके हैं, और तेरा साथी तुझे बहुत सारे तरीको से संतुष्ट कर सकता है - हाथों से, मुह से, स्तन से, योनि से। ओये दिखा उसे तेरी कला का जादू...दिखा दे की तू उसे बहुत कुछ दे सकता है। और हाँ उसको बता की उसकी ख़ुशी तेरे लिए बहुत ज़रूरी है।
चल अब रिलैक्स कर और चिल्ल मार! अपने हाथ का इस्तेमाल कर और अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश कर दे। तो जी, धीरे और आराम से चलने वाले ही लम्बी रेस में आगे निकल जाते हैं!
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
अपने प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुडे सवालों पर आपको अगर आंटी जी की राय चाहिए, तो हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!