Can you really be addicted to sex
Mohammed Rehan

क्या आपको वाकई सेक्स की लत लग सकती है?

द्वारा Sarah Moses अप्रैल 2, 01:38 बजे
कल रात के मज़ेदार सेक्स के बारे में आप सोचना बंद नहीं कर पा रहे? या शायद आप उस सेक्स की कल्पना कर रहे हो जो आप हमेशा से चाहते हैं, जो आपके दिमाग पर हावी है?

दोनों में से चाहे कोई भी स्तिथि हो, बात यह है की सेक्स के बारे में सोचना बिलकुल नार्मल और  प्राकृतिक है!

लेकिन कुछ लोगों के लिए, सेक्स के बारे में कल्पना करना और सेक्स करना, कई बार हाथ से बहार निकल जाने जैसा होता है - और यह शायद लत बन सकती है। जब सेक्स किसी की ज़िन्दगी पर पूरी तरह से हावी हो जाये, और वो बिलकुल लाचार महसूस करें और छह कर भी सेक्स से अपना दिमाग बिलकुल ना हटा पायें, तो उनको 'हाइपरसेक्सुअल डिसऑर्डर' है - यानी सेक्स की लत!

और शायद सेक्स की लत को कोई बहुत संजीदा तरीके से ना ले, तो उसके नतीजे भी शायद वही हो सकते हैं - सेक्स के बारे में लगातार ख्याल आना आपको भारी पड़ सकता है - आपकी नौकरी आ सकती है, रिश्ते बिखर सकते हैं, और शायद यौन संचारित रोग भी हो सकता है।

आपे से बाहर

लेकिन मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ कैसे फर्क करते हैं उन लोगों में जिन्हें सेक्स बहुत ज़्यादा पसंद है, और जिन्हें शायद सेक्स की लत है? एक सेक्स की लत वाले इंसान को शायद किसी और चीज़ के बारे में सोचने के लिए समय ही ना हो - शायद 6 महीने तक वो लगातार सेक्स के बारे में ही सोचकर समय बिताये, सेक्स की प्लानिंग करने में और या सेक्स ही करने में।

सेक्स की लत वाले लोग अक्सर सेक्स सिर्फ इसलिए भी करना चाहते हैं की वो अपने बारे में बेहतर महसूस कर सके। उदाहरण के तौर पर - अगर वो मायूस हैं, या बोर हो रहए है या बहुत स्ट्रेस में हैं तो वो सेक्स करते हैं। कई बार उनकी हरकते मानसिक या शारीरिक नुकसान पंहुचा सकती है - खुद को भी और दूसरों को भी। उनके सेक्स सम्बंधित सोच और हरकतें किसी और वजह से नहीं बढती, और ना ही किसी तरह के ड्रग्स के नशे से।

स्वाभाविक है, इन सभी चीज़ों से उनकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी पर बहुत असर पड़ता है, उन्हें यह महसूस होना चाहिए की उन्हें सेक्स लत की परेशानी है और उनको मदद की ज़रूरत है। तो अगर आप आने सेक्स सोच को लेकर निश्चिन्त है, तो चिंता मत करिए, आपको सेक्स की लत नहीं है!

और यह भी, की अगर आपका सेक्स के बारे में सोचना की आप अपने धर्म या संस्कृति को लेकर आत्मग्लानी महसूस करते हैं, तो यह अलग ही बात है। और आप सेक्स लत के वर्णन से बाहर हैं।

मानसिक रोग

सेक्स की लत के लक्षणों को एक अमेरिका में करी गयी रिसर्च में जांचा गया, जिसमे वैज्ञानिकों ने यह जानने की कोशिश करी थी की यह मानसिक रोग है या नहीं। उन्होंने 207 मरीजों का इंटरव्यू लिया जिन्होंने मानसिक रोग का हल करने वाले क्लिनिक की मदद ली थी अपने इस आपे से बाहर सेक्स की लत को छुड़ाने के लिए, या फिर ड्रग की लत, या डिप्रेशन से मदद के लिए।

करीब 90 प्रतिशत लोग जो की यह मदद ले रहे थे, उनके हाव-भाव और तौर-तरीके वही तो जो वैज्ञानिकों ने सेक्स की अत जांचने के लिए इस्तेमाल किये थे। इसका मतलब यह हुआ की यह लक्षण किसी परेशानी की तरफ इशारा तो ज़रूर करते हैं। और हालाँकि, सेक्स की लत को एक बीमारी की श्रेणी में अभी तक नहीं रखा गया है, इस रिसर्च के परिणाम काफी मददगार साबित होंगे इस सेक्स की लत को समझने में।

फोटो: Exotic Julie via Compfight cc / mohammad rehan / lovematters.info

सेक्स की लत पर अन्य लेख
 
सेक्स पर अधिक जानकारी

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>