सिर्फ मजे के लिए वाईग्रा का प्रयोग लिंग के उत्तेजन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के वाईग्रा ('सेक्स पर्फोरमेन्स' के लिए अंग्रेजी दवा) लेने वाले लोगों को ऐसा करना भारी पड़ सकता है।
मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं और वो मुझे बेहद सुंदर लगती है लेकिन मैं जब उसे शारीरिक रूप से उत्तेजित करने की कोशिश करता हूं तो वो प्रतिक्रिया ही नहीं दिखाती।
सुहागरात या शादी के पहले दिनों में सेक्स को लेकर तनाव काफी आम है। पुरुषों को बिस्तर में 'अच्छा प्रदर्शन' देने का स्ट्रेस होता है जबकि महिलाओं को उस दर्द का डर होता है जो वे पहली बार सेक्स के समय अनुभव कर सकती हैं। यही वजह है की कई नवविवाहित जोड़ों के लिए सुहागरात इतना अच्छा अनुभव नहीं होता है। वे आगे क्या कर सकते हैं? आइए इसके बारे में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से विस्तार से बात करते हैं।