Love Matters India

मेरा बॉयफ्रेंड सेक्स करना चाहता है, मैं नहीं!

Submitted by Auntyji on शुक्र, 11/17/2017 - 03:12 बजे
नमस्ते आंटी जी, मेरा बॉयफ्रेंड शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मेरे पीछे पड़ा हुआ हैI वो इस बात को लेकर बहुत चिड़चिड़ा भी हो जाता है लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी पूरी तरह तैयार नहीं हूँI समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्या करना चाहिएI मीना, 19, जयपुर

आंटी जी कहती हैं.."पुत्तर मुझे पूरी बात बताI चल शुरू से शुरू करते हैंI"

यह किसका अधिकार है

पुत्तर, मुझे यह बता कि तुझे क्यों उसकी बात मान लेनी चाहिए? उसे सेक्स चाहिए पर तुझे नहीं - तो अब क्या करें? किसे किसकी बात माननी चाहिए और क्यों? अब यह मुझे तू ही बताI बेटाजी यह तो सरासर दबाव डालना है, जो बिलकुल अनुचित हैI

मीना बेटे हमें कोई भी कुछ भी ऐसा नहीं करवा सकता जो हम खुद नहीं करना चाहतेI मान लो कि आप शाकाहारी हो तो क्या वो आपका मांस-मच्छी खाने के लिए मना सकता है? नहीं ना? अब मुझे पता है कि तू एक खूबसूरत लड़की है और तेरे बाल भी बेहद खूबसूरत और घने होंगेI क्या उसके कहने पर तू अपने सर के बाल मुंडवा देगी? नहीं ना, तो यही बात सेक्स पर भी लागू होती हैI

तू दूर हो जाएगी

वो तुझे लगातार सेक्स करने को कह रहा है तू बार-बार उसे मना करे जा रही हैI क्या लगता है तुझे कि अब क्या हो सकता है? मैं तुझे बताउंगी कि क्या हो सकता है और तुझे यही बात उस बुद्धू को भी समझानी होगीI

अगर ऐसे ही चलता रहा तो तू सेक्स के लिए तैयार होने की बजाय उसको मना करते-करते थक जाएगी और शायद उससे भावात्मक रूप से भी दूर हो जाएगीI अगर यह बात उसे समझ नहीं आती है तो पुत्तर तुझे भी इस रिश्ते के बारे में दोबारा सोचने की ज़रुरत हैI

सहमति-रज़ामंदी

मैं मानती हूँ कि किसी भी अंतरंग रिश्ते में सेक्स बेहद महत्वपूर्ण हैI लेकिन तभी जब आप दोनों ही इसके लिए बराबर तरीके से तैयार, उत्सुक और रोमांचित होंI दोनों के इस बारे में ख्याल मेल खाते होंI इसको आपसी सहमति कहा जाता हैI अगर तू इस बारे में सोच कर तभी आगे बढ़े जब तू तैयार हो तभी यह कहा जा सकता है कि इसमें तेरी सहमति और रज़ामंदी दोनों है, जो किसी भी प्रकार की यौन अंतरंगता के लिए अनिवार्य हैI

तेरा बॉयफ्रेंड तुझे एक और तर्क दे सकता है - "तेरी सभी दोस्त तो यह कर रही हैं तो तुझे क्या परेशानी है?" क्योंकि हर कोई अलग है! यह बहुत आम है! मीना, मैंने कई लड़कियों से यह सुना है कि उनका बॉयफ्रेंड उनको सेक्स के लिए तंग कर रहा हैI तरीका कुछ भी हो सकता है - प्यार से अनुरोध करना, संकेत देना, ज़बरदस्ती करना या फ़िर प्यार का वास्ता देना कि यह हमारे "प्यार का टेस्ट हैI"

लड़कियां कई बार इसी दबाव के चलते अपने बॉयफ्रेंड की बात मान लेती हैं क्यूंकि वो उसे खोना नहीं चाहतीI कई बार वो इसलिए भी सेक्स के लिए हाँ कर देती हैं क्यूंकि उनके 'आसपास' हर कोई सेक्स कर रहा होता हैI लेकिन पुत्तर ध्यान से सोच, क्या यह वास्तव में सहमति है? क्या यह सच में उनका खुद का निर्णय होगा या वो किसी दबाव के चलते या इस डर की वजह से सेक्स के लिए हाँ कर देती है कि कहीं वो किसी करीबी को खो ना दें?

प्यार का टेस्ट

तू भी अपने बॉयफ्रेंड को एक छोटा सा टेस्ट करने के लिए क्यों नहीं कहती? उससे पूछ कि क्या वो तुझे सच्चा प्यार करता है और तब तक इंतज़ार करने को तैयार है जब तक तू पूरी तरह तैयार नहीं हो जाती? क्या वो सेक्स के बारे में भूल कर पहले तेरा सच्चा दोस्त, साथी और हमसफ़र बन सकता है? इससे तुझे पता चल जाएगा कि वो तूझे सच्चा प्यार करता है या फ़िर उसका प्यार सेक्स का मोहताज हैI

मीना, क्या तू इस रिश्ते को ऐसे याद रखना चाहेगी - जब तूने सच्चे प्यार को पहचाना या फ़िर इस तरह कि तुझे ज़बरदस्ती कुछ ऐसा करना पड़ा जिसके लिए तू तैयार नहीं थीI क्या तू एक ऐसे व्यक्ति के साथ रहना चाहेगी जो तुझे सालों-साल प्यार करें या फ़िर किसी ऐसे के साथ जिसे तू बुरा सपना समझ कर भूलना चाहेगी? मैं तो कहूंगी मीना कि तू इस 'प्यार की परीक्षा' ज़रूर करI क्या पता तुझे पता चल जाए कि तू बेकार अपना समय बर्बाद कर रही थीI

क्या आपका साथी आपको सेक्स के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है? इस पृष्ठ के टिप्पणी अनुभाग में या हमारे फेसबुक पेज जाकर अपने विचार साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर जाएंI