योनिमुख या महिला के शरीर के वो जननांग जो बहार से दिखाई देते हैं, जैसे की की योनि का खुला भाग, योनि होठ, और भगशिश्न (क्लाइटोरिस)I
योनि मुख गुलाबी, गेहुआं, लाल या इसके बीच का कोई रंग हो सकता हैI कुछ महिलाओं के योनि होठ की खुलावट दूसरी महिलाओं की तुलना में अलग हो सकती हैI कम शब्दों में कहा जाये तो हर महिला के जानांग दूसरे से कुछ अलग हो सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हर महिला का चेहरा, बाल, त्वचा और शरीर का आकार दूसरी महिला से अलग होता हैI
एक छोटी बच्ची की तरह
लेकिन बावजूद इसके, मीडिया और पोर्न वीडियो में लगभग सब महिलाओं की योनि एक जैसी ही प्रतीत होती है- किसी छोटी बच्ची के गुप्तांगों जैसेI इन दिनों मानो योनि के गोल,कोमल, चिकने और समतल दिखने की होड़ सी हैI और ऐसा दिखने के लिए बहुत बार फोटोशॉप से अदलाव करने की ज़रूरत पड़ सकती है, क्यूंकि प्राकर्तिक रूप से हर योनि इतनी दोषहीन दिखे, ऐसा संभव नहींI
और इस मान्यता के चलते महिलाओं को गलत भाव आ सकते हैं- जैसे की उन्हें ये सोच कर हीं महसूस हो सकता है की उनकी योनि उतनी आकर्षक नहीं दिखती जितनी पोर्न फिल्मों में दिखने वाली महिलाओं की प्रतीत होती हैI अपने जननांगों के अनाकर्षक होने की हीं भावना असामान्य नहीं है, एक ऑस्ट्रेलियाई रिसर्च इस बात की पुष्टि करती हैI
खतरनाक शल्य चिकित्सा
यही तथ्य इस चिंताजनक विषय का आधार है कि मेक्सिको से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दुनिया भर में महिला जनांगों की प्रसाधन शल्य चिकित्सा में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैI जैसे योनि की खुलाव में बदलाव या फिर क्लाइटोरिस के ऊपर की त्वचा कि प्लास्टिक सर्जरीI
शायद कुछ महिलाओं को लगता होगा की इस चिकित्सा के ज़रिये योनि को नया रूप देकर वो जवान दिख सकती हैं और उनका सेक्स जीवन भी बेहतर हो सकता है, लेकिन असल में इस बात की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हैI और चिंता की बात ये है की यह नुकसानदेह हो सकती हैI
अपने जनांगों के आकर्षक लगने या ना लगने की असमंजस होना असामान्य नहीं हैI लेकिन यदि मन में कोई संदेह हो तो लेबिया लाइब्रेरी की ओर रुख करिये, जो ऑस्ट्रेलिया की विमेंस हेल्थ विक्टोरिया की वेबसाइट हैI
ऑस्ट्रेलियाई और मेक्सिकन रिसर्च के तथ्य पीडीएफ फॉर्म में 2013 WAS कांग्रेस की साइट पर देखे जा सकते हैंI