आंटी जी कहती हैं ... 'चेरियन पुत्तर, यह सवाल मुझसे बहुत सारे लोग पूछते हैं तो आज मैं उन सभी के सवालो का जवाब एक साथ दे देती हूँ!
सबको लिख लो
एक काम करते हैं - आज हम हस्तमैथुन से होने वाले उन सभी संभावित साइड इफेक्ट्स को लिख लेते हैंI वैसे मैं एक बात पक्के तौर पर कह सकती हूँI वो यह की यह पूरी सूची नहीं होगी क्योंकि जब भी हमें लगता है कि अब यह सूची पूरी हो गयी है, तभी कुछ नए मिथक सामने आ जाते हैं - अंधापन से लेकर त्वचा और घुटने की समस्याओं तकI इन मिथकों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, बालों का झड़ना, सुनने में दिक्कत और शुक्राणुओं का ख़त्म होना भी शामिल है। वैसे और भी हैं जैसे - लिंग का टेढ़ा या छोटा हो जाना, सेक्स इच्छा में कमी, सेक्स इच्छा बहुत ज़्यादा होना, नपुंसकता, शीघ्र पतन वगैरह वगैरहI मुझे नहीं लगता कि सारे तथाकथित दुष्प्रभाव एक सूची में आ भी सकते हैंI यह सूची तो कथित दुष्प्रभावों का एक अंश भी नहीं है।
यह प्राकृतिक और सामान्य है
चेरियन पुत्तर, मैं दावे के साथ कह सकती हूँ कि हस्तमैथुन से ऐसा कुछ भी नहीं होता, और यह बात पुरुषों और महिलाओं दोनों पर लागू होती हैI यह यौन इच्छा को पूरा करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका हैI लोग इसे वर्षों से कर रहे हैं - एक रिश्ते में रहते हुए भीI वास्तव में, आपके साथी के शरीर को बेहतर जानने के लिए पारस्परिक हस्तमैथुन की सिफारिश की जाती है।
भर और अपराधबोध का सहारा
असल में बेटा जी, हम सभी के जीवन में एक समय ऐसा होता है जब हम सेक्स को अपराध की तरह देखते हैंI हमें लगता है कि सेक्स खराब है और यौन सुख के बारे में सोचना भयानक है। तो जब आप ऐसा आनंद लेने के लिए कुछ करते हैं तो आपको बहुत बुरा लगता है और आप खुद ही कल्पना करने लगते हैं कि सभी प्रकार की 'बुरी' चीजें आप के साथ होने वाली हैंI इस भय और अपराधबोध की भावना की वजह से ही यह सारे मिथक आज भी प्रचलित हैंI लेकिन शरीर की अपनी कुछ इच्छाएं होती हैं - यह भी खुशी और संतुष्टि चाहता है - और ऐसा करना बिलकुल गलत नहीं है!
सबसे बड़ा सवाल
तो चेरियन पुत्तर, तू मस्त हो जा और इन बेकार की बातों में अपना समय ना बर्बाद करI तुझे पता है कि मैं इस सवाल का छह साल से हमारी वेबसाइट लव मैटर्स पर और उससे भी कई साल पहले से लोगों को दे रही हूँ! इसलिए यदि इनमें से कोई भी सत्य है, तो देश में कम से कम आधे पुरुष ऐसे होते (आधे इसलिए क्यूंकि एक मिथक यह भी है कि लडकियां हस्तमैथुन नहीं करती) जो अंधे, नपुंसक, मानसिक रूप से अस्थिर होते, जिन्हे त्वचा की समस्याएं होती, अजीब तरह से चलते, शायद उनका छोटा और टेड़ा शिश्न होता और उनकी सेक्स में कोई रूचि नहीं होती! अब बोलो! आई ना हंसी? इन मिथकों को ऐसे ही हँसते हँसते कचरे में फेंक दे पुत्तरI
क्या आपके पास हस्तमैथुन पर कोई सवाल है? हमारे फेसबुक पेज पर जाकर या नीचे टिप्पणी कर आप उसे पूछ सकते हैं या फ़िर आप हमारे चर्चा मंच का भी हिस्सा बन सकते हैंI