कई पुरुष अपने शिष्न के आकार को लेकर चिंतित रहते हैं और हमेशा शिष्न की लंबाई और चौड़ाई की बातें करते हैं। लेकिन उसके रूप-रंग का क्या? औरतों के लिए एक खूबसूरत शिष्न कैसा होता है?
स्विस वैज्ञानिकों को एक पेचीदे सवाल ने परेशान किया हुआ था। वो जानना चाहते थे कि अगर जन्म के समय हुए किसी नुक्स को ठीक करने के लिए शिष्न की शल्य चिकित्सा हुई हो तो भी क्या वो शिष्न औरतों को सामान्य लगता है? लेकिन इसी अध्ययन के दौरान एक और सवाल ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया, कि 'क्या है एक सुंदर शिष्न'?
आकर या रूप-रंग?
तो उन्होंने 16 से 45 साल की उम्र की 100 औरतों को शिश्नों की तस्वीरें दिखाई जो बड़ी ही नज़ाकत से हर कोण(angle) से खींची गयी थीI फ़िर उनसे आकलन करने को कहा गया कि उनके मुताबिक़ एक शिष्न को सुन्दर या आकर्षक बनाने के लिए सबसे ज़्यादा क्या महत्त्वपूर्ण हैI कुछ ने इसके जवाब तसवीरें देखने से पहले और कुछ ने बाद में दिएI क्या बड़ा है तो बेहतर है? या फ़िर शिष्न का अगला सिरा (मुंड), अण्डकोष, जघन केश (pubic hair) जैसी चीज़ें उसे सेक्सी बनाती है?
शिष्न की लम्बाई को लेकर सभी औरतें एकमत थी कि लम्बाई का शिष्न कि सुंदरता से कोई लेना-देना नहीं हैI असल में लम्बाई को तो सबसे कम महत्त्वपूर्ण माना गया जबकि आधी औरतों ने चौड़ाई को 8 गुणों में तीसरे पायदान पर रखा थाI
मज़े कि बात यह है कि यह पाया गया जिन औरतों ने तसवीरें देखने से पहले वोट दिए उन्होंने लम्बाई को सबसे ज़्यादा महत्त्व दिया लेकिन जिन महिलाओं ने तस्वीरों में विविध प्रकार के शिष्न देखे, उसके बाद उनके लिए आकार उतना महत्त्वपूर्ण नहीं रह गया थाI
तो फ़िर सबसे महत्त्वपूर्ण क्या था? "जनरल कॉस्मेटिक अपीयरेंस"I यह पूर्णतया स्पष्ट नहीं है कि उन इससे क्या मतलब था लेकिन उनके लिए जघन केश भी अत्यंत आवश्यक थेI इन दोनों के अलावा एक और बात जो महिलाओं के लिए महत्त्वपूर्ण थी वो थी शिष्न की चमड़ीI
लम्बाई के अलावा और बातें जो महिलाओं को आकर्षक नहीं लगी वो थी शिष्न का मुंड और अण्डकोषI
सम्पूर्ण पैकेज
देखा जाये तो पुरषों के शिष्न भी उनके चेहरों की तरह होते हैंI कोई भी दो शिष्न एक जैसे नहीं होते और ऐसी कई बातें हैं जो एक शिश्न को एक महिला के लिए ज़्यादा या कम आकर्षक बनाती हैI साफ़ त्वचा और बाल बनाने की शैली से फ़र्क ज़रूर पड़ता है लेकिन सम्पूर्ण प्रभाव के लिए और भी कई बातें महत्त्वपूर्ण हैंI और हाँ, अगर आप जान सके कि वो आपको देख कर खुश हैं तो फ़िर क्या बात है!
तो अगर आप हमेशा अपने शिष्न के आकार को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि बात सिर्फ लम्बाई या चौड़ाई कि नहीं है, और भी चीज़ें हैं जो आपके साथी के लिए महत्त्वपूर्ण हैं और जिनसे आप अपने साथी को खुश रख सकते हैंI
स्त्रोत: क्या है एक सुन्दर शिश्न? हाउ वोमेन रेट द पेनाइल अपीयरेंस ऑफ़ में विद सर्जिकली करेक्टेड ह्य्पोसपडियास, नोर्मा कैठरीना रुप्पन-ग्रीफ, डेनियल एम. वेबर, मार्कस ए. लांदोलत
अगर शिष्न से सम्बंधित कोई परेशानी है तो आप अपने सवाल हमारे जस्ट पूछो फोरम में पूछ सकते हैंI
तब तक शिष्न सम्बंधित मिथ्या तोड़ने के लिए यह वीडियो देखें...