यह असुविधाजनक है
मेरे लिए किसी भी डॉक्टर से अपने यौन रोगों के बारे में बात करना बहुत कठिन हैI मैं नियमित रूप से बाकी बीमारियों और परेशानियों के लिए डॉक्टर से विचार-विमर्श कर लेता हूँ लेकिन तब नहीं जब वो दिक्कतें व्यक्तिगत होंI
अपनी इस आदत का मुझे एक बहुत बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ाI पिछले साल मेरी पार्टनर को उसकी श्रोणि के आसपास खाज हो गयी थीI कुछ ही दिनों बाद वो मुझे भी हो गयी जिस पर मैंने ध्यान देना उचित नहीं समझाI लेकिन उसके कुछ ही दिनों के बाद मेरे शिश्न के पास छाले पड़ गए थे जो असहनीय थेI
मेरी पहचान के एक व्यक्ति की दवाईयों की दूकान थी जिससे मैंने अपनी परेशानी बताई और कहा कि ऐसा मेरे दोस्त के साथ हुआ हैI मुझे फफूद संक्रमण हुआ था जो एक हफ्ते में जाकर ठीक हुआI सच तो यह है कि मैंने डॉक्टर से ज़्यादा एक दवाई के विक्रेता पर भरोसा किया क्यूंकि मेरे लिए उससे बात करना आसान थाI
-राजेश परमार* (25), सेल्स एग्जीक्यूटिव
रूचि कम होना
फ़ोन के शोरूम में रोज़ 12 घंटे काम करने के बाद ना तो मेरे अंदर शक्ति बचती है और ना ही मेरा अपनी बीवी के साथ सेक्स करने का मन करता हैI मुझे तो याद भी नहीं कि आख़री बार हमारे बीच यौन सम्बन्ध कब स्थापित हुए थेI
मैंने इस बारे में किसी डॉ से बात नहीं की है क्यूंकि मुझे नहीं लगता इसका कोई इलाज हैI मेरे ख्याल से थकान की वजह से सेक्स में तो रूचि कम होगी ही, इसमें एक बेचारा डॉक्टर क्या कर लेगाI क्या कोई डॉक्टर मुझे मेरी पत्नी के साथ सेक्स करने के लिए प्रेरित कर सकता है?
-हितेश निसार*(28), मोबाइल शोरूम सेल्समेन
शर्मिंदगी
शादी के बाद सेक्स के दौरान मेरा प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक थाI शुरुआत में मुझे लगा की यह कोई इतनी ज़रूरी बात नहीं है लेकिन धीरे धीरे मुझे एहसास हुआ की इसकी वजह से मेरा और पत्नी का रिश्ता खराब हो रहा हैI
मैं डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहता थाI मैं कुछ ऐसे लोगो को जानता हूँ जिन्होंने अपनी इस तरह की परेशानी अपने दोस्तों को बताई और फिर उनका बहुत मज़ाक उड़ाI मुझे लगा कि किसी ने मुझे क्लिनिक में देख लिया तो मेरे साथ भी वही होगाI लेकिन जब मेरी बीवी ने मुझे धमकी ही दे डाली तो मेरे पास क्लिनिक जाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचाI
-अखिलेश अवस्थी*(32), रियल एस्टेट एजेंट
आकलन का डर
महिलाओं कि तुलना में पुरुषो को अपने यौन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओ के लिए डॉक्टर के पास जाने ज़्यादा परेशानी होती हैI मेरी बीवी को किसी भी स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पास जाने में कोई दिक्कत नहीं होती जबकि पुरुषों के लिए यह करना मुश्किल है फिर चाहे वो डॉक्टर एक पुरुष ही क्यों ना होI
शायद इसकी वजह यह है कि हमें लगता है कि हमारा आकलन किया जा रहा है, कम से कम मैं तो यही सोचता हूँI अब मैं किसी को क्यों बताऊँ कि मेरे और मेरी बीवी के बीच में क्या चल रहा है? इतनी निजी बातें किसी और को बताना जैसे किसी तीसरे को अपने बैडरूम में बुलानाI
-आर्यन शिवदेकर* (25), स्टॉक ब्रोकर
जागरूकता की कमी
मुझे अपने शिश्न को ज़्यादा देर तक खड़ा रखने में परेशानी होती थीI दो साल तक तो मुझे पता ही नहीं था कि इसके लिए किसके पास जाऊं या किस तरह के डॉक्टर इसका इलाज करने में सक्षम होंगेI
पता चलने के बाद भी उपचार के लिए उसके पास जाना आसान नहीं था, कम से कम पहली बार तो बिलकुल नहीं थाI अगर किसी ने मुझे पहचान लिया तो? या मेरे जानकारों को इसके बारे में पता चल गया तो?
-श्याम साहू*(29), डिजिटल मीडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल
*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नामों को बदल दिया गया है