...क्यूंकि हमारे दिमाग में ये बात बैठी हुई है कि ये अस्वच्छ हैI
यदि केवल चिकित्सीय नज़रिये से देखा जाये तो माहवारी के दौरान सेक्स करना बिलकुल सामान्य हैI बल्कि दोनों पार्टनर्स के लिए इसके कुछ फायदे भी हैंI पेश है इसी विषय में पांच मुख्य तथ्य...
- माहवारी के दौरान सेक्स का कोई नुकसान नहीं है ये एक आम मान्यता है कि माहवारी के दौरान होने वाला रक्तस्त्राव गन्दा होता है और इसके लिंग के संपर्क में आने से लिंग को नुकसान हो सकता हैI ये बिलकुल निराधार और बकवास हैI असल में यह रक्त सामान्य रक्त और बेकार कोशिकाओं का मिश्रण होता है गर्भाशय में हर महीने गर्भ धारण करने कि तैयारी में काम आता हैI इस रक्त का लिंग के संपर्क में आना कोई नुक्सान नहीं पहुंचा सकताI दरअसल माहवारी का रक्त तो सेक्स के दौरान प्राकर्तिक लुब्रीकेंट का काम करता हैIएक और गलत धारणा ये है कि माहवारी के दौरान सेक्स करने पर लिंग गर्भाशय को चोट पहुंचा सकता हैई हालाँकि ये सच है कि रक्तस्त्राव गर्भाशय के एक छिद्र के ज़रिये होता है लेकिन यह छिद्र इतना छोटा होता है लिंग का इसमें प्रवेश असंभव हैI माहवारी के दौरान सेक्स करने का महिला के गर्भाशय या किसी और अंग के लिए कोई नुकसान नहीं हैI
- माहवारी से महिलाओं कि सेक्स इच्छा में बढ़ोतरी होती है बहुत सी महिलाएं माहवारी के दिनों में सामान्य से ज़्यादा कामोत्तेजना महसूस करती हैं और इसके पीछे अलग अलग लोगों कि अलग राय हैI 'द हार्मोन क्योर' नामक पुस्तक कि लेखिका डॉ सारा गोतफ्राइड का कहना है कि माहवारी शुरू होने से ठीक पहले महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन कि कमी होती है और आनेवाले दिनों में ये मात्र बढ़ने लगती हैI बढ़ते एस्ट्रोजन के साथ टेस्टोस्टेरोन हार्मोन भी बढ़ने लगता है और इसी के फलस्वरूप शायद कामोतेजना भी बढ़ जाती हैI महिला जननांग में बढ़ा हुआ रक्त प्रवाह और लुब्रिकेशन भी बढ़ी हुई सेक्स इच्छा का करणं हो सकता हैI इस दौरान गर्भ ठहरने का खतरा भी कम होता है और शायद इसी लिए महिलाएं दबाव महसूस नहीं करती और सेक्स का भरपूर लुत्फ़ उठा सकती हैंI
- गर्भ ठहर भी सकता है गर्भ ठहरने कि सम्भावना कम तो होती है, लेकिन इस सम्भावना से बिलकुल नाकारा नहीं जा सकताI हालाँकि इस दौरान असुरक्षित सेक्स करना भी चिंता का कारण नहीं ही, लेकिन फिर भी अनचाहे गर्भ से बचाव ज़रूरी है, क्यूंकि पुरुष का शुक्राणु महिला के शरीर में कई दिन तक जीवित रह सकने में संभव होता हैI
- माहवारी के दर्जन सेक्स दर्द से रहत की वजह माहवारी के दौरान ओर्गास्म, माहवारी के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा दिला सकता हैI कुछ वैज्ञानिकों का मानना है सेक्स माहवारी के दर्द से निजात दिला सकता हैंIमाहवारी के दौरान सेक्स करने पर माहवारी जल्दी ख़त्म होने की भी सम्भावना रहती हैI और इसकी वजह ये हैं सेक्स के चलते माहवारी के रक्त स्त्राव में वृद्धि होती हैI
- माहवारी के दौरान सेक्स करने की खिलाफत महिलाएं ज़्यादा करती हैं' मेंस हेल्थ' मैगज़ीन द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार ज़्यादातर मौकों पर माहवारी के दौरान सेक्स करने का विरोध महिलाएं ज़्यादा करती हैंI सर्वे के दौरान पूछे गए युवकों में से 75 प्रतिशत पुरुषों को माहवारी के दौरान सेक्स करने में कोई आपत्ति नहीं थी, जिसमे से 54 प्रतिशत पुरुष सेक्स केवल अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ ही करना चाहते थेI
क्या आप माहवारी के दौरान सेक्स के बारे में और जानकारी देना चाहते हैं? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।